Akshay Kumar ने Flop फ़िल्में देने पर दिया चौंकाने वाला बयान, बोले - मैं मरा नहीं हूं
अक्षय कुमार की फ़िल्में इनदिनों लगातार फ्ल़ॉफ हो रही है।एक्टर की हर दूसरी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट रही है।जल्द ही एक्टर खेल खेल में नाम की फ़िल्म लेकर आने वाले हैं। वहीं फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय से उनकी फ्लॉफ फ़िल्मों के बारे में पूछा गया।जिसके जवाब में एक्टर ने क्या कुछ कहा चलिए बताते हैं आपको।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का करियर इन दिनों कुछ ख़ास नहीं चल रहा है। बीते कुछ सालो से एक्टर की फ़िल्में लगातार फ़्लॉप साबित हो रही हैं। भले ही उनकी कुछ फ़िल्में Critics को पसंद आईं हो। लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये फ़िल्में कमाई करने में सफल नहीं हो पा रही हैं। एक्टर एक साल में कई फ़िल्में लेकर आते हैं। लेकिन बीते कुछ सालो से एक्टर बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।वहीं अब अक्षय कुमार ने लगातार फ़्लॉप हो रहीं फ़िल्मों पर चुप्पी तोड़ी है।अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी फ़्लॉप के बारे में बात की।एक्टर ने सीधा सीधा कह दिया है की वो अभी मरे नहीं हैं और हमेशा मेहनत करते रहेंगे।
फ़्लॉप फ़िल्में देने पर क्या बोले अक्षय कुमार ?
बता दें कि जल्द ही अक्षय कुमार की फ़िल्म खेल खेल में रिलीज़ होने वाली है। एक्टर अपनी इस फ़िल्मों को लेकर जमकर बिजी चल रहे हैं। हाल ही में फ़िल्म खेल खेल में के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार से उनकी लगातार फ़्लॉप हो रही फ़िल्मों के बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने अपने ही अंदाज से इसका जवाब दिया।अक्षय कुमार ने कहा की - मैं बस यही कहना चाहता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। मैं ज्यादा सोच-विचार नहीं करता हूं। मैं आपको बता दूं कि मेरी 5 फिल्में नहीं फ्लॉप हुई तो मुझे तमाम मैसेज आते हैं, जैसे- सॉरी यार, लेकिन फिक्र मत कर। सब ठीक हो जाएगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर ये क्या है। मैं मरा नहीं हूं। कंडोलेंस टाइप वाले मैसेज आते हैं। एक जर्नलिस्ट ने मेरे बारे में लिख दिया कि चिंता मत कर, तू वापसी करेगा। मैं उसको फोन कर रहा कि भाई तू ये क्यों लिख रहा है। मै गया कहां हूं, इधर ही हूं, काम करता रहूंगा। हमेशा काम करता रहूंगा। चाहे लोग कभी क्यों ना कहें
अक्षय कुमार ने आगे कहा की - 'सुबह उठना है, कसरत करनी है, काम पर जाना है, वापस आना है। जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं। किसी से कुछ मांगा नहीं है कभी। मैं अपने मरते दम तक काम करता रहूंगा। तब तक करता रहूंगा जब तक कोई मुझे शूट करके गिरा नहीं देता है। बस इतनी बात मुझे कहनी है।'
बता दें कि इस साल की शुरुआत में ईद के मौक़े पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉर्फ की फ़िल्म बड़े मीयां छोटे मीयां रिलीज़ हुई थी। 350 करोड़ के बजट बनी इस फ़िल्म से लोगों को काफ़ी उम्मीदें थी।फ़िल्म में अक्षय और टाइगर की जोड़ी पहली बार देखने को मिली थी, उम्मीद की जा रही थी। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और बुरी तरह से फ़्लॉप हो गई। वहीं कुछ दिनों पहले अक्षय की फ़िल्म सरफिरा रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था।हालांकि ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई और फ़्लॉप हो गई।
बता दें कि कोरोना काल के बाद से ही अक्षय कुमार के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। साल 2022 में रिलीज़ हुई उनकी सारी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में नाकामयाब रही हैं। बच्चन पांडे, राम सेतू, सम्राट पृथ्वीराज, और रक्षा बंधन जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं।वहीं साल 2023 में OH My God 2 के अलावा एक्टर की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं।फिलहाल अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं जो की थियेटर्स में रिलीज होने वाली हैं।खेल खेल में के अलावा एक्टर जल्द ही फिर से धमाकेदार कॉमेडी फिल्में लेकर आ रहे हैं।जिनमे हेरा फेरी 3, वेलकम टू जंगल, हाउसफुल 5,Sky Force,और Jolly LLB 3 जैसी फिल्में शामिल हैं।
बात करें अक्षय की फ़िल्म खेल खेल में की तो इस फ़िल्म में अक्षय के साथ साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फ़रदीन खान और Amy Virk अहम रोल में नज़र आए हैं। कॉमेडी से भरपूर ये फ़िल्म 15 अगस्त को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी।वैसे जिस तरह से अक्षय कुमार ने फ़िल्में फ्लॉफ होने पर अपना बयान दिया है। उसपर आपका क्या कहना है।हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ।