Advertisement

Flop फ़िल्में दे रहे Akshay Kumar को लगा एक और बड़ा झटका, इस Actor ने छोड़ा पीछे !

अक्षय कुमार की फ़िल्म स्क़ाई फ़ोर्स रिलीज़ होने वाली है, हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था । जिसे दर्शकों की तरफ़ से काफी अच्छा रिस्पों मिला था। लेकिन ट्रेलर पर व्यूज के मामले में अक्षय की स्काई फ़ोर्स को फ़िल्म बैडऐस रवि कुमार के ट्रेलर ने मात दे दी है।बता दें कि स्काई फ़ोर्स जहां 24 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।
Flop फ़िल्में दे रहे Akshay Kumar को लगा एक और बड़ा झटका, इस Actor ने छोड़ा पीछे !
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के सितारे बीते कई दिनों से गर्दिश में चल रहे हैं। एक तरफ़ जहां अक्षय कुमार की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ़्लॉप साबित हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ़ एक्टर की फ़िल्में मात भी खा रही हैं। दरअसल जल्द ही अक्षय कुमार की फ़िल्म स्क़ाई फ़ोर्स रिलीज़ होने वाली है, हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था । जिसे दर्शकों की तरफ़ से काफी अच्छा रिस्पों मिला था। लेकिन ट्रेलर पर व्यूज के मामले में अक्षय की स्काई फ़ोर्स को फ़िल्म बैडऐस रवि कुमार के ट्रेलर ने मात दे दी है।

बता दें कि स्काई फ़ोर्स जहां 24 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। वहीं इसी दिन ब़ॉलीवुड एक्टर सिंगर हिमेश रेशमिया की बैडऐस रवि कुमार 7 फ़रवरी को थियेटर्स पर दस्तक देने वाली है। स्काई फ़ोर्स और बैडऐस रवि कुमार दोनों ही फ़िल्मों के ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज़ हुए थे। लेकिन ट्रेलर पर व्यूज के मामले में हिमेश रेशमिया की फ़िल्म ने कमाल कर दिया है । वो अक्षय कुमार की फ़िल्म से काफ़ी ज़्यादा आगे निकल गई है।
दरअसल अक्षय कुमार की फ़िल्म स्काई फ़ोर्स के ट्रेलर को अब तक सिर्फ़ 31 million views मिले हैं। जबकि हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार के ट्रेलर पर अब तक 52 million views आ गए हैं। कहना गलत नहीं होगा की हिमेश रेशमिया से अक्षय कुमार बुरी तरह से हार गए हैं। 

बता दें कि स्काई फोर्स देशभक्ति से ओत प्रोत करने वाली फ़िल्म है। अक्षय कुमार की ये फ़िल्म भारतीय एयर फ़ोर्स की ताक़त को दिखाता है। इस फ़िल्म में पाकिस्तान पर भारत के पहले हमले और अब तक के सबसे घातक हवाई हमले की झलक देखने को मिली है। फ़िल्म में  अक्षय कुमार पाकिस्तानी सेना के परखच्चे उड़ाते नज़र आएँगे।फ़िल्म की स्टारकास्ट !स्काई फ़ोर्स में अक्षय कुमार एक फ़ौजी के रोल में बेहद ही दमदार लग रहे हैं। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अपोज़िट निमरत कौर अहम रोल में नज़र आएँगी। इससे पहले दोनों साथ में Airlift में नज़र आए थे, दोनों की जोड़ी को काफ़ी पसंद किया गया था । 


वहीं इस फ़िल्म के ज़रिए वीर पहाड़िया भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं, इस फ़िल्म में वीर के अपोज़िट सारा अली खान नज़र आएँगी । इस फ़िल्म के ट्रेलर में सारा बेहद ही सिपंल अंदाज में नज़र आई हैं। इस दिन रिलीज़ होगी स्काई फ़ोर्स ! स्काई फ़ोर्स को  संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। वहीं दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है। देश भक्ति के रंग में रंगी ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

बात करें बैडएस रवि कुमार की तो इस फ़िल्म में हिमेश के साथ प्रभू देवा, Jonny Lever और सनी लियोनी अहम रोल में नजर आएँगे। एक्शन, क़ॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फ़िल्म को Keith Gomes ने डायरेक्ट किया है। ये फ़िल्म इस  7 फरवरी को रिलीज होगी । 
Advertisement
Advertisement