Advertisement

Ranbir Kapoor के 42वे B’day को Alia Bhatt ने ऐसे बनाया खास, दीवाने हो गए सब !

आलिया भट्ट ने Hubby रणबीर कपूर के जन्मदीन पर बेहद ही खूबसुरत पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने पति के लिए इतना प्यारा पोस्ट किया है।जिसे देख फैंस का भी दिल बन गया है।आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फ़ोटोज़ शेयर की हैं। लेकिन इस बार भी सारी लाइमलाइट उनकी बेटी राहा ही लूटकर ले गई है। दरअसल आलिया बेहद ही प्यारी फ़ैमिली फ़ोटोज़ शेयर की हैं। जिसमें रणबीर और आलिया के साथ उनकी बेटी राहा भी साथ दिख रही है।
Ranbir Kapoor के 42वे B’day को Alia Bhatt ने ऐसे बनाया खास, दीवाने हो गए सब !
रणबीर कपूर आज यानि 28 सितंबर को 42 साल के हो गए हैं।एक्टर को जन्मदिन के मौक़े पर हर तरफ़ से बधाईयां मिल रही हैं।लेकिन हर कोई इंतज़ार कर रहा था की आख़िर एक्टर की Better Half आलिया भट्ट को इस अंदाज में जन्मदिन की बधाईयां देंगी।बता दें कि आलिया भट्ट ने Hubby रणबीर कपूर के जन्मदीन पर बेहद ही खूबसुरत पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने पति के लिए इतना प्यारा पोस्ट किया है।जिसे देख फैंस का भी दिल बन गया है।आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फ़ोटोज़ शेयर की हैं। लेकिन इस बार भी सारी लाइमलाइट उनकी बेटी राहा ही लूटकर ले गई है। दरअसल आलिया बेहद ही प्यारी फ़ैमिली फ़ोटोज़ शेयर की हैं। जिसमें रणबीर और आलिया के साथ उनकी बेटी राहा भी साथ दिख रही है।

आलिया ने इस अंदाज में किया रणबीर को विश ! 

दरअसल आलिया ने जो पहली फ़ोटो शेयर की है, उसी पर सबकी निगाहें टिकी रह गईं।इस फ़ोटो में आलिया और रणबीर को एक पेड़ को गले लगाते हुए देखा जा सकता है और राहा भी अपने मॉम डैड की तरह पेड़ को अपने सीने से चिपकाए खड़ी हैं और पीछे कैमरे की तरफ़ देख रही है।इस फ़ोटो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं।दूसरी फ़ोटो में रणबीर ने राहा को गोद में ले रखा है।जिसमें बेटी का चेहरा भी दिख रहा है। इस फ़ोटो पर तो फैंस का दिल ही आ गया है।वहीं तीसरी फ़ोटो में आलिया रणबीर की गोद में बैठी हैं और चौथी फ़ोटो में रणबीर और राहा अस्तबल में नज़र आ रहे हैं।जहां राहा अपने पापा का हाथ पकड़े नज़र आ रही है।वहीं एक फ़ोटो में Balloon दिख रहा है।जिसपर हैप्पी bday रणबीर लिखा हुआ है।आलिया ने इन फ़ोटोज़ को पोस्ट करते हुए रणबीर को विश करते हुए लिखा -  'हैप्पी बर्थडे बेबी' कहकर बधाई दी। 'कभी-कभी आपको बस एक बड़े हग की जरूरत होती है.. और आप हमारी जिंदगी को ऐसा ही महसूस कराते हैं।' 

कब शुरु हुई रणबीर - आलिया की लव स्टोरी ?

बता दें कि आलिया ने जिस अंदाज में पति रणबीर कपूर को विश किया है। उसपर आलिया की माँ सोनी राजदान से लेकर नीतू कपूर ने खूब प्यार लुटाया है। रणबीर की बहन Riddhima ने भी भाई  को जन्मदीन की बधाई दी है। वहीं अर्जन कपूर ने भी आलिया के पोस्ट पर कमेंट किया है।वहीं बॉलीवुड की कई हस्तियों ने आलिया के पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है।बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया को  साल 2018 में आई फ़िल्म Brahmastra की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ था। कुछ सालो तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड के इस प्यारे से कपल ने साल अप्रेल 2022 में शादी की थी।वहीं इसी साल नवंबर में आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिन था।पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया ने बेटी राहा का चेहरा दुनिया को दिखाया था, राहा बेहद ही क्यूट हैं।

रणबीर की Up Coming फिल्में ! 

बात करें रणबीर और आलिया के वर्क फ़्रंट की तो पिछले साल एक्टर की फ़िल्म एनिमल रिलीज़ हुई थी। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थीं। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 900 करोड़ की कमाई की थी। फ़िल्म में रणबीर कपूर बेहद ही ख़तरनाक रोल में नजर आए थे। फ़िल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल भी बेहद ही ख़तरनाक अंदाज में नज़र आए थे।फ़िल्म में इनके अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में नजर आए थे।कुछ लोगों ने रणबीर की इस फ़िल्म का विरोध भी किया था।हालाँकि उसके बाद भी ये फ़िल्म रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस करने में कामयाब हुई थी।

अब रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में नज़र आने वाले हैं। एक्टर ने इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फ़िल्म में वो भगवान राम के किरदार में नज़र आएँगे।उनका लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसमें वो काफ़ी अच्छे लग रहे हैं। बताया जा रहा है की एक्टर ने इस फ़िल्म के लिए मीट और शराब से भी दूरी बना ली है। रणबीर कपूर के अलावा इस फ़िल्म में सई पल्लवी माता सीता के किरदार में नज़र आएंगी। वहीं साउथ एक्टर यश रावण और सनी देओल भगवान हनुमान के रोल में नज़र आएँगे।

आलिया Up Coming फिल्में ! 
वहीं बात करें आलिया की तो जल्द ही उनकी फ़िल्म जिगरा रिलीज़ होने वाली हैं ,जिसमें उनके साथ वेदांग रैना नज़र आएँगे..फ़िल्म जिगरा के अलावा भी आलिया भट्ट के पास कई सारी फ़िल्में हैं। वो कई फ़िल्मों को लेकर बिजी हैं।आलिया भट्ट जल्द ही शिव रवैल के डायरेक्शन में बन रही फ़िल्म अल्फा में नज़र आएँगी।इस एक्शन फ़िल्म में मे आलिया के साथ ‘मुंज्या’ फेम एक्ट्रेस  शारवरी वाघ भी नजर आएंगी। अल्फा ‘वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स’ की पहली महिला-आधारित जासूसी थ्रिलर है। इस फ़िल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।इस फ़िल्म के अलावा आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फ़िल्म Love & War में रणबीर कपूर और विक्की कोशल के साथ नजर आएंगी।इतना ही नहीं आलिया फरहान अख्तर की फिल्म जीले रहा  में भी कान करने वाली हैं।इस फिल्म में वो प्रिंयका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी।
Advertisement
Advertisement