Advertisement

“आलिया भट्ट की मां”…Elvish Yadav ने उड़ाया Ankita Lokhande का मजाक, लोगों ने सिखा दिया सबक !

दरअसल सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों साथ में नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो एल्विश यादव के पॉडकास्ट का है। इस दौरान एल्विश यादव अंकिता लोखंडे के सामने आलिया भट्ट का जिक्र कर कुछ ऐसा बोल देते हैं। जिसकी वजह से एल्विश यादव को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
“आलिया भट्ट की मां”…Elvish Yadav ने उड़ाया Ankita Lokhande का मजाक, लोगों ने सिखा दिया सबक !
बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 के विनर एल्विश यादव किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने ही रहते हैं। एल्विश यादव का नाम विवादों से भी अक्सर जुड़ ही जाता है। कभी स्नेक वेनम केस की वजह से वो बुरी तरह से फँस जाते हैं। तो कभी वो लड़ाई झगड़े की वजह से विवादों में फँस जाते हैं। इन दिनों एल्विश यादव जहां जहां जाते हैं controversy उनके पीछे पीछे आ जाती है। 

बुरे फंसे एल्विश यादव !

एल्विश यादव अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं।वो आए दिन किसी ना किसी को रोस्ट करने की वजह से भी खबरों में बने रहते हैं।अब एल्विश यादव ने टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का मजाक उड़ाया है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि एल्विश यादव ने अंकिता लोखंडे की ऐज का मजाक बनाया है। 

दरअसल सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों साथ में नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो एल्विश यादव के पॉडकास्ट का है। इस दौरान एल्विश यादव अंकिता लोखंडे के सामने आलिया भट्ट का जिक्र कर कुछ ऐसा बोल देते हैं। जिसकी वजह से एल्विश यादव को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 

एल्विश ने उड़ाया अंकिता की उम्र का मजाक ! 

दरअसल अपने पॉडकास्ट में एल्विश यादव ने अंकिता से उनकी उम्र पर सवाल किया था ।एल्विश यादव ने अंकिता से पूछा था - विकिपीडिया आपकी उम्र 40 साल बताता है तो आलिया भट्ट के साथ मूवी करोगे? मां का रोल करोगे।

एल्विश के इस सवाल पर अंकिता लोखंडे भी चुप नहीं रहीं उन्होंने जवाब देते हुए कहा था - ‘क्यों 40 साल की महिला कहीं से भी बूढ़ी हो जाती है क्या? मैं आपको बड़ी लगती हूं.' अंकिता यहीं शांत नहीं होतीं. वो आगे बोलती हैं, 'मैं पहले ही पवित्र रिश्ता में बहुत बच्चों की मां का रोल प्ले कर चुकी हूं.' विक्की जैन भी इस पर कहते हैं, 'इन्होंने अपनी 18 साल की उम्र में मां का रोल किया था.' फिर एल्विश ने दोबारा पूछते हैं, 'क्या आप आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी?' तो अंकिता ने कहा- नहीं, मैं आलिया भट्ट की मां नहीं लगती हूं. बिल्कुल भी नहीं.' अंकिता के इस जवाब पर एल्विश हंसने लगते हैं और बोलते हैं, 'देखा... मना कर दिया.' 

एल्विश यादव पर भड़के लोग ! 

अब एल्विश यादव का ये मज़ाक लोगों को पसंद नहीं आया है। जिस तरह से एल्विश ने अंकिता की ऐज का मजाक उड़ाया है वो लोगों को रास नहीं आया है। लोगों ने एल्विश यादव को जमकर लताड़ा है। एक यूजर ने लिखा - Elvish aap looser ka role karoge? Aap bhut bade looser ho.

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - Iss gawar ko koi btaye....alia herself is 32 and playing roles much younger like in udta punjab. Both Ankita and alia look beautiful and fit in their age, can't say the same about this fool !! Also shame on you Vicky for laughing on such crass humour at the expense of your wife.

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Kyu jate hain log is gawar ke show me...whatever ankita looks so pretty. Definitely doesn't look like 40

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Isse koi dada ka bhi role na karvae. But yes pan wala chapri wale role ke chances hai

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Ye gawar muh hi kyu kholta hain

तो देखा आपने अंकिता लोखंडे का मजाक उड़ाना एल्विश यादव को कितना भारी पड़ गया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव ट्रोलर्स के निशाने पर आए हो। इससे पहले भी वो कई बार दूसरों का मजाक बनाने के  चक्कर में ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा चुके हैं। 

एल्विश यादव वर्क फ़्रंट !
बता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 की वजह से चर्चा में आए थे । ओटीटी के सीज़न 2 में एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी । हालांकि शो में उनका गेम लोगों को काफी पसंद आया था ।इतना ही नहीं तगड़ी fan Following के चलते भी एल्विश यादव को भर भरकर वोट मिली थी ।लिहाजा उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम की । आए दिन वो अपने पॉडकास्ट तो कभी किसी रियलएटी शोज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते ही रहते हैं। 

अंकिता लोखंडे वर्क फ़्रंट !
वहीं बात करें अंकिता और उनके पति विक्की जैन की तो दोनों बिग बॉस सीजन 17 में साथ दिखाई दिए थे। इस शो के दौरान दोनों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली थी । हालांकि कई बार दोनों एक दूसरे का सोपर्ट भी करते दिखाई दिए थे । उम्मीद जताई गई थी की अंकिता बिग बॉस सीज़न 17 की ट्रॉफी अपने नाम ज़रूर करेंगी ।लेकिन ये सीज़न मुन्नवर फारूकी ने जीत था ।

अंकिता लोखंडे ने सीरियल पवित्र रिश्ता के ज़रिए घर घर में पहचान बनाई थी ।उन्होंने कई रियलिटी शोज़ में भी काम किया था।टीवी शोज़ में काम करने के साथ साथ एक्ट्रेस फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने कंगना की फिल्म Manikarnika the queen of jhansi में काम किया था । इस फिल्म में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया था । इसके अलावा एक्ट्रेस बागी 3, और swatantra veer savarkar जैसी फिल्मों में भी काम कर लोगों का दिल जीता है। 
Advertisement
Advertisement