Advertisement

कोलकाता डॉक्टर कांड पर ऐसा बयान देकर बुरी फँस गईं Alia, लोगों ने जमकर लताड़ा !

महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता ने सभी को हिला कर रख दिया है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स का ग़ुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है। बड़ी बड़ी हस्तियाँ इस मामले को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रही हैं और इस मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की माँग कर रहे हैं।वहीं इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ग़ुस्सा भी फूट पड़ा है। इस मामले को लेकर आलिया भट्ट ने भी अपनी नाराज़गी जाहिर की है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग आलिया भट्ट को ट्रोल कर रहे हैं।
कोलकाता डॉक्टर कांड पर ऐसा बयान देकर बुरी फँस गईं Alia, लोगों ने जमकर लताड़ा !
कोलाकता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले ने हर किसी को सन कर दिया है ।महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता ने सभी को हिला कर रख दिया है। आम लोगों  से लेकर बॉलीवुड स्टार्स का ग़ुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है। बड़ी बड़ी हस्तियाँ इस मामले को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रही हैं और इस मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की माँग कर रहे हैं।वहीं इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ग़ुस्सा भी फूट पड़ा है। इस मामले को लेकर आलिया भट्ट ने भी अपनी नाराज़गी जाहिर की है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग आलिया भट्ट को ट्रोल कर रहे हैं।आख़िर क्यों लोगों का ग़ुस्सा आलिया पर निकल रहा है। ये बताने से पहले आपको उनका पोस्ट दिखाते हैं जिसमे वो कोलकाता डॉक्टर मामले पर ग़ुस्सा ज़ाहिर करती दिखी हैं।

आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा की -“एक और बलात्कार। यह एहसास होने का एक और दिन कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। भारत में निर्भया ट्रैजेडी को हुए दस साल हो गए, लेकिन अभी भी कुछ नहीं बदला। 30 फीसदी डॉक्टर और 80 फीसदी नर्सिंग स्टाफ औरतें हैं। 2022 से अब तक 4 फीसदी औरतों के प्रति होने वाले क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। जिसमें से 20 फीसदी वो हैं जिसमें रेप और दुष्कर्म शामिल हैं। 2022 से हर रोज 90 रेप भारत में रिपोर्ट होते हैं।”

आलिया ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा की -  ”महिलाओं के रूप में हम सभी को कैसा महसूस करना चाहिए? यह बातें दिमाग में लेकर हमें कैसे काम पर जाना चाहिए और रोजमर्रा का जीवन जीना चाहिए। इस भयावह घटना ने हमें याद दिलाया है कि महिलाएं अपनी सुरक्षा का भार खुद उठा रही हैं।”

अब जिस तरह से आलिया भट्ट ने इस मामले पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।उसपर लोगों ने सवाल उठा दिए हैं। दरअसल पिछले साल आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर ने एनिमल नाम की फ़िल्म में काम किया था। इस फ़िल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ की कमाई की हो। लेकिन फ़िल्म में जिस तरह से महिलाओं के साथ बर्ताव किया गया। वो एक बड़े तबके को रास नहीं आया था। लोगों ने इस फ़िल्म को महिला विरोधी बताया था।फ़िल्म में कई चीजें ऐसी दिखाई थी जो महिलाओं के लिए अपमानजनक थी।अब  जब आलिया ने कोलकाता मामले पर रिएक्ट तो लोगों को ग़ुस्सा आ गया।एक यूज़र ने लिखा की - अपनी आवाज़ उठाने के लिए धन्यवाद लेकिन शायद इसकी शुरुआत आपके अपने घर से ही हो? हो सकता है कि अगली बार जब आपका साथी स्त्री-द्वेषी निर्देशक के साथ काम करने का फैसला करे, जहां मर्दाना पुरुष चरित्र को अपनी पत्नी का अपमान करना होगा और दुर्व्यवहार करना होगा और इसका कोई परिणाम नहीं होगा, तो उसे मना कर दें! लोग एनिमल जैसी फिल्में देखते हैं और सोचते हैं कि यह ठीक है!

वहीं एक दूसूरे यूज़र ने लिखा की - मैं वास्तव में आपकी प्रशंसा करता हूं आलिया, लेकिन कृपया रणबीर को सुझाव दें कि वो एनिमल जैसी फिल्में न करें। बदलाव की शुरुआत घर से होती है. ये उस तरह की फिल्में हैं जो पुरुषों को महिलाओं के साथ डिस्पोजेबल वस्तुओं की तरह व्यवहार करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं, यानी जिस भी तरीके से वे सही समझें। और हमारे देश में आमतौर पर फिल्मों का सबसे ज्यादा असर होता है।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - कृपया एनिमल जैसी फिल्मों का प्रचार न करें। ये उद्देश्य को पूरी तरह से विफल कर देता है। आप और आपके पति बेहतर जानते हैं। यह हमेशा प्रसिद्धि और पैसे के बारे में नहीं है।

वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Are Alia ke respect valo Alia kuch nhi janti ye sab uska manager post karta hai

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - बदलाव की शुरुआत घर से होती है. रणबीर से कहें कि वह एनिमल जैसी फिल्में न करें।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - एकजुटता के लिए धन्यवाद, लेकिन क्या आपने ऐसी फिल्म का प्रचार नहीं किया जो हिंसा को उचित ठहराती हो क्योंकि आपके पति ने ऐसा किया था। क्या आपके पति और आप हिंसा को बढ़ावा देने के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं? अब जबकि आपका एक बच्चा है, इस पर विचार करना नितांत आवश्यक है। अपने आप से पूछें कि आपकी भूमिका क्या रही है

तो देखा  आपने लोग किस कदर आलिया भट्ट और उनके पति को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि फ़िल्म एनिमल पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।इस फ़िल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था।फ़िल्म को महिला विरोधी बताते हुए कई लोगों ने इसका बहिष्कार किया था।वैसे जहां कुछ लोग आलिया को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आलिया को उनके इस पोस्ट के लिए तारीफ़ भी कर रहे हैं। इस गंभीर मुद्दे पर आवाज़ उठाने के लिए कई लोगों ने आलिया नेक दिल इंसान बताया है।

बताते चलें की आलिया भट्ट के अलावा करीना कपूर खान, कृति सेनॉन, कंगना रनौत और आयुष्मान समेत कई स्टार्स ने इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर है। हर कोई सब दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग कर रहा है।वैसे जिस तरह से आलिया भट्ट को ट्रोल किया जा रहा है। उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताए 
Advertisement
Advertisement