Pushpa 2 की रिलीज़ से पहले बुरे फंसे Allu Arjun, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश !
हाल ही में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने अपने फैन बेस को 'आर्मी' कहकर संबोधित किया था, जिसे लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। गौड़ ने एक्टर के खिलाफ हैदराबाद के जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने फैन बेस के लिए 'आर्मी' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।
अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, 5 दिसंबर को ये फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है, लेकिन रिलीज़ से पहले ही अल्लू अर्जुन की ये फ़िल्म विवादों में फँस गई है। दरअसल बात कुछ ऐसी है की पुष्पा 2 की रिलीज से पहले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।
हाल ही में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने अपने फैन बेस को 'आर्मी' कहकर संबोधित किया था, जिसे लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। गौड़ ने एक्टर के खिलाफ हैदराबाद के जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने फैन बेस के लिए 'आर्मी' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।
ग्रीन पीस एनवायरनमेंट एंड वाटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास ने एक वीडियो में कहा, "हमने टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उनसे अनुरोध किया है कि वे अपने फैन बेस के लिए ‘आर्मी’ शब्द का इस्तेमाल न करें।आर्मी एक सम्मानजनक पोस्ट है, वे हमारे देश की रक्षा करते हैं, इसलिए आप अपने प्रशंसकों को यह नहीं कह सकते। इसकी बजाय वो दूसरे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।"
बता दें कि पुष्पा 2 को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की ये फ़िल्म देशभर में 200 करोड़ का आँकड़ा पार कर सकती है। वहीं दूनिया भर में पुष्पा 2, 300 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर सकती है । पुष्पा 2 का भौकाल देखकर लग रहा है की ये फ़िल्म रिलीज़ के पहले दिन ही इतिहास रच देगी। बता दें कि पुष्पा 2 को हिंदी के साथ साथ तमिल , तेलुगु कन्नड़ औ मलयालम भाषा में भी रिलीज़ होगी।
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म रिलीज़ के लिहाज़ से भी सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है । बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका बीते कई दिनों से अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, हाल ही में अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने मुबई पुष्पा 2 के Song Launch इवेट में हिस्सा लिया था, इस दौरान अल्लू अर्जुन ने बताया था की पुष्पा 2 को 12500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा । एक्टर ने इस दौरान ये भी बताया था की इस बार पुष्पा नैशनल नहीं इंटरनैशनल है। बता दें कि पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है,जिसे दुनियाभर में 1200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है, ऐसा कारनामा अभी तक कोई भी बॉलीवुड और साउथ की फिल्म नहीं कर पाई है ।
बता दें कि इस फ़िल्म अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना ,फहाद फासिल अहम रोल में नज़र आएँगे। इसके अलावा फ़िल्म में Sri leela का आइटम नंबर भी होगा।पुष्पा 2 को लेकर गजब का क्रेज़ बना हुआ है। पुष्पा 2 एक पैन इंडिया फ़िल्म है, जोकि रिलीज़ के बाद भी काफ़ी चर्चा में रहने वाली है। फ़िल्म के पहले पार्ट ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी, जबकि दुनिया भर में फ़िल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया था।फ़िल्म ने ये आँकड़ा तब पार किया था। जब देशभर में कोविड की तीसरी वेब चल रही थी।
कुछ दिनों पहले ऐसा दावा किया गया था की पुष्पा के दूसरे पार्ट ने रिलीज़ से पहले ही 1000 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फ़िल्म को लेकर जिस तरह का क्रेज़ देखने को मिल रहा है,उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की पुष्पा द रुल बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।। देश के साथ साथ विदेशों में भी ये फ़िल्म एडवांस बुकिंग में कमाल कर रही है। खैर देखने वाली बात तो अब .ये होगी की 5 दिसंबर को पुष्पा 2 क्या कमाल करती है, वैसे आप इस फ़िल्म को देखने के लिए कितने exicted हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ