चुनावों के बीच Kangana Ranaut ने दिया ऐसा भयंकर बयान, PM Modi भी सुनते रह जाएंगे
कंगना रनौत इन दिनों ज़ोरों शोरों से प्रचार में जुटी हैं। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट अपना उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी से मिली जिम्मेदारी को कंगना को बखुबी ढंग से निभा रही हैं।वो मंडी में घर घर जाकर प्रचार कर रही हैं, जगह - जगह प्रचार कर रही हैं।कंगना की मेहनत देखकर तो ऐसा ही लगा रहा है की वो मंडी से जीतकर ही रहेंगी।कंगना को भी उम्मीद है की मंडी की जनता अपनी बेटी को ही जीताएगी।
कंगना रनौत इन दिनों ज़ोरों शोरों से प्रचार में जुटी हैं। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट अपना उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी से मिली जिम्मेदारी को कंगना को बखुबी ढंग से निभा रही हैं।वो मंडी में घर घर जाकर प्रचार कर रही हैं, जगह - जगह प्रचार कर रही हैं।कंगना की मेहनत देखकर तो ऐसा ही लगा रहा है की वो मंडी से जीतकर ही रहेंगी।कंगना को भी उम्मीद है की मंडी की जनता अपनी बेटी को ही जीताएगी।
चुनाव के बीच कंगना जमकर इंटरव्यू भी दे रही हैं। हाल ही में एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में कंगना ने लोकसभा चुनाव से लेकर राजनीति समेत फ़िल्मी करियर पर बात की…कंगना रनौत ने इस दौरान अपने फ़िल्मी करीयर को भी लेकर बड़ा बयान दे दिया है।दरअसल कंगना का कहना है की अगर वो चुनाव जीत गईं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी।कंगना ने इस बयान ने खलबली मचा दी है।इतना ही नहीं कंगना ने फ़िल्मों की दुनिया को झूठी बता दिया है।इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया की वो राजनीति और फ़िल्मों को कैसे मैनेज कर पाएँगी।इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा की - "मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं. अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी. आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी.अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी. मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी. मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ. आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. मेरी निजी महत्वाकांक्षाओं की वजह से लोग सफर कर रहे हैं यह तो अच्छा नहीं है. मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी. "
कंगना ने आगे कहा की - "मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें है आपको उसके साथ जस्टिस करना चाहिए.फिल्मों की एक झूठी सी दुनिया है. वो अलग वातावरण बनाया जाता है. एक बबल बनाया जाता है लोगों को आकर्षित करने के लिए. लेकिन राजनीति एक वास्तविकता है. लोगों के साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है, मैं नई हूं पब्लिक सर्विस में, बहुत कुछ सीखना है."
तो देखा आपने कंगना की बातों से तो ऐसा ही लग रहा है की अगर वो चुनाव जीती और जनता ने उनपर विश्वास जताया तो वो धीरे घीरे बॉलीवुड को छोड़कर अपना पूरा फ़ोकस राजनीति पर लगा देंगी।कंगना के इस बयान से आप भी हैरान फ़िलहाल कंगना की कुछ फ़िल्मों की शूटिंग पेंडिग हैं। जिन्हें अभी उन्हें पूरा करना है।हालाँकि कुछ दिनों पहले कंगना ने कहा था की अगर जतना ने उन्हें नहीं स्वीकारा तो वो राहुल गांधी की तरह राजनीति में ज़बरदस्ती नहीं टिकी रहेंगी।बता दें कि हाल ही में एक event के दौरान कंगना ने कहा है - फिल्म इंडस्ट्री में चल जाता है। जैसे-तैसे मैनेज हो जाता है। वो छोटा सा बबल है। ये लोकतंत्र है, यहां सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अगर लोगों ने उनके काम को पसंद किया, वह कर पाईं तो रुकेंगी। अगर लोगों ने एनकरेज नहीं किया तो छोड़कर चली जाएंगी, राहुल गांधी की तरह जबरदस्ती टिकी नहीं रहेंगी।
बता दें कि कंगना रनौत इनदिनों अपने बयानों की वजह से भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। अपनी रैलियों में कंगना ने ऐसे ऐसे बयान दे रही हैं।जिसकी वजह से उनका मज़ाक़ भी उड़ रहा है। हाल ही में कंगना ने खुद की तुलना अमिताभ बच्चन से कर दी थी।और कहा था की अमिताभ के बाद उन्हें ही सबसे ज़्यादा प्यार और सम्मान मिला है। कंगना अपने इस बयान की वजह से काफ़ी ट्रोल हुई थी। हालाँकि कंगना अभी भी अपने बयान पर टिकी हुई हैं। कंगना का कहना है की अमिताभ के बाद अगर वो नहीं तो क्या खान्स और कपूर हैं।इसके अलावा हाल ही में कंगना ने विपक्ष पर तंज कसते तेजस्वी यादव का नाम लेने की जगह तेजस्वी सूर्य का नाम ले डाला था।जिसकी वजह से भी वो लोगों के निशाने पर आ गई थी।बात करें कंगना के वर्क फ्रंट की तो 14 जून को उनकी फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ होने वाली है। जिसमें वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी।कंगना ने इस फ़िल्म में काम करने के साथ साथ इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।इस फ़िल्म के अलावा भी कंगना के पास कई सारी फ़िल्में हैं। जिनकी उन्हें शूटिंग पूरी करनी हैं। चुनाव ख़त्म होते ही कंगना सीता नाम की फ़िल्म की शूटिंग पूरी करेगी। इसके बाद वो आर माध्वन और विजय सेतू पति के साथ भी अपनी फ़िल्मों की शूटिंग पूरी करेंगी।वैसे देखने वाली बात तो अब ये होगी की अगर कंगना चुनाव जीतती हैं तो वो बॉलीवुड को छोड़ती हैं या नहीं।वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएँ।