लोकसभा चुनाव के बीच Aamir Khan ने ऐसा क्या कह दिया, PM Modi भी हो जाएंगे हैरान
देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, दो चरणों के मतदान हो गए हैं। अभी पांच चरणों के मतदान और बचे हैं, जो की 7 मई से लेकर 1 जून तक होने वाले हैं। इसी बीच आमिर खान का एक बयान सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। दरअसल आमिर खान ने हाथ जोड़ने पर ऐसा बयान दिया है। जिसकी वजह से वो चर्चाओं में आ गए हैं। बता दें कि हाल ही में आमिर खान, कपिल शर्मा के शो The great Indian kapil Show में पहुंचे थे…ये पहली बार है ,जब आमिर खान कपिल के शो में पहुंचे हैं। आमिर खान ने इस दौरान खूब मस्ती की और खुद से जुड़ी कई बातें भी बताई।
देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, दो चरणों के मतदान हो गए हैं। अभी पांच चरणों के मतदान और बचे हैं, जो की 7 मई से लेकर 1 जून तक होने वाले हैं। इसी बीच आमिर खान का एक बयान सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। दरअसल आमिर खान ने हाथ जोड़ने पर ऐसा बयान दिया है। जिसकी वजह से वो चर्चाओं में आ गए हैं। बता दें कि हाल ही में आमिर खान, कपिल शर्मा के शो the great kapil Show में पहुंचे थे। ये पहली बार है ,जब आमिर खान कपिल के शो में पहुंचे हैं। आमिर खान ने इस दौरान खूब मस्ती की और खुद से जुड़ी कई बातें भी बताईं।
लेकिन इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया की हाथों जोड़ने की क्या ताक़त होती है। आमिर खान ने कपिल के शो पर खुलासा किया की उन्हें कैसे पता चला की हाथ जोड़ने का क्या महत्व होता है और कैसे हाथ जोड़ने के बारे में सीखा। आमिर खान ने कपिल के सामने इसके बारे में बात करते हुए बताया की - एक कहानी है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. पंजाब में मैंने 'रंग दे बसंती' की शूटिंग की थी, और मुझे वहां बहुत अच्छा लगा. पंजाब के लोग बहुत मोहब्बती होते हैं. जब हम 'दंगल' की शूटिंग के लिए गए तो हम एक छोटे से गांव में शूटिंग कर रहे थे. हम लोग करीबन दो-ढाई महीने उसी घर में, उसी लोकेशन में शूटिंग कर रहे थे. कपिल जी, आप यकीन नहीं करेंगे. मैं सुबह छह बजे पहुंचता था, कभी पांच बजे पहुंचता था. सात बजे की शिफ्ट होती थी. सुबह-सुबह पांच बजे मैं पंजाब के गांव में घुस रहा हूं. मेरी गाड़ी एंटर हो रही है. और उस गांव के हर घर के बाहर, उस घर के लोग मेरा स्वागत करने के लिए खड़े होते थे. वो ढाई महीने वो लोग (हाथ जोड़कर) सत श्री अकाल कहते थे. हर सुबह वो लोग मेरा स्वागत करते. मुझे डिस्टर्ब भी नहीं करते थे, गाड़ी भी नहीं रोकते थे. हाथ जोड़कर मेरा स्वागत करते थे. छह बजे मेरा पैकअप होता था. तब हर आदमी अपने घर के बाहर होता था, और मैं जब जाता था तो वो मुझे 'गुड नाइट' बोलते थे. ये ढाई महीने हुआ. मैं मुसलमान परिवार का हूं. तो मेरी आदत नहीं है हाथ जोड़ने की. मेरी आदत है हाथ ऊपर करने की, सिर झुकाने की. जब मैं पंजाब गया तो ढाई महीने के बाद हाथ जोड़ने की ताकत समझी.
अब आमिर खान के इस खुलासे के बाद वो चर्चाओं में आ गए हैं। आमिर खान ने पंजाब के लोगों का उधारण का देखकर ये बताने की कोशिश की हाथ जोड़कर नमस्कार या उसका स्वगात करना कितना बड़ा भाव है। इनदिनों आमिर खान हिंदू धर्म और सनातनी कल्चर को काफ़ी फ़ॉलो कर रहे हैं। उसकी काफ़ी चर्चा भी करते नज़र आ रहे हैं। पिछले साल जहां एक्टर अपने ऑफिस में पूजा हवन करते दिखाई दिए थे। तो वहीं पिछले साल वो बीजेपी नेता Ashish shelar के गणपति उत्सव में शामिल हुए थे। आमिर जिस तरह से हिंदू धर्म और उसकी संस्कृति को फ़ॉलो कर रहे हैं। उससे साफ लग रहा है की अब बॉलीवुड वाले सनातन की ताकत का लोहा मानने लगे हैं। आमिर की ये बातें सुनकर यकीनन पीएम मोदी भी जरूर खुश होंगे।
वैसे आमिर खान इनदिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं। पिछले साल एक्टर ने पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात को लेकर उनकी तारीफ़ की थी। आमिर खान ने कहा था - - PM मोदी इस कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों के साथ कनेक्ट होते हैं और उनकी समस्याओं पर बात करते हैं, देश के लीडर होने के नाते उनका काम काबिल-ए -तारीफ है।PM मोदी ने दिखाया कि कम्युनिकेशन से लोगों को रास्ता कैसे दिखाया जा सकता है। वो लोगों को बताते हैं कि आपका नजरिया क्या है। फ्यूचर में लोगों का सपोर्ट कैसे हासिल करना है। मन की बात में ऐसे ही महत्वपूर्ण चीजों पर बात होती है। ये प्रधानमंत्री का बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम है।'
बताते चलें की कुछ दिनों पहले आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे वो मोदी सरकार की आलोचना करते करते नज़र आए थे और कांग्रेस को वोट करने की अपील करते दिखे थे। हांलाकि बाद में आमिर खान की टीम ने खुलासा किया था की वायरल हो रही वीडियो फेंक है। एक्टर ने किसी पार्टी को लेकर कोई बयान दिया है। आमिर खान ने इस फेक वीडियो के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज कराई थी। बात करें आमिर खान की तो कपिल के शो में उनके अलावा उनकी दोनों बहनेNikhat Khan और Farhat Khanभी पहुँची थी। आमिर ने इस दौरान ये भी बताया था की उनकी बहन nikhat ने शाहरूख की फ़िल्म में पठान में काम किया था। वैसे जिस तरह से आमिर खान ने हाथ जोड़ने के भाव के बारे में बात की है।