लोकसभा चुनाव के बीच Kangana Ranaut पर Swara Bhasker ने ये कैसा बयान दे दिया?
लोक सभा चुनाव के बीच कंगना रनौत पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और मोदी विरोधी स्वरा भास्कर एक बड़ा बयान दिया है, कंगना और स्वरा दोनों ही अभिनेत्रियाँ हैं, जो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं,दोनों को उनकी बेबाक़ी के लिए जाना जाता है, यूँ तो दोनों ही राजनीति से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं, लेकिन दोनों के बीच चल रही तकरार भी जग ज़ाहिर है….इसी बीच स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है की वो और कंगना बिल्कुल अलग हैं.
लोकसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है। सात चरणों में हो रहे चुनाव हैं। जिनमें से दो चरणों के मत दान हो 19 अप्रेल और 26 अप्रेल हो चुके हैं। वहीं अब बाकी पांच चरणों के मतदान 7 मई से लेकर 1 जून के बीच होने वाले हैं। जबकि 4 जून को नतीजे धोषित किए जाएँगे। जिसके बाद साफ़ हो जाएगा की सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा।
इस बार बॉलीवुड से कंगना रनौत भी बीजेपी के टिकट पर हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। कंगना ने कुछ दिनों पहले ही बीजेपी जाइन की है। चुनाव जीतने के लिए कंगना जी जान लगा रही हैं। जमकर रैलियाँ कर रही हैं। मंडी के लोगों के पास जाकर उन्हें विश्वास दिला रही हैं की वो मंडी के लिए काम करना चहाती हैं। सरकार तक लोगों की परेशानी पहुंचना चाहती हैं। वहीं लोक सभा चुनाव के बीच कंगना रनौत पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और मोदी विरोधी स्वरा भास्कर एक बड़ा बयान दिया है। कंगना और स्वरा दोनों ही अभिनेत्रियाँ हैं। जो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। दोनों को उनकी बेबाक़ी के लिए जाना जाता है। यूँ तो दोनों ही राजनीति से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं।
लेकिन दोनों के बीच चल रही तकरार भी जग ज़ाहिर है। इसी बीच स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है की वो और कंगना बिल्कुल अलग हैं। दरअसल स्वरा ने उन लोगों को जवाब दिया है, जिन्हें लगता है वो और कंगना एक जैसे हैं। कंगना से तुलना किए जाने पर स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू में कहा की - मैं बस यह बताना चाहती हूं कि बहुत से लोग 'कंगना और तुम, कंगना और तुम' कहते हैं, लेकिन इसमें एक बड़ा अंतर है। कंगना अक्सर सरकार के समर्थन में बोलती हैं, लेकिन मैंने जब आवाज उठाई तो सत्ता से सवाल करने के लिए।"
बता दें कि कंगना रनौत और स्वरा भास्कर एक टाइम पर अच्छे खासे दोस्त हुआ करते थे। दोनों ने साथ में Tanu Weds Manu और Tanu Weds Manu Returns में साथ काम किया है। फ़िल्मों में साथ काम करने के वक़्त दोनों के बीच अच्छी खांसी दोस्ती थी। इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा की - “शूटिंग के दौरान वह मेरा हाथ पकड़कर चलती थीं। मुझे याद है कि मैंने उनके इंट्रोडक्शन सीन के लिए उनके बालों को स्टाइल किया था। फिर अचानक उन्हें मुझसे दिक्कत हो गई, जो लोग काफी उदार और अच्छे हो जाते हैं, उन्हें किसी और के विचार पसंद नहीं आते। शायद उनके साथ भी यही हुआ होगा।”
बता दें कि जहां ने बीजेपी जाइन कर ली है और खुलकर सालो से मोदी सरकार का समर्थन कर रही है। वहीं स्वरा भास्कर हमेशा ही मोदी विरोध में बयान देती हैं। स्वरा भास्कर राहु गांधी का समर्थन करती हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें लेकर ऐसी ख़बरें आई थी की स्वरा ने कांग्रेस पार्टी जाइन कर ली है। पार्टी जाइन करने पर स्वरा ने कहा की - कई पार्टियों से आए हैं मुझे... अगर आप खबरें पढ़ें तो! लेकिन मुझे सच में किसी पार्टी से ऐसे ऑफर नहीं आए हैं., 'मुझे राहुल गांधी नेता के तौर पर बहुत पसंद हैं. मुझे लगता है कि उनका जो विजन है,वो जो मुद्दे उठा रहे हैं, उनका जो एफर्ट है वो हमारे देश के लिए है. और सबसे पड़ी बात, कोई भी पॉलिटिशियन जो हमारे देश में मोहब्बत की बात करे मैं उसे सपोर्ट करूंगी.'
बात करें कंगना रनौत और स्वरा भास्कर की तो दोनों के बीच सालो से 36 का आँकड़ा है। कई मौक़ों पर दोनों एक दूसरे की आलोचना कर चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर जब कंगना ने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों को निशाने पर लिया था। तब स्वरा भास्कर ने इनका बचाव किया गया था। जिसकी वजह से कंगना ने स्वरा भास्कर को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। इतना ही नहीं एक बार तो कंगना ने स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस तक बता दिया था। कई मौक़ों पर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस तक हो चुकी है। वहीं अब जब कंगना ने बीजेपी जाइन कर ली है तो स्वरा का कहना है कंगना तो हमेशा बीजेपी का समर्थन करती आई हैं और मैं सरकार से सवाल करती आई हूँ। अब स्वरा के इस बयान पर कंगना किस तरह से रिएक्ट करती हैं। ये वाकेई में देखने वाली बात होगी। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताए.