Advertisement

घड़ी विवाद के बीच Salman Khan को राम मंदिर जाने का मिला न्योता , Iqbal Ansari ने किया समर्थन !

बता दें कि घड़ी विवाद को लेकर जहां कुछ लोग सलमान खान का सर्मथन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।वहीं अब अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल इकबाल अंसारी खुलकर सलमान खान के समर्थन में उतर आए हैं।
घड़ी विवाद के बीच Salman Khan को राम मंदिर जाने का मिला न्योता , Iqbal Ansari ने किया समर्थन !
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर के लिए कम और घड़ी विवाद की वजह से ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं. जबसे एक्टर ने राम मंदिर वाली घंड़ी पहनी है। तभी से उन्हे लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। 

इकबाल अंसारी ने किया सलमान का समर्थन !

बता दें कि घड़ी विवाद को लेकर जहां कुछ लोग सलमान खान का सर्मथन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।वहीं अब अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल इकबाल अंसारी खुलकर सलमान खान के समर्थन में उतर आए हैं। इकबाल अंसारी  ने कहा की - “सलमान खान के घड़ी पहनने का विरोध करना गलत है. घड़ी पहनने से किसी का धर्म नहीं बदलता है. मेरे लिए न कोई हिंदू है, न मुसलमान, हम सभी इंसानियत के लिए हैं. मैं हिंदू की भी मिट्टी उठाता हूं और मुसलमान की भी.”

इक़बाल अंसारी ने आगे कहा की - जो लोग इस घड़ी का विरोध कर रहे हैं, वो गलत हैं. भारत में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा है और सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. सलमान खान ने घड़ी पहनकर कोई गलत काम नहीं किया है।अगर सलमान खान अयोध्या आकर राम मंदिर मॉडल की यह घड़ी पहनते हैं, तो हम उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे.

बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने अपने X अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी । जिसमें वो राम जन्मभूमि एडिशन वाली घड़ी पहने नजर आए थे । जिसमें भगवान राम और हनुमान की तस्वीरें हैं।इतना ही नहीं इसके डायल पर राज श्रीराम का शिला लेख भी नज़र आया। सलमान की ये घड़ी जहां कुछ लोगों को पसंद आई है। वहीं कुछ लोगों को सलमान का ये घड़ी पहनना रास नहीं आया है। 

मौलाना शहाबुद्दीन  ने सलमान पर निकाला था गुस्सा !

हाल ही में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान खान पर अपनी भड़ास निकाली थी और इसे शरिया के ख़िलाफ़ और पाप बताया था । इतना ही नहीं मौलाना ने एक वीडियो जारी कर सलमान खान से इस घड़ी को उतारने की अपील की थी । एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा - सलमान एक मुसलमान हैं और फिल्मों में अपनी एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं। उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। एक्टर ने एक घड़ी को पहन रखा है, जिसे राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाया गया है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह सबसे पहले मुसलमान हैं। अगर कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार में शामिल होता है फिर चाहे वह मंदिर का हो या ‘राम संस्करण’ वाली घड़ी पहनकर, तो शरिया के अनुसार वह अपराध कर रहा है। उसे पाप माना जाता है। यह हराम है और उसे इससे बचना चाहिए। मैं सलमान को नसीहत देना चाहता हूं कि वह अपने हाथों से राम नाम एडिशन की घड़ी उतार दें।

सलमान ने पहनी 34 लाख रूपये की घड़ी !

जितनी सुंदर ये घड़ी है उससे कहीं ज्यादा इसकी क़ीमत है। बताया जा रहा है की सलमान खान की इस घड़ी की क़ीमत 34 लाख रूपये है। बता दें कि सलमान के अलावा ये घड़ी अभिषेक बच्चन के पास भी है। सोशल मीडिया पर उनकी भी फ़ोटोज़ वायरल हुई थी। मीडिया रिपोट्स की माने तो सलमान को ये घड़ी उनकी मां और बहन ने गिफ्ट में दी थी । 

सिकंदर ने फैंस को किया निराश !
बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज़ हो गई है।इस फिल्म को फैंस और Critic की तरफ़ से मिली झुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है। वहीं कई लोगों ने सलमान की इस फिल्म को नकार कर दिया है। फिल्म को मिल रही नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी  की वजह से इसकी कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है। बताया जा रहा है की पहले दिन फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की है। लेकिन जिस तरह से फिल्म को रिव्यू मिले हैं।उसे देखकर लग रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर  ज्यादा दिनों तक मुश्किल की टीक पाएगी। लगता है एक बार फिर ईद पर सलमान ने फैंस को निराश कर दिया है। 

सिकंदर ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़  !
बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के ज़रिए करोड़ों की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है की सिकंदर ने एडवांस बुकिंग के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इस साल की Most awaited फिल्मों में से एक है। बताया जा रहा है की सबसे ज्यादा टिकटें दिल्ली एनीआर में सेल हुई हैं। 

ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की सिकंदर !
बात करें सिकंदर की तो  इस फिल्म के ज़रिए सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आई है। दोनो की उम्र के बीच 31 साल का गैप है,उसके बाद भी फैंस इस जोड़ी को पसंद कर रहे हैं। सलमान की फिल्म सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। जबकि इस फिल्म को A. R murugadoss ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने गजनी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी ।जो की भारतीय सिनेमा की पहली करोड़ी फिल्म थी । इस फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिकंदर सलमान खान के करियर में एक हिट जोड़ पाती है या नहीं ।
Advertisement
Advertisement