Lawrence गैंग के खौफ के बीच Salman ने कर डाला ऐसा काम, लोगों ने जमकर लताड़ा !
सलमान खान ने कुछ ऐसा कर दिया है। जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल हो रहे हैं।दरअसल सलमान खान ने हाई सिक्योरिटी के बीच बिग बॉस सीज़न 18 का शूट फिर से शुरु कर दिया हैं हाल ही में सलमान खान ने वीकेंड का वार के एपिसोड में करण वीर मेहरा की जमकर फटकार लगाई जो की लोगों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया है। दरअसल बीते हफ़्ते शो में राशन को लेकर खूब ड्रामा हुआ था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की वजह से बीते कई दिनों से सलमान खान और उनका काफ़ी परेशान चल रहा है। बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान खान की जान पर ख़तरा मंडरा रहा है। जान से मारने की मिल रही धमकियों के बीच एक्टर की सुरक्षा और बढ़ा दिया गया है। काला हिरण शिकार मामले की वजह से एक्टर इस कदर फँसे हुए हैं की एक तरफ़ तो लॉरेंस गैंग उनकी जान के पीछे पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ़ बिश्नोई समाज सलमान ने माँगी माँगे की बात कह रहा है।
वहीं इस बीच सलमान खान ने कुछ ऐसा कर दिया है। जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल हो रहे हैं।दरअसल सलमान खान ने हाई सिक्योरिटी के बीच बिग बॉस सीज़न 18 का शूट फिर से शुरु कर दिया हैं हाल ही में सलमान खान ने वीकेंड का वार के एपिसोड में करण वीर मेहरा की जमकर फटकार लगाई जो की लोगों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया है। दरअसल बीते हफ़्ते शो में राशन को लेकर खूब ड्रामा हुआ था। इस दौरान चाहत ने ग़ुस्से में अविनाश पर पानी फेक दिया था। बाद में अविनाश ने ग़ुस्से में आर चाहत पांडे के कैरेक्टर पर सवाल उठाया।वहीं इस हफ़्ते वीकेंड का वार पर सलमान ने अनिवाश पर जमकर ग़ुस्सा किया था। वहीं इस दौरान सलमान ने करणवीर को फटकारते हुए कहा वो शो में केवल आग लगाने का काम कर रहे हैं और दूसरों के खिलाफ एक नरेटिव सेट कर रहे हैं।
सलमान ने करणवीर पर दूसरे कंटेस्टेंट्स को भड़काने का आरोप भी लगाया और कहा कि वो केवल लड़ाई को भड़काते हैं और कानों में जा -जाकर बातें करते हैं। अब सलमान की ये बातें लोगों को रास नहीं आई हैं और एक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनानी शुरु कर दी। लोग सलमान को ये बोलकर लताड़ लगा रहे हैं की वो करणवीर का जानबूझकर परेशान अपमान कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा -सलमान का करणवीर को कोसना बेबुनियाद था। यदि लोग चिल्लाते हैं और निर्णय देते हैं तो वे इसे "राय" कहते हैं। यदि कोई ज़ोर से शोर नहीं करता है और प्रासंगिक लोगों के साथ इस पर चर्चा करता है, तो वे इसे "कथा" कहते हैं। मुझे यकीन है कि करण भी अपनी राय रखने का हकदार है, इसे लेना या न लेना रिसीवर की जिम्मेदारी है।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - कुछ भी बोलरा सलमान याद रखना वो भी सही नी हो सकता है हमेशा अविनाश को भी नी डरा पाया
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा -सलमान खान मजाकिया बुद्धिमान लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, ये तय है.. कम से कम सिद्धार्थ शुक्ला में अभी भी उनके सामने बोलने की हिम्मत है..
वही एक और यूज़र ने लिखा - मुझे समझ नहीं आ रहा कि सलमान चाहत से यह क्यों कबूल करवाने पर तुले थे कि करण ने उसे उकसाया था। ईशा के चुगली गैंग को निशाना क्यों नहीं बनाया गया। विवियन लोगों के नाम रख सकता है वाह। करण की निजी जिंदगी को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। बहुत biased एपिसोड
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - कुछ नहीं हर WKV पे बैश करते रहो इससे करण को ही फ़ायदा होगा
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - केवी को सीधे सीधे बोल देते भाई तू फ्रंट फुट पर खेल....पिछे से मत खेल..इतना पर्सनल होने की जरूरत नहीं थी सलमान
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - अविनाश को दोस्त का बलिदान इमोशनल नहीं लगा, लेकिन विवियन का बहुत इमोशनल कॉफी देना। श्रुतिका का प्रोटीन बलिदान अविनाश और विवियन को बेकार लगा। लेकिन विवियन का कॉफी देना एक बड़ा बलिदान था। वाह पाखंड की पराकाष्ठा. फिर भी सलमान ने इन बातों की तरफ इशारा नहीं किया.
तो देखा आपने लोग किस कदर सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं, करण वीर की क्लास लगाना सलमान को ही भारी पड़ गया है।बता दें कि सलमान इस वक़्त काफ़ी बुरे टाइम से गुजर रहे हैं।एक्टर को काफ़ी दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है।एक्टर पर आरोप है की फ़िल्म हम साथ साथ की शूटिंग के दौरान उन्होंने काला हिरण का शिकार किया था। जिसके बाद इस मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी । बिश्नोई समाज इस मामले में सलमान से मांफी की माँग कर रहा है।
हाल ही में जोधपुर में बिश्नोई समाज ने सलमान और उनके पिता का पुतला भी जलाया था, बिश्नोई समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा था की अगर माफी नहीं माँगी तो सनातन हिंदू समाज की तरफ़ से आंदोलन किया जाएगा।बताते चलें की सलमान को कई बार लॉरेंस गैंग की वजह से धमकियाँ मिल चुकी हैं।कुछ महीनों पहले तो एक्टर के घर पर फ़ायरिंग भी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवारों को पकड़ लिया था। फ़िलहाल सलमान की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई है।वैसे जिस तरह से सलमान खान को ट्रोल किया जा रहा है।उसपर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ