Advertisement

Aishwarya - Abhishek के तलाक की खबरो के बीच Shweta पर फूट पड़ा लोगों का ग़ुस्सा

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ़ की वजह से ज़्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं। बीते कई दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। काफ़ी दिनों ने से इनके बीच मन मुटाव की ख़बरें सामने आ रही हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक ग्रे डिवोर्स की पोस्ट को लाइक किया था।
Aishwarya - Abhishek के तलाक की खबरो के बीच Shweta पर फूट पड़ा लोगों का ग़ुस्सा
Abhishek Bachchan  : Abhishek Bachchan और ऐश्वर्या राय बच्चन इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ़ की वजह से ज़्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं। बीते कई दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।  काफ़ी दिनों ने से इनके बीच मन मुटाव की ख़बरें सामने आ रही हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक ग्रे डिवोर्स की पोस्ट को लाइक किया था।  जिसके बाद इस तरह की ख़बरें वायरल होने लगीं की ऐश्वर्या और अभिषेक ग्रे डिवोर्स  लेने वाले हैं। इनके डिवोर्स के रूमर्स पर तरह तरह की बातें की जा रही हैं।  मीडिया के गलियारों में तरह तरह की बातें हो रही है। कभी सुनने में आ रहा है की ऐश्वर्या के अपनी नंद श्वेता संग अच्छे रिश्ते नहीं है। सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें हो रही हैं की श्वेता अपनी भाभी से जलती हैं उन्हें पसंद नहीं करती हैं।  वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है की ऐश और उनकी सास जया बच्चन की भी आपस में नहीं बनती है। यही वजह है की बच्चन परिवार में हंगामा मचा हुआ है।  जिसके चलते ऐश और अभिषेक के तलाक़ लेने की खबरें उड़ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर श्वेता बच्चन का एक पूरा बयान काफ़ी वायरल हो रहा है।  दरअसल करण जौहर के चेट शो कॉफी विद करण सीज़न 6 के दौरान श्वेता बच्चन अपनी भाभी ऐश को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था।  जिसकी वजह से वो अब लोगों के निशाने पर आ गईं हैं। ऐश और अभिषेक के तलाक के रूमर्स के बीच वायरल हुआ श्वेता का ये बयान उनके के लिए मुसीबत बन गया है।  लोग श्वेता बच्चन को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। 


बता दें कि कॉफ़ी विद् करण सीज़न 6 में करण ने श्वेता से रैपिड -फ़ायर राउंड के दौरान कुछ सवाल किए थे।  जिसके बाद सुन हर कोई हैरान गया है।  ये सभी जानते हैं की ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक से ज़्यादा बड़ी स्टार हैं और उनसे ज़्यादा सफल एक्टर हैं। शो के दौरान करण से श्वेता से पूछा था- बेहतर अभिनेता-अभिषेक या ऐश्वर्या? इस सवाल के जवाब में श्वेता ने  अपने भाई का नाम लिया तो सभी हैरान रह गए। करण  ने इसके बाद श्वेता से ये बताने के लिए कहा कि ऐश्वर्या और अभिषेक में से कौन उनकी बेटी आराध्या बच्चन के लिए सबसे सख्त है। इस पर जवाब देते हुए श्वेता ने ऐश्वर्या का नाम लिया। 

हालाँकि इस दौरान श्वेता बच्चन के एक जवाब ने हर किसी के होश उड़ा दिए। जब करण जौहर ने अभिषेक से पूछा की  उन्हें किससे ज्यादा डर लगता है। इस सवाल का जवाब देते हुए  एक्टर ने कहा कि मां जया बच्चन से। तभी बीच में  श्वेता ने इस पर जवाब दिया कि उनके भाई अपनी वाइफ से ज्यादा डरते हैं। 

इस शो के दौरान जिस तरह से श्वेता ने ऐश्वर्या को नीचा दिखाने की कोशिश की है, वो लोगों को पसंद नहीं आया है, जिसकी वजह से वो अब बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। एक यूज़र ने लिखा - "अभिषेक का कहना है कि वो अपनी मां से ज्यादा डरते हैं, फिर भी ये महिला जोर देकर कहती है कि ये ऐश्वर्या है। लड़की सचमुच insecure है"

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा की - "वो ऐश्वर्या से बहुत असुरक्षित है। Typical sil  सीधे एकता कपूर के दैनिक धारावाहिकों से "

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - "मुझे ऐसा लगता है कि अभि अपने भाग्य की चमक वाले करियर से दंग रह गया है, लेकिन श्वेता के पास ऐसी वास्तविकता की जांच नहीं है क्योंकि उसके पास नौकरी भी नहीं है। चाहे लुक्स को लेकर हो या करियर को लेकर, ऐश के प्रति उनकी असुरक्षा साफ झलकती है"।

वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - "वाह, यह सचमुच घटिया था। "उसे जीवन में कुछ करने दो।" सच है, लेकिन मतलबी. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी अपने भाई-बहन से इस तरह बात कर पाऊंगा।अभिषेक के बार-बार कहने के बाद भी कि वो बहुत शांत हैं, श्वेता वास्तव में ऐश्वर्या को  डरावनी, दबंग पत्नी के रूप में चित्रित करने पर आमादा हैं। वो घमंडी है क्योंकि वह अपने परिवार और सामान्य जीवन में अपने स्थान को लेकर बहुत असुरक्षित है अभिषेक को ऐश्वर्या के बारे में एक बात पसंद है कि वह उनसे प्यार करती हैं?  ऐसी बहुत सी बातें हैं जो आप कह सकते हैं, और आप उसे चुनते हैं?

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - "ये एक बहुत बड़ी धारणा है. बंद दरवाजों के पीछे उनके जो भी मुद्दे हों, मैंने ऐश्वर्या को सार्वजनिक रूप से श्वेता या उसके माता-पिता का अपमान करते नहीं देखा है, जबकि श्वेता यह दिखाने का प्रयास करती है कि वह ऐश्वर्या के करीब नहीं है"

वहीं एक और यूजर ने लिखा की - "Arey ye koi surprise ki baat nhi hai। Isabko Pata hai ki Nanad Bhabhi ki banti nhi hai"

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की - "ऐश के लिए सचमुच अच्छा है। हम असल बात तो नहीं जानते लेकिन श्वेता का ऐश को लेकर बुरा-भला कहना और इंटरनेट पर सलमान की तारीफ करना बेहद जहरीला लग रहा है"।

तो देखा आपने लोग किस कदर ऐश्वर्या राय बच्चन की नन्द श्वेता बच्चन को लताड़ लगा रहे हैं।  लोगों ने सीधा सीधा कह दिया है की श्वेता बच्चन अपनी भाभी ऐश से insecure हैं।  बता दें कि हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका की शादी में बच्चन परिवार साथ में पहुँचा था।  अमिताभ और जया बच्चन के साथ पूरा परिवार पहुँचा था। लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्य बच्चन परिवार के साथ इस इवेंट में नहीं पहुँचे थी। दोनों ने इस शादी में अलग से एंट्री की थी। इस शादी में ऐश्वर्या का अपने परिवार से अलग आना और पूरी शादी में बच्चन परिवार के साथ ना दिखाई देने की वजह से भी ऐसा दावा किया जा कहा है की ऐश्वार्य और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके अलावा हाल ही में फ़राह खान की माँ मेनका ईरानी के funeral में भी अभिषेक बहन श्वेता के साथ पहुँचे,यहां भी ऐश नज़र नहीं आई। ऐसे में अब तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अपने तलाक़ के रूमर्स पर ऐश और अभिषेक ख़ुद कब रिएक्ट करते हैं।  वैसे जिस तरह से लोग श्वेता बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं। 


Advertisement
Advertisement