Divorce की ख़बरों के बीच Aishwarya-Abhishek का Viral हुआ ऐसा Video, देखते रह गए सब !
इस बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो मस्ती में झूमती ,नाचती दिख रही हैं। वो अभी अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ।तलाक की ख़बरों के बीच वायरल हो रहे इस डांस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है।अगर आप ये सोच रहे हैं की ये ऐश्वर्या और अभिषेक का ये वीडियो नया है। तो आपको बता दें कि वायरल हो रहा ये डांस वीडियो सालो पुराना है। दरअसल ये वीडियो ईशा अंबानी के संगीत सेरेमनी का है। लेकिन फ़िलहाल ये एक बार फिर से वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड के स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बीते काफ़ी दिनों से अपने डिवोर्स के रूमर्स की वजह से काफ़ी चर्चाओं में बने हुए हैं। काफ़ी दिनों से ऐसी ख़बरें उड़ रही हैं की ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक़ लेने वाले हैं।मीडिया के गलियारों में इस तरह की ख़बरें काफ़ी वायरल हो रही हैं।वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो मस्ती में झूमती ,नाचती दिख रही हैं। वो अभी अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ।तलाक की ख़बरों के बीच वायरल हो रहे इस डांस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
अगर आप ये सोच रहे हैं की ये ऐश्वर्या और अभिषेक का ये वीडियो नया है। तो आपको बता दें कि वायरल हो रहा ये डांस वीडियो सालो पुराना है। दरअसल ये वीडियो ईशा अंबानी के संगीत सेरेमनी का है। लेकिन फ़िलहाल ये एक बार फिर से वायरल हो रहा है। वैसे ऐश्वर्या का मस्ती भरा डांस लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है।ऐश और अभिषेक डांस में इस कदर खो गए हुए हैं जैसे उनके पास कोई है ही नहीं।वैसे इस वीडियो में साइड में दीपिका भी दिखाई दे रही हैं।बता दें कि ऐश्वर्या इनदिनों जहां भी जाती हैं अपनी बेटी आराध्या के साथ ही दिखाई देती हैं। ऐसे में लोग ऐश और अभिषेक और साथ में देखने के लिए तरस गए हैं।अब जैसे ही सोशल मीडिया पर दोनों का ये पूराना वीडियो वायरल हुआ लोग ख़ुद को रोक नहीं पाए और सभी ने अपने रिएक्शन दे डाले।
बता दें कि वायरल हो रहे ऐश्वर्या और अभिषेक के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - Lovely...God blesd
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Ohooooo waaah
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Awful dance moves
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - arey ye log bhi barat wala dance karte hai
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - you know this is my kinda jam!!
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Maa Shaa Allah beautiful beautiful couples may you always stay blessed
बता दें कि कुछ दिनों पहले अनंत अंबानी और राधिका की शादी में ऐश और अभिषेक के तलाक़ की अफ़वाहों को हवा और भी ज़्यादा मिली थी।दरअसल पूरा बच्चन परिवार इस शादी में एक साथ पहुँचा था, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, अगस्त, नव्या नवेली और अमिषेक बच्चन पूरा परिवार ने एक साथ इस शादी में शिरकत की थी।यहां तक की सबने साथ में फ़ोटोज़ भी खिचवाईं थी।लेकिन इस पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग पहुँची थी।ना ही उन्होंने बच्चन परिवार के साथ शादी में एंट्री की और ना ही साथ में फ़ोटोज़ भी खिचवाईं।जिसके बाद से ही ऐसे दावे किए जा रहे हैं की दोनों के तलाक़ की ख़बरें सच्ची हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन का एक फेक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें अभिषेक ये बोलते दिखाई दिए थे की वो और ऐश्वर्या तलाक़ लेने वाले हैं। लेकिन वायरल हुआ वीडियो पूरी तरह से फेक था। सोशल मीडिया पर लोगों का भी ग़ुस्सा तक फूट पड़ा था।वहीं उसके बाद अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को तलाक़ देने की ख़बरों पर रिएक्ट किया था । एक्टर ने इस दौरान अपनी वेडिंग रिंग दिखाते हुआ कहा था - अभी भी शादीशुदा हूं.मुझे नहीं पता कि इस तरह की अफवाहें कौन उड़ा रहा है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस तरह की बातों पर आपको यकीन नहीं करना चाहिए। मीडिया को कुछ खबरें चाहिए होती हैं। यही वजह है जो इस तरह की खबरें छापी जाती हैं। ये ठीक भी है। हम लोग सितारे हैं। हमें ये सब देखना पड़ता है।
बताते चलें की कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन ने एक ग्रे डिवोर्स की पोस्ट को लाइक किया था। जिसके बाद इस तरह की ख़बरें उड़ी थी की दोनों ग्रे तलाक़ लेंगे।बताते चलें की ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में शादी की थी।दोनों की शादी को लगभग 17 साल हो चुके हैं।दोनों की एक प्यारी सी बेटी आराध्या भी है।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।