Hardik Pandya संग तलाक की खबरो के बीच Natasha ने ऐसी बात बोलकर हंगामा मचा दिया
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ़ नताशा बीते कई दिनों से अपनी तलाक़ की ख़बरों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, इनके तलाक़ को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं, जहां हाल ही में ऐसी ख़बरें आई की थी की कपल के एक क़रीबी ने बताया की दोनों पैचअप करने के मूड में नहीं है, वहीं कुछ रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा है की नताशा तलाक़ के बदले हार्दिक की property का 70% हिस्सा ले सकती है।
Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Hardik Pandya और उनकी वाइफ़ नताशा बीते कई दिनों से अपनी तलाक़ की ख़बरों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं।इनके तलाक़ को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। जहां हाल ही में ऐसी ख़बरें आई की थी की कपल के एक क़रीबी ने बताया की दोनों पैचअप करने के मूड में नहीं है। वहीं कुछ रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा है की नताशा तलाक़ के बदले हार्दिक की property का 70% हिस्सा ले सकती है। हार्दिक संग तलाक़ की ख़बरों की वजह से नताशा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। लोग नताशा पर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं।
वहीं इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें नताशा ग़ुस्सा होती दिख रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में नताशा कहती दिख रही हैं की लोग आपको कितनी जल्दी जज कर लेते हैं।वीडियो में नताशा ने कहा की - मैं बैठकर अपनी कॉफी पी रही थी तभी मुझे एक रैंडम ख्याल आया कि कैसे अगर हम किसी इंसान को खुद से अलग देखते हैं, जो आपके जैसा बिहेव नहीं करता, हम ना रुकते हैं, ना सोचते हैं, बस उसके बारे में तुरंत ही फैसला कर लेते हैं। हम यह भी नहीं देखते कि उन पर क्या गुजर रही है और उस व्यक्ति के साथ फिलहाल क्या हो रहा है।हमें लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।इसलिए मैं आप सभी से यह कहना चाहती हूं कि चलिए हम थोड़ा कम जजमेंटल बनते हैं। हम धैर्य रखते हैं और उनके लिए कुछ सिम्पैथी दिखाते हैं।"
बता दें कि नताशा का ये बयान ऐसे समय पर आया है। तब हार्दिक को लेकर ऐसी ख़बरें आ रही हैं की वो रशियन मॉडल एलिना टूटेजा को डेट कर रहे हैं। हालाँकि बाद में एक्ट्रेस ने ख़ुद साफ़ किया की ऐसा कुछ नहीं है।बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने तलाक़ के rumors पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कई महीने बीत गए। लेकिन दोनों में से किसी ने भी तलाक़ की ख़बरों पर कुछ नहीं बोला है। ऐसे में फ़िलहाल कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा।लेकिन जिस तरह की चीजें सामने आ रही हैं। उसके देखकर तो ऐसा ही कहा जा रहा है की दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें तब शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा है की नताशा ने इंस्टाग्राम से अपने पति हार्दिक पांड्या का सरनेम हटा दिया है। इतना ही नहीं नताशा ने शादी की फोटोज भी इंस्टाग्राम से हाइड कर दी थीं। हालांकि बाद में ये फोटो रीस्टोर हो गईं।जिसके बाद ये कहा जाने लगा की सब कुछ ठीक हो गया हैं। लेकिन बाद इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर भी जब नताशा का कोई पोस्ट नहीं आया तो फिर से इनके तलाक़ की ख़बरों पर हवा मिलनी शुरू हो गई।वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या जब घर लौटें तो पूरे परिवार ने इस मौके पर सेलिब्रेशन किया। लेकिन इस मौके पर हार्दिक के भैया-भाभी उनका बेटा और भतीजे तो थे लेकिन इस ख़ास मौक़े पर नताशा कहीं नहीं नजर आईं।
इतना ही नहीं नताशा ने हार्दिक को लेकर कोई पोस्ट भी नहीं किया था।तलाक़ रूमर्स को हवा तब और मिल गई जब अनंत और रधिका के संगीत में हार्दिक अपने भईया और भाभी के साथ पहुँचे थे।सभी की निगाहें नताशा को तलाश रही थी। लेकिन नताशा हार्दिक के साथ इस जश्न में शामिल नहीं हुई।ये सब चीजें देखकर तो अब ऐसा ही लग रहा है की नताशा और हार्दिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन अपने लेटेस्ट पोस्ट में जिस तरह से नताशा ने लोग आपको कितनी जल्दी जज कर लेते हैं। उनके इस बयान ने सभी को चौंका दिया है।बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 में शादी की थी।दोनों ने हिंदू और christan रीति रिवाज से शादी की थी।वहीं इसी साल 30 जुलाई 2020 में ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम Agastya है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की दोनों तलाक की खबरो पर कब तक रिएक्ट करते हैं।