ट्रोलिंग के बीच Aniruddhacharya ने खोली बिग बॉस 18 में जाने की असली वजह, Video हुआ वायरल
बिग बॉस 18 में अनिरुद्धाचार्य की एंट्री ने फैंस को चौंका दिया और उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। अब उन्होंने बताया है कि उनका मकसद शो में सनातन धर्म और गीता का प्रचार करना था। जानें उनके इस फैसले के पीछे की कहानी और सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss18) में अनिरुद्धाचार्य की एंट्री हुई और जैसे ही वो शो में नजर आए, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग होनी शुरू हो गई। अब उन्होंने खुद शो में जाने की असली वजह बताई है । बाबा ने कहा कि वो इस रियलिटी शो में सनातन धर्म के प्रचार के लिए गए थे। उनका मानना है कि अगर वहां गीता का प्रचार हो गया, तो उनका जाना सफल होगा ।
अनिरुद्धाचार्य का बड़ा बयान
एक वायरल क्लिप में अनिरुद्धाचार्य से पूछा गया कि वो बिग बॉस 18 में क्यों गए थे। उन्होंने जवाब दिया, "हम तो आपके पास हैं। हम गीता देने गए हैं। जहां भी जाएं, गीता का और सनातन का प्रचार होना चाहिए। अगर मेरे जाने से लोगों में गीता के प्रति जागरूकता बढ़ती है, तो यह बहुत महत्वपूर्ण है।"
बता दें इससे पहले अनिरुद्धाचार्य ये भी कह चुके हैं कि उन्हें बिग बॉस के फॉर्मेट से कोई खास लगाव नहीं है। जब इस साल ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो शो में शामिल हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा था कि वो "भौंकनेवालों" की दौड़ में शामिल नहीं हो सकते।
हालांकि, जब उन्होंने शो में एंट्री की, तो उन्हें कई नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा। शो के प्रीमियर के दौरान, अनिरुद्धाचार्य ने कंटेस्टेंट्स से शादी पर सवाल उठाए, जिस पर सलमान खान थोड़ा irritated हो गए। इस पर कई लोग सलमान के बोलने के तरीके पर भी टिप्पणी कर रहे थे।
अब देखना होगा कि क्या अनिरुद्धाचार्य का ये कदम सच में गीता के प्रचार में मददगार साबित हुआ है या फिर वो ट्रोलिंग के चलते खुद को इस विवाद से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।बात करे बिग बॉस 18 कि तो सलमान खान का शो शुरू हो चुका है। इस बार शो में Past, Present और Future की थीम रखी गई है।इस बार शो में शहजादा धामी, चाहत शर्मा, नायरा बनर्जी , शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा समेत कई हस्तियां Contestants बनकर शो में एंट्री करने वाले हैं। वैसे जिस तरह से बिग ब़ॉस के प्रीमियर में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को देखकर लोग भड़के हैं। उसने सभी को चौंका दिया है।