Advertisement

Amitabh Bachchan को आया ज़ोरदार ग़ुस्सा, बीच में आ गईं Jaya Bachchan !

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने X एकाउंट पर पोस्ट करते हुए चुप लिखा है। साथ ही एंग्री वाली इमोजी भी लगाई है । अब अमिताभ के इस पोस्ट को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। जहां कुछ लोग कह रहे हैं की अमिताभ का जया बच्चन से झगड़ा हो गया है। वहीं कुछ लोग अमिताभ को ही नसीहत दे रहे हैं की पहले आप अपनी पत्नी जया बच्चन को ही पूछ करवा लो ।
Amitabh Bachchan को आया ज़ोरदार ग़ुस्सा, बीच में आ गईं Jaya Bachchan !
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करने से गुरेज़ नहीं करते हैं। कभी वो लोगों को अपना हाल चाल बताते हैं तो कभी किसी मुद्दे पर वो अपने विचार साझा करते हैं। लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नाराज़गी ज़ाहिर की है। एक्टर ने अपने पोस्ट में इस बार लोगों को चुप रहने की नसीहत दे डाली है । 


बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने X एकाउंट पर पोस्ट करते हुए चुप लिखा है, साथ ही एंग्री वाली इमोजी भी लगाई है । अब अमिताभ के इस  पोस्ट को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। जहां कुछ लोग कह रहे हैं की अमिताभ का जया बच्चन से झगड़ा हो गया है, वहीं कुछ लोग अमिताभ को ही नसीहत दे रहे हैं की पहले आप अपनी पत्नी जया बच्चन को ही पूछ करवा लो । सोशल मीडिया पर लोग जमकर मज़े ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - Jaya ma'am abhi online nahi aayegi, issliye tweet daalke gussa nikal diye Bachchan sahab ne

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - सर आप जया जी को टैग करना भूल गए 

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - पत्नियों को कौन चुप करा सकता बच्चन साब, सो जाइए.... शुभ रात्रि!

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Sir ghar mei nahi bol sakte isliye yaha likh diya .

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Daadi ji ko directly nahi bol sakte bechare daddu.. Isiliye yahan bol rahe 

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - काश...!!यही बात अपनी पत्नी जया जी को बोल पाते आप

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Ye jaya ji ka tweet hai, amitabh ji ke liye...

वहीं एक और यूजर ने लिखा -Sir jo bhi Prblm hai Jaya ji ko direct bolo, X pr Tweet krne se kya hoga 

तो देखा आपने लोग अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट कर कमेंट कर जया बच्चन को ही ट्रोल कर् रहे हैं। बता दें कि जया बच्चन हमेशा ही अपने ग़ुस्सैल और अड़ियल रवैये की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाती हैं, कई बार जया बच्चन मीडिया पर चिल्ला चुकी हैं, जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर रहती हैं, वहीं कुछ दिनों पहले राज्यसभा में जया बच्चन ने उप राष्ट्रपति ज़गदीप धनकड़ के साथ भी बदतमीज़ी की थी । जिसकी वजह से वो काफ़ी ट्रोल हुई थी । यही वजह है की लोग अमिताभ की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें जया बच्चन को चुप कराने की नसीहत दे रहे हैं । 

बता दें कि बीते कई दिनों से बच्चन परिवार चर्चाओं में बना हुआ है। काफ़ी टाइम से ऐसी अफ़वाह उड़ रही हैं की अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन तलाक़ लेने वाले हैं। इन अफ़वाहों पर फ़िलहाल अभिषेक और ऐश्वर्या ने किस तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन हाल ही में ऐश्वर्या एक इंटरनेशनल इवेंट में गई थी, इस दौरान एक्ट्रेस को ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं सिर्फ़ ऐश्वर्या राय क़हकर संबोधित किया गया था । खैर फ़िलहाल तो अमिताभ ने चुप रहने की बात बोलकर सभी को चौंका दिया है। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ 
Advertisement
Advertisement