Advertisement

Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek की फिल्म I Want To Talk देख की तारीफ, बोले - कुछ फिल्में…

बता दें कि अभिषेक बच्चन और फ़िल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार काफ़ी दिनों से अपनी इस फ़िल्म I want to talk का प्रमोशन कर रहे हैं। ये फिल्म एक बाप - बेटी के रिश्ते की कहानी पर बेस्ड है । जहां फिल्म में अमिषेक यानि अर्जुन एक बिमारी से लड़ रहा है जो आंतरिक संघर्षों के साथ-साथ उसके जीवन को पूरी तरह से बदल देती है। फिल्म में जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी हैं।
Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek की फिल्म I Want To Talk देख की तारीफ, बोले - कुछ फिल्में…
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर ही चर्चा में बने ही रहते हैं । एक्टर कभी अपने vlog की वजह से तो कभी X पर अपनी पोस्ट की वजह से चर्चाओं में आ ही जाते हैं। वहीं एक्टर कई बार अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ़ करते नज़र आए हैं। वहीं अब बिग गी ने एक बार फिर से अपने बेटे अभिषेक बच्चन की दिल खोलकर तारीफ़ की है । 

दरअसल अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की नई फ़िल्म I Want To Talk को लेकर एक नोट लिखा है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्ल़ॉग में बेटे अभिषेक को लेकर लिखा की -  कुछ फिल्में आपको मनोरंजन के लिए आमंत्रित करती हैं.. कुछ फिल्में आपको फिल्म बनने के लिए आमंत्रित करती हैं..मैं बात करना चाहता हूं.. बस यही करता है.. यह आपको फिल्म बनने के लिए आमंत्रित करता है..!यह आपको थिएटर में आपकी सीट से धीरे से उठाता है और उतने ही धीरे से आपको उस स्क्रीन के अंदर रखता है जिस पर इसे पेश किया जा रहा है .. और आप इसके जीवन को तैरते हुए देखते हैं .. इससे बचने की कोई कोशिश या संभावना नहीं...पलायनवाद.. और..अभिषेक.. आप अभिषेक नहीं हैं.. आप फिल्म के अर्जुन सेन हैं।


बता दें कि अभिषेक बच्चन और फ़िल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार काफ़ी दिनों से अपनी इस फ़िल्म  I want to talk का प्रमोशन कर रहे हैं। ये फिल्म एक बाप - बेटी के रिश्ते की कहानी पर बेस्ड है । जहां फिल्म में अमिषेक यानि अर्जुन एक बिमारी से लड़ रहा है जो आंतरिक संघर्षों के साथ-साथ उसके जीवन को पूरी तरह से बदल देती है। फिल्म में जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी हैं।
बता दें कि अभिषेक बच्चन की ये फ़िल्म 22 नवंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ हो चुकी है। एक्टर की इस फ़िल्म को critics  की तरफ़ से ठीक ठाक रिव्यू मिल रहे हैं ।  हालांकि बॉक्सऑफिस पर ये फ़िल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है, इस फ़िल्म ने पहले दिन 25 लाख रूपये की कमाई की थी । वहीं दूसरे दिन फ़िल्म ने 55 लाख और तीसरे दिन 50 लाख की कमाई की थी । इसी के साथ फ़िल्म ने अपने वीकेंड पर सिर्फ़ 1.30 करोड़ की कमाई कर पाई है,ये फ़िल्म दर्शकों को थियेटर्स में खींचने में कामयाब नहीं हो पा रही है । इस फ़िल्म कंटेंट ऐसा है जो सिर्फ़ एक सीमीत Audience को ही खींच पा रही है। 

बता दे कि इस फ़िल्म में काम करने के लिए अभिषेक बच्चन तो अपना वजन तक बढ़ाना पड़ गया था, फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने इसे लेकर खुलासा किया था ।  अभिषेक ने कहा था, "मैं अब इस शेप में नहीं हूं। लेकिन यह मेरे लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा है, यह जीवन बदलने वाला रहा है, और मुझे उम्मीद है कि हम सिनेमा में आपको खींचकर ले जाने में कामयाब रहेंगे।"
बात करें अभिषेक बच्चन की आने वाली फ़िल्मों की तो जल्द ही एक्टर शाहरुख़ खान के साथ फ़िल्म किंग में दिखाई देंगे, इस फ़िल्म में अभिषेक विलेन के रोल में नज़र आएँगे। बताया जा रहा है की एक्टर का किरदार काफ़ी ख़तरनाक होने वाला है, फ़िल्म में शाहरुख़ की बेटी सुहाना खान भी अहम रोल में नज़र आएँगी..Sujoy ghosh के डायरेक्शन में बनने जा रही ये फ़िल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। बताया जा रहा है की ये फ़िल्म ईद 2026 में रिलीज़ होगी । ऐसा भी दावा किया जा रहा है की अभिषेक बच्चन जल्द ही ऐश्वर्या राय के साथ भी एक रोमांटिक फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं,जिसे मणि रत्नम डायेरक्ट करेंगे । 

वहीं बात करे अमिताभ बच्चन की तो एक्टर इन दिनों अपना शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं, कुछ दिनों पहले ही एक्टर की  एक्शन ड्रामा फ़िल्म वेट्टैयान रिलीज़ हुई थी ।जिसमें उनके साथ रजनीकांत भी अहम रोल में नज़र आए थे । वहीं अमिताभ जल्द ही दीपिका के साथ फ़िल्म द intern में दिखाई देने वाले हैं। 
Advertisement
Advertisement