Advertisement

Mahakumbh 2025 पर Amitabh Bachchan ने कही ऐसी बात, लोगों ने उड़ा दिया मज़ाक़ !

13 जनवरी से शुरु हुए इस पावन पर्व में लाखों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। देश के साथ विदेश में भी महाकुंभ को लेकर अलग तरह की दीवानगी देखने को मिल रही है। यही वजह है की विदेशी भी सात समंदर पार करके यहां स्नान के लिए आ रहे हैं। वहीं इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी महाकुंभ को लेकर पोस्ट किया है।जब अमिताभ की जन्मस्थली पर ही आस्था के महापर्व का आयोजन हो रहा हो तो भला एक्टर इसे कैसे भूल सकते हैं।
Mahakumbh 2025 पर Amitabh Bachchan ने कही ऐसी बात, लोगों ने उड़ा दिया मज़ाक़ !
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही माया नगरी मुंबई में रहते हो, लेकिन उनकी पैतृक भूमि प्रयागराज है। एक्टर का बचपन प्रयागराज में ही बीता रहा है। इस जगह से उनकी कई यादें भी जुड़ी हुईं हैं। लेकिन समय समय पर उन्हें अपनी पैतृक भूमि प्रयागराज की याद आ ही जाती है। इस वक्त प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। 

13 जनवरी से शुरु हुए इस पावन पर्व में लाखों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। देश के साथ विदेश में भी महाकुंभ को लेकर     अलग तरह की दीवानगी देखने को मिल रही है। यही वजह है की विदेशी भी सात समंदर पार करके यहां स्नान के लिए आ रहे हैं। वहीं इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी महाकुंभ को लेकर पोस्ट किया है।जब अमिताभ की जन्मस्थली पर ही आस्था के महापर्व का आयोजन हो रहा हो तो भला एक्टर इसे कैसे भूल सकते हैं। 

महाकुंभ पर बोल ट्रोल हुए अमिताभ !

अब महाकुंभ 2025 को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा -  “महाकुंभ स्नान भव:   अब अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। लेकिन ज़्यादातर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अमिताभ ने महाकुंभ में स्नान करने की बात क्या कही, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। एक यूज़र ने अमिताभ को ट्रोल करते हुए लिखा - तुम्हारे जैसो के पाप नही धूलेंगे स्नान से भी


वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - भगवान जी आपके द्वारा पैसों की लालच में किये गये पापों को माफ करें ।।
मंगल हो!!

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - कंकड़ स्नान तो नहीं हुआ 

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - अपने पाप भी धो लेना सर जी मनमोहन सिंह जी को याद करे

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - U.P se ho.144 saal baad aya hai ye maha kumbg.aap nhi jaoge..ap ki janm bhumi bula rahi hai

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - महाकुंभ कोई राजनीति का मंच नहीं, हमारी आस्था का प्रतीक है!

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - सर महाकुंभ आपके अपने पैतृक गांव या शहर में हैं  ! क्या शानदार सुविधा और व्यवस्था किया गया हैं योगी जी द्वारा जया मैम को भी बता देना !

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - पहले मैडम से पूछ लेना। बच्चन साहब 

तो देखा आपने लोग किस कदर अमिताभ बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं। कोई कह रहा है की स्नान करने से भी आपके पाप नहीं धुलेंगे । तो कोई कह रहा है की पहले इसके बारे में जया बच्चन से पूछ लेना। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ट्रोलर्स के निशाने पर आए हो। इससे पहले भी वो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते है। यही वजह है की वो अपने विचार लोगों से शेयर कर देते हैं। लेकिन कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया निशाना बनाने के लिए तैयार बैठे रहते हैं। 

बिग बी ने बताए कुंभ स्नान के फायदे

बता दें कि साल 2019 में भी जब अर्धकुंभ का आयोजन हुआ था, तब भी अमिताभ बच्चन ने इस पर अपने विचार साझा किए थे। इस दौरान एक्टर ने कुंभ के फ़ायदे भी बताए थे । अमिताभ का एक पूराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुंभ के बारे में बात करते दिख रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन इस वीडियो में कह रहे हैं- “कुंभ में आस्था तो है ही, विज्ञान भी है. आकाश में विशेष नक्षत्र मिलते हैं, तब धरती पर कुंभ होता है. सूर्य और चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उसी समय ब्रहस्पति, वृषभ में प्रवेश करता है, तब कुंभ होता है. उस समय संगम में स्नान करना बॉडी और माइंड में एक नई ऊर्जा भर देता है, अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी भर जाती है, चित एकदम प्रसन्न हो जाता है.”


महाकुंभ में कौन-कौन होगा शामिल ?

बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसी भी ख़बरें आई की थी की इस बार  महाकुंभ में कई बॉलीवुड स्टार्स भी स्नान करने वाले हैं। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की अमिताभ बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या ,रणबीर - आलिया, रेणुका शहाणे,आशुतोष राणा,अनुप जलोटा,रवि किशन, मनोज तिवारी और अक्षर सिंह महा कुंभ में स्नान करने पहुँच सकते हैं। 

12 साल बाद हो रहा महाकुंभ !
बताते चलें की कुंभ मेला हर 4 साल में, अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल में और महाकुंभ मेला हर  12 साल में आयोजित किया जाता है। पिछली बार महाकुंभ साल 2013 में हुआ था । वहीं अब 2025 में महाकुंभ मेला का आग़ाज़ हो गया है।जिसमें में भारत के कोने कोने से लोग आ रहे  हैं। वैसे जिस तरह से महा कुंभ पर बोलकर अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया जा रहा है ।उसपर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।

Advertisement
Advertisement