Amitabh Bachchan की नातीन Navya और Siddhant Chaturvedi का हुआ Breakup !
बच्चन परिवार बीते काफ़ी टाइम से चर्चाओं में बना हुआ है।सोशल मीडिया पर काफ़ी दिनों से ऐसी ख़बरें सामने आ रही थी की अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों ग्रे डिवोर्स ले सकते है। बच्चन परिवार पहले से ही काफ़ी टेंशन का माहौल है। ऊपर से अब परिवार को एक और बड़ा झटका लग गया है।दरअसल मीडिया के गलियारों में काफ़ी दिनों से इस तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं की बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।इस रूमर्ड कपल को कई बार पार्टीज़, वेकेशन और मूवी डेट्स पर भी साथ देखा गया है।जिसके बाद से ही इनके डेट की अफ़वाहों को हवा मिली थी।वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है की रूमर्ड कपल का ब्रेकअप कर लिया है। सिद्धांत और नव्या ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो नव्या और सिद्धांत कुछ सालों तक सीक्रेटली डेटिंग के बाद ब्रेकअप कर लिया है।मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फ़ैसला लिया है।हालाँकि दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं। ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती में किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं आई है।खबरो की माने तो ब्रेकअप से उभरने के लिए नव्या ख़ुद को काफ़ी बिजी रख रही हैं।
बता दें कि दोनों की डेट करने की ख़बरें मीडिया के गलियारों में तब उड़ी थी। जब इनके Rishikesh वेकेशन की कुछ फ़ोटोज़ सामने आई थी।दरअसल नव्या और सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ख़ुद की अलग अलग तस्वीरें शेयर की थी।लेकिन इन दोनों की ही तस्वीरों में एक जैसी बालकनी ही दिख रही थी। जिसके बाद ऐसी ख़बरें आई थी की दोनों ने साथ अपने वेकेशन मनाया है।इतना ही नहीं एक बार GOA ट्रिप से वापस आने के बाद एयरपोर्ट पर दोनों एक के बाद एक स्पॉट हुए थे।वहीं नव्या की माँ श्वेता बच्चन नंदा की बर्थडे पार्टी में भी सिद्धांत शामिल हुए थे।वहीं एक बार दोनों को मूवी डेट पर भी साथ में जाते हुए देखा था।इस दौरान दोनों ने मास्क भी लगा रखा था।इन्हीं सब वजहों के चलते इनके डेटिंग की ख़बरों को हवा मिली थी।यूँ तो दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप की ख़बरों पर किसी तरह की कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है।लेकिन मीडिया के गलियारों में इनके इश्क़ के चर्चे काफ़ी हुए।हालांकि अब दोनों की ब्रेकअप की ख़बरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने साल 2019 में रणवीर और आलिया भट्ट की फ़िल्म गली ब़ॉय के जरीए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा एक्टर ने अन्नया पांडे के साथ खो गए हम कहां। दीपिका पादुकोण के साथ गहराइयां, कैटरीना कैफ़ के साथ फ़ोन भूत में नज़र आए थे।इसके अलावा वो जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ धड़क 2 में दिखाई देने वाले हैं।बात करें नव्या नवेली नंदा की तो उन्हें बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हालाँकि कुछ महीनों पहले What The Hell Navya नाम से उनका पोड्कास्ट आया था। जिसे काफी पसंद किया गया था।वैसे नव्या और सिद्धांत के ब्रेकअप की खबरो पर आपका क्या कहना है। हमे कमेंट करके जरूर बताएं।