Advertisement

Tripti Dimri के खिलाफ भड़का गुस्सा: आयोजकों ने किया पोस्टर पर कालिख पोतने का काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को अपनी आगामी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन के लिए जयपुर में एक इवेंट में शामिल होना था, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचीं। इस पर आयोजकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तृप्ति पर 5.5 लाख रुपये लेने के बावजूद इवेंट में नहीं आने का आरोप लगाया और विरोध में उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी। आयोजकों ने तृप्ति की फिल्मों का बहिष्कार करने की धमकी भी दी है।
Tripti Dimri के खिलाफ भड़का गुस्सा: आयोजकों ने किया पोस्टर पर कालिख पोतने का काम
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, जो पिछले सात सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में दमदार काम किया है, फिल्म एनिमल के बाद से तो फैंस उन्हें नेशनल क्रश का टैग दे चुके हैं।फिल्म एनिमल के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन में जुटी हैं। ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।हालांकि, इस फिल्म की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी एक कॉट्रोवसी में फंस गई हैं।



दरअसल इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर में एक इवेंट में शामिल न होने के कारण तृप्ति विवादों में आ गई हैं। जानकारी के अनुसार, तृप्ति को इस इवेंट में भाग लेने के लिए 5.5 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचीं। इवेंट के ऑर्गनाइजर्स ने इस पर नाराजगी जाहिर की और legal action की धमकी दी है।

तृप्ति के पोस्टर पर लगाई गई कालिख 


इवेंट में पहुंचने की तय समय सीमा दोपहर 1:30 बजे थी, लेकिन जब तृप्ति और उनकी टीम नहीं पहुंचीं, तो ऑर्गनाइजर्स  ने विरोध करना शुरू कर दिया। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की पूर्व चेयरपर्सन अलका बत्रा ने स्टेज पर जाकर तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोत दी, जिससे वहां हंगामा मच गया।

ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि तृप्ति ने पैसे लेने के बाद भी इवेंट में भाग नहीं लिया, और उन्हें अपने टाइम मैनेजमेंट में सुधार करना चाहिए। एक आयोजक ने कहा, 'कोई इसकी मूवीज नहीं देखेगा। कमिटमेंट करके ये लोग आते नहीं हैं। टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए। कौन-सी बड़ी सेलिब्रिटी बनी है? कोई जानता भी नहीं है इसका नाम। हम तो आए थे देखने की कौन है ये। अभी तक कोई जानता नहीं है और ये उसकी जिंदगी है। वो सेलिब्रिटी कहलाने लायक बिल्कुल भी नहीं है।'

इवेंट के आयोजकों ने तृप्ति पर लगाए ये आरोप 

वहीं एक और महिला ने कहा, 'जयपुर को तृप्ति डिमरी का बहिष्कार करना चाहिए। हम उस पर केस करेंगे। मैंने आधा पैसा ट्रांसफर कर दिया था और दूसरा आधा ट्रांसफर करने ही वाली थी, लेकिन मैंने रोक दिया क्योंकि वे मुझे 5 मिनट इंतजार करने के लिए कह रहे थे। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैंने उन्हें आधा पैसा दे दिया और उनके पास अभी भी आधा पैसा है। कुल सौदा 5.5 लाख रुपये का था। जयपुर को उनकी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने आज हमारा अपमान किया है। पैसे लेने के बाद, समय बदल रही है। वो अब भाग रही है। उसने हमारा अपमान किया है। इसलिए चलो उसकी फिल्मों से दूर भागे।'

बता दें इस पुरी कॉट्रोवसी पर अभी तक तृप्ति या उनकी टीम कि तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है । फिलहाल तृप्ति  के लिए ये एक मुश्किल समय है, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि वो इस कॉट्रोवसी को पीछे छोड़कर अपनी फिल्मों में सफलता हासिल करेंगी।

तृप्ति डिमरी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात करे तृप्ति डिमरी कि तो फिल्म’विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के अलावा, तृप्ति 'भूल भुलैया 3' और 'धड़क 2' जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आएंगी। फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत Excited है।

Advertisement
Advertisement