Tripti Dimri के खिलाफ भड़का गुस्सा: आयोजकों ने किया पोस्टर पर कालिख पोतने का काम
तृप्ति के पोस्टर पर लगाई गई कालिख
5 Lakh to Bhoat Kam hai 🤔
— Filmi Chutney 🌶️ (@FilmiChutney) October 1, 2024
Itna kam paisa doge to kaise aayange 😂😂
Itne kam paise mai to Puneet Superstar Aata hai 😂😂#TriptiDimri #Viralvideo
pic.twitter.com/SD7psGHHlf
इवेंट के आयोजकों ने तृप्ति पर लगाए ये आरोप
वहीं एक और महिला ने कहा, 'जयपुर को तृप्ति डिमरी का बहिष्कार करना चाहिए। हम उस पर केस करेंगे। मैंने आधा पैसा ट्रांसफर कर दिया था और दूसरा आधा ट्रांसफर करने ही वाली थी, लेकिन मैंने रोक दिया क्योंकि वे मुझे 5 मिनट इंतजार करने के लिए कह रहे थे। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैंने उन्हें आधा पैसा दे दिया और उनके पास अभी भी आधा पैसा है। कुल सौदा 5.5 लाख रुपये का था। जयपुर को उनकी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने आज हमारा अपमान किया है। पैसे लेने के बाद, समय बदल रही है। वो अब भाग रही है। उसने हमारा अपमान किया है। इसलिए चलो उसकी फिल्मों से दूर भागे।'
बता दें इस पुरी कॉट्रोवसी पर अभी तक तृप्ति या उनकी टीम कि तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है । फिलहाल तृप्ति के लिए ये एक मुश्किल समय है, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि वो इस कॉट्रोवसी को पीछे छोड़कर अपनी फिल्मों में सफलता हासिल करेंगी।
तृप्ति डिमरी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात करे तृप्ति डिमरी कि तो फिल्म’विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के अलावा, तृप्ति 'भूल भुलैया 3' और 'धड़क 2' जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आएंगी। फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत Excited है।