Advertisement

Anupam Kher ने महायुति को दी बधाई, उद्धव ठाकरे - राहुल गांधी देखते रह गए !

अनुपम खेर ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी शामिल हैं उन्हें जीत की बधाई दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें महायुति ने हासिल कीं और राज्य में सत्ता बरकरार रखी है ।अब अनुपम खेर ने इसे लेकर अपनी एक्स अकाउंट पर बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बधाई दी है।
Anupam Kher ने  महायुति को दी बधाई, उद्धव ठाकरे - राहुल गांधी देखते रह गए !
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के जबसे नतीजे सामने आए हैं, तभी से हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के नतीजों के बाद कुछ ऐसा कह दिया है, जो विपक्ष के नेता राहुल गांधी और शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे को रास नहीं आएगा। 

दरअसल अनुपम खेर ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी शामिल हैं उन्हें जीत की बधाई दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें महायुति ने हासिल कीं और राज्य में सत्ता बरकरार रखी है ।अब अनुपम खेर ने इसे लेकर अपनी एक्स अकाउंट पर बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बधाई दी है। 
बता दें कि अनुपम खेर ने हाल ही में एक शादी में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडनवीस से मुलाक़ात की थी, दरअसल हाल ही में कई हस्तियां  और राजनीतिक नेता मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर के बेटे अमेय की शादी में शामिल हुए थे । अनुपम खेर भी इस शादी में मेहमान बनकर पहुँचे थे । अनुपम खेर ने अपने एक्स अकाउंट पर दोनों नेताओं के साथ तस्वीरें साझा की है।पहली तस्वीर में एक्टर एक नाथ शिंदे के साथ दिख रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में एक्टर देवेंद्र फडनवीस और उनकी पत्नी Amruta फडनवीस के साथ दिख रहे हैं। इसी के साथ एक्टर ने  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जीत की बधाई है।


अनुपम खेर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - नव विजयी माननीय से मिलना बहुत अद्भुत था। मुंबई के सम्मानित पुलिस कमिश्नर #विवेक फनसलकर जी के बेटे #अमेया की #विशाखा की शादी के रिसेप्शन में #एकनाथ शिंदे जी और ऊर्जावान #देवेंद्र फड़नवीस जी, #अमृताजी के साथ। हर्षोल्लास के कारणों के लिए सभी को बधाई। जय हो! जय महाराष्ट्र!

अब जिस अंदाज में अनुपम खेर ने  बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की तारीफ की है वो महाविकास अधाड़ी के उद्घव ठाकरे और राहुल गांधी को बर्दाश्त नहीं हो रहा होगा। बता दें कि करारी हार के बाद महाविकास अधाड़ी ईवीएम का रोना रो रही है । महाराष्ट्र में मोदी की प्रचंड जीत से विपक्ष बौखलाया हुआ है।  महाराष्ट्र में 288 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने 230 सींटे जीती हैं। वहीं महाविकास अधाड़ी के खाते में सिर्फ़ 46 सीटें आईं ,जबकि अन्य 13 सीटें जीतने में  सफल रहे हैं। वहीं अब अनुपम खेर ने बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की तारीफ कर उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी के जले पर नमक छीड़कने का काम किया है । 

बता दें कि अनुपम खेर मोदी समर्थक हैं, वो आए दिन देश के प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते ही रहते हैं, कई मौको पर एक्टर पीएम मोदी के फ़ैसलों का समर्थन भी कर चुके हैं। बात करें एक्टर के वर्क फ़्रंट की तो हाल ही में एक्टर विजय 69 नाम की फ़िल्म में दिखाई दिए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की गई थी । इसके अलावा वो The Signature नाम की फिल्म में भी दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ नीता गुफ्ता भी अहम रोल में नजर आई थी। 

बताते चलें अनुपम खेर जल्द ही कंगना रनौत के साथ फ़िल्म इमरजेंसी में दिखाई देंगे, इस फ़िल्म में एक्टर Jay Prakash Narayan के किरदार में नजर आएंगे, अनुपम खेर की इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है । फिल्म में अनुपम और कंगना के अलावा और भी कई स्टार्स नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 17 जनवरी 2025 में रिलीज होगी। वैसे जिस तरह से अनुपम खेर ने बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की तारीफ की है , उसपर आपका क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं । 
Advertisement
Advertisement