Advertisement

500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह दिखे Anupam Kher, बोले - लो जी कर लो बात..

सोशल मीडिया पर 500 रूपये के नोट की कुछ तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही हैं। जिन पर महात्मा गांधी की जगह बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की तस्वीरें लगी हुईं हुई हैं।ख़ुद अनुपम खेर भी इन नोटों को देखकर हैरान रह गए हैं।जब उन्होंने वायरल हो रहे जाली नोटों की झलक देखी।बता दें कि अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है।
500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह दिखे Anupam Kher, बोले - लो जी कर लो बात..
अरे ये क्या 500 के नोट पर अनुपम खेर…इस नोट को देखकर अनुपम खेर का भी यही विचार है। वो ख़ुद हैरान रह गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर 500 रूपये के नोट की कुछ तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही हैं। जिन पर महात्मा गांधी की जगह बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की तस्वीरें लगी हुईं हुई हैं।ख़ुद अनुपम खेर भी इन नोटों को देखकर हैरान रह गए हैं।जब उन्होंने वायरल हो रहे जाली नोटों की झलक देखी।


बता दें कि अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा - 'लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है!' 

अब अनुपम खेर के इस वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूज़र ने लिखा - सर आप जल्दी से सिर पर बाल उगाओ वर्ना कन्फ्यूजन बढ़ता जाएगा 

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - wah kya baat hai 

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - हँसूँ या व्यापारी भाई के लिए रोऊँ समझ नहीं आ रहा 

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - सर 30-40 बंडल हमें भी दिलवादो, भैया की शादी है नवंबर मे, उडाने मे काम आएंगे

तो देखा आपने लोग किस कदर इस मामले को लेकर मज़े ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर भले ही लोग लोग इस मामले को लेकर हंस रहें हो। लेकिन इनके ज़रिए एक गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया है।दरअसल ये मामला गुजरात के अहमदाबाद  का है, जहां ये जाली नोट पकड़े गए हैं। 24 सितंबर को नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में सराफा व्यापारी मेहुल ठक्कर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ ठगी हुई है। जिसमें उन्हें जाली नोट दिए गए हैं।

बता दें कि ठगी का शिकार हुए सराफा व्यापारी ने दावा किया कि उनके एक कर्मचारी से संदिग्धों ने 2,100 ग्राम सोने के सौदे के लिए संपर्क किया था। जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये थी। इन लोगों ने 1.3 करोड़ रुपये नकद दिए और अगले दिन बाकी 30 लाख रुपये देने का वादा किया। हालांकि सोना सौंपने के बाद वे गायब हो गए। जिससे व्यापारी को पता चला कि सभी नोट नकली थे।फ़िलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।वैसे लोग इस ठगी से ज़्यादा इससे में जो बॉलीवुड एंगल सामने आया है उसे लेकर ज़्यादा बातें कर रहे हैं।

बात करें अनुपम खेर के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही एक्टर कंगना रनौत के साथ फ़िल्म इमरजेंसी में दिखाईं देंगे। इस फ़िल्म में वो Jay Prakash Narayan के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा एक्टर The Signature नाम की फ़िल्म में दिखाई देंगे।
Advertisement
Advertisement