Advertisement

Anupam Kher की फिल्म The Signature सबको रूला देगी, एक्टर ने खुद बताई कहानी !

Middle Class परिवार की समस्याओं पर आधारित फ़िल्म द सिग्नेचर 4 अक्टूबर को Zee 5 पर रिलीज़ हो गई है…इस फ़िल्म को Critics की तरफ से बेहद ही शानदार रिस्पोंस मिला है।वहीं जनता ने भी इस फिल्म को खुले दिल से अपनाया है।क्या 60 साल की उम्र के बाद के लोगों को जीने का अधिकार नहीं है।अब फिल्म के रिलीज होने के बाद अनुपम खेर ने इसे लेकर खास बातचीत की है
Anupam Kher की फिल्म The Signature सबको रूला देगी, एक्टर ने खुद बताई कहानी !

लाइफ़ में आपने कई बार कई किसी ना किसी चीज को लेकर सिग्नेचर ज़रूर किए होंगे। लेकिन कभी ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे शख़्स के लिए सिग्नेचर किया गया है।अपने सबसे करीबी को खोने का दर्द क्या होता है। इस दौरान किन परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इस टाइम पर कौन आपका अपना और पराया होता है वो सब सामने आ जाता है।अब इसी मुद्दे पर एक फ़िल्म बनी है। जिसका नाम है द सिग्नेचर।

एक Middle Class परिवार की समस्याओं पर आधारित फ़िल्म द सिग्नेचर 4 अक्टूबर को Zee 5 पर रिलीज़ हो गई है…इस फ़िल्म को Critics की तरफ से बेहद ही शानदार रिस्पोंस मिला है।वहीं जनता ने भी इस फिल्म को खुले दिल से अपनाया है।क्या 60 साल की उम्र के बाद के लोगों को जीने का अधिकार नहीं है।अब फिल्म के रिलीज होने के बाद अनुपम खेर ने इसे लेकर खास बातचीत की है।अनुपम खेर ने फिल्म सिग्नेचर के बारे में बात करते हुए कहा की - फिल्म एक मध्यम वर्गीय परिवार की समस्याओं पर आधारित है। कोविड के बाद दुनिया का कोई ऐसा इंसान नहीं है, जिसने किसी अपने को नहीं खोया और इसका एहसास नहीं किया। उसमें हम सब जीवन के उस दौर से गुजरे हैं, जहां किसी को अस्पताल जाना पड़ा या डॉक्टरों से पाला पड़ा लेकिन कोरोना के समय डर ऐसा था कि हमारे परिवार वाले वापस आएंगे या नहीं। हालांकि, फिल्म से किसी का कोई लेना देना नहीं है।

एक्टर ने आगे कहा की - मध्यम वर्गीय परिवार का शख्स है अरविंद, जिसका किरदार मैं निभा रहा हूं। अरविंद अपने जीवन भर की पूंजी जुटा कर रिटायरमेंट के बाद घर लेकर पत्नी के साथ रहता है। दोनों यूरोप घूमने जाते हैं, एयरपोर्ट पर उस महिला को ब्रेन हेमरेज हो जाता है और वो कोमा में चली जाती है। उसे बाद में वेंटिलेटर में रखा जाता है। इस पर डॉक्टर कहते हैं कि आप हमें इजाजत दें कि हम ये वेंटिलेटर हटाएं। इस पर अरविंद पूछता है कि अगर वेंटिलेटर हटाते हैं तो क्या होगा। इस पर डॉक्टर कहते हैं कि हम कुछ नहीं कहते हैं कि क्या होगा क्या नहीं। हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। इस पर अरविंद कहता है कि फिर मैं कैसे साइन कर सकता हूं।

बता दें कि अनुपम खेर की फ़िल्म द सिग्नेचर इस वक़्त चर्चाओं में आ गई है। हमेशा देखा गया है की कंटेंट की किंग है। जब जब दर्शकों को किसी फ़िल्म की कहानी पसंद आती है तो वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है।अब एक्टर की फ़िल्म द  द सिग्नेचर  को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। फ़िल्म में अनुपम खेर की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की जा रही है। जिन्होंने 60 साल के बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाया है। फ़िल्म में Neena Kulkarni ने अनुपम खेर की वाइफ़ का किरदार निभाया है।

फ़िल्म में अनुपम खेर और Neena Kulkarni के अलावा णवीर शौरी, महिमा चौधरी, अन्नू कपूर, मनोज, स्नेहा, केविन ने अभी रोल निभाया है। इस फ़िल्म का डायरेक्शन गजेंद्र अहीरे ने किया है। जबकि इस फ़िल्म को K.C Bokadia और Anupam Kher ने प्रोड्यूस किया है।अनुपम खेर की ये फ़िल्म साल 2013 में आई नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फ़िल्म Anumati का हिंदी Adaption है। फ़िल्म को जिस तरह का रिस्पोंस मिला है। उसके देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फ़िल्म आने वाले दिनों में और भी ज़्यादा कमाल करने वाली है।

#WATCH | Mumbai: On his new movie 'Signature', actor Anupam Kher says, " Signature has been released on the Zee5 OTT platform, and reviews have been great. After Covid, there has been no human being who hasn't experienced the fear of losing someone beloved...this story is of a… pic.twitter.com/odMKYaA9Wf

— ANI (@ANI) October 4, 2024
Advertisement
Advertisement