Anupama: एक-एक कर किरदारों की हो रही है विदाई ,लीप से पहले इन तीन हसीनाओं ने छोड़ा शो
वैसे बता दें इन दोनों से पहले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और Madalsa Sharma ने भी शो को टाटा बाय-बाय कह दिया था ।दोनों के exit के बाद दर्शकों ने उन्हें खूब याद किया ।इतना ही नहीं फैंस उनके exit से बेहद उदास थे ।चार साल से वनराज का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले सुधांशु की इस शो से विदाई उनके चाहने वालों के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं थी।
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के वनराज शाह यानी कि सुधांशु पांडे ने इस शो को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद से ही उनके फैंस बेहद उदास हैं। इस खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया था, जिसका असर शो की TRP पर भी देखने को मिला था। चार साल से वनराज का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले सुधांशु की इस शो से विदाई उनके चाहने वालों के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं थी।
हालांकि, शो के लीप और किरदारों में बदलाव के साथ-साथ प्रोडक्शन टीम की कुछ विवादास्पद बातें भी सामने आई हैं, जिन पर फैंस और इंडस्ट्री में बातें चल रही हैं।खेर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है और नई कहानी दर्शकों पर कैसे असर करती है।