Anupamaa Upcoming Twist: राघव के राज से उठा पर्दा, प्रेम-ख्याति का बड़ा फैसला
स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट. मोहित की असली पहचान सामने आ चुकी है, राघव के अतीत का सच भी खुलेगा. क्या पराग का सच उजागर होगा और प्रेम-ख्याति घर छोड़ेंगे? जानिए आने वाले एपिसोड में

स्टार प्लस का लोकप्रिय शो 'अनुपमा' हर गुजरते एपिसोड के साथ दर्शकों को चौंकाता जा रहा है. शो में रूपाली गांगुली के दमदार एक्टिंग के साथ-साथ कहानी में आए नए मोड़ इसे और भी दिलचस्प बना रहे हैं. आने वाले एपिसोड्स में एक के बाद एक बड़े खुलासे देखने को मिलेंगे जो अनुपमा की जिंदगी के साथ-साथ कोठारी परिवार की भी दिशा बदल देंगे.
मोहित नहीं, असली नाम है आर्यन
शो में अब मोहित की असली पहचान सामने आ चुकी है. कोठारी परिवार को पता चल गया है कि मोहित कोई और नहीं बल्कि ख्याति और पराग का बेटा है, जिसे इतने सालों से छुपाया गया था. ये राज ख्याति ने अब तक सभी से छुपाकर रखा था, लेकिन मोहित ने खुद सबके सामने इस सच्चाई को उजागर कर दिया. असली नाम आर्यन होने का खुलासा होते ही परिवार में हड़कंप मच गया है.
आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा को राघव के अतीत से जुड़ा एक बड़ा सच पता चलेगा. उसे मालूम होगा कि राघव को झूठे केस में फंसाने वाला और उसकी ज़िंदगी तबाह करने वाला कोई और नहीं, बल्कि खुद पराग है. इस सच्चाई से अनु पूरी तरह से हिल जाएगी और वो पराग के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर उसे बेनकाब करने का फैसला करेगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि राघव जब ये सच्चाई जानेगा, तो उसका रिएक्शन क्या होगा? क्या वो पराग को माफ कर पाएगा?
प्रेम और ख्याति का घर छोड़ने का फैसला
वहीं दूसरी ओर, प्रेम और ख्याति की कहानी भी एक बड़ा मोड़ लेने जा रही है. आज रात के एपिसोड में देखा जाएगा कि मोटी बा प्रेम से पूछती है कि क्या वो ख्याति के लिए घर छोड़ सकता है. प्रेम बिना झिझक जवाब देता है कि उसने भी गलतियां की हैं और जब ख्याति उसके लिए सब कुछ छोड़ने को तैयार है, तो वो भी उसके लिए घर छोड़ देगा. प्रेम की इस निष्ठा को देखकर मोटी बा हैरान रह जाती हैं.
पराग इस पर भड़क जाता है और कहता है कि अगर प्रेम घर छोड़कर गया, तो उसके लिए इस घर के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे. पराग यहां तक कहता है कि अब उसका इकलौता बेटा सिर्फ आर्यन (मोहित) होगा.
एपिसोड के अंत में प्रार्थना, अपने पिता पराग से अपील करती है कि वो प्रेम, राही और ख्याति को जाने से रोके. ये पल पूरे परिवार के लिए बहुत भावुक और अहम होने वाला है.
क्या होगा आगे?
‘अनुपमा’ में आने वाले दिनों में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. एक तरफ राघव को इंसाफ मिलेगा या नहीं, दूसरी ओर प्रेम और ख्याति का फैसला क्या कोठारी परिवार को तोड़ देगा? इन सभी सवालों का जवाब जल्द ही दर्शकों को मिलेगा.