Advertisement

अरमान मलिक की तीसरी शादी को लेकर हुआ खुलासा, पत्नी पायल ने निकाली भड़ास

अरमान मलिक की शादी की अफवाहें तब चर्चा में आईं जब उनकी बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य ने मेहंदी में 'संदीप' नाम लिखा हुआ फोटो साझा किया। अरमान ने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि लक्ष्य का नाम किसी जान-पहचान वाले का हो सकता है, जबकि उनकी पत्नी पायल ने कहा कि वे इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं करेंगी।
अरमान मलिक की तीसरी शादी को लेकर हुआ खुलासा, पत्नी पायल ने निकाली भड़ास
अरमान मलिक फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में, उनके बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उसके हाथ में मेहंदी से 'संदीप' लिखा हुआ था। चूंकि अरमान का असली नाम संदीप है, इस वजह से यह चर्चा होने लगी कि अरमान ने लक्ष्य से शादी कर ली है। जब विवाद बढ़ा, तो उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने इसे महज अफवाह करार दिया। अब अरमान और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

क्या बोले अरमान?


अरमान ने अपने व्लॉग में इस विषय पर कहा, “बहुत से लोगों के कमेंट आ रहे हैं कि मैंने तीसरी शादी कर ली। लक्ष्य के हाथ में संदीप है, तो मैं पहले ही स्पष्ट कर दूं कि लक्ष्य जिस समुदाय से है, वो सिख समुदाय है। 'संदीप कौर' उनके किसी जान-पहचान वाले का नाम हो सकता है। जरूरी नहीं कि मेरा ही नाम हो। शायद उस लड़की की सगाई किसी 'संदीप' से हो रही हो। अगर किसी को दिखाना होगा तो वो अच्छे से दिखाएगा।”




पायल का गुस्सा


अरमान ने आगे कहा, “यह उसकी जिंदगी है, उसकी मर्जी है।” वहीं, पायल ने भी इस पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “अरमान जी ने तो जवाब दे ही दिया है, लेकिन मैं भी अपनी बात कहना चाहती हूं। बहुत से लोग हमें ट्रोल कर रहे हैं कि हम सबकुछ देख रही हैं और जवाब नहीं दे रही हैं। हम आपके सब्सक्राइबर हैं, हमें जवाब चाहिए। एक बात बताओ… हम दोनों बीवियां हैं। हमारे घर में कोई और आएगी, हमारे पति से प्यार करेगी और उनके नाम की मेहंदी लगाएगी, और हम यह सब सहन करेंगी? हम इतने पागल नहीं हैं।”



बता दें कृतिका मलिक ने भी इस विवाद के बीच एक वीडियो शेयर किया था , जिसमें उन्होंने इन अफवाहों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं पहले भी बता चुकी हूं कि अरमान की सिर्फ दो पत्नियां हैं, मैं और पायल। जब भी आप उन्हें किसी लड़की के साथ देखते हैं, तो आप उन्हें तीसरी या चौथी पत्नी कहने लगते हैं। यह बिल्कुल सही नहीं है।" उन्होंने ये भी बताया कि लक्ष्य पिछले तीन सालों से उनके घर पर रह रही हैं और परिवार का हिस्सा बन गई हैं।  उन्होंने कहा - “लक्ष्य बच्चों के अकाउंट मैनेज करती हैं और हमारे लिए एक परिवार के सदस्य की तरह हैं। अरमान और लक्ष्य के बीच ऐसा कुछ नहीं है,"।

कृतिका का वीडियो देखकर उनके काफी फैंस ने राहत की सांस ली है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर चिंता जताई थी।
Advertisement
Advertisement