हिंदू धर्म पर बनी फ़िल्म Kalki देख Arshad Warsi के बिगड़े बोल, बोले - प्रभास जोकर की तरह…
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अरशद वारसी ने प्रभास और अमिताभ की फ़िल्म कल्कि अपना रिएक्शन दिया है।बता दें कि अशरद वारसी उन बॉलीवुड एक्टर्स में शुमार हैं।जो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं।अब अरशद वारसी ने बताया है की आख़िर उन्हें ये फ़िल्म कैसी लगी है।
प्रभास,अमिताभ और दीपिका की फ़िल्म कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 27 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म की जमकर तारीफ़ हुई थी।फ़िल्म को पब्लिक का ज़ोरदार Response मिला था।वहीं बड़ी बड़ी हस्तियों ने भी इस फ़िल्म की तारीफ़ की थी।वहीं अब बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अरशद वारसी ने प्रभास और अमिताभ की फ़िल्म कल्कि अपना रिएक्शन दिया है।बता दें कि अशरद वारसी उन बॉलीवुड एक्टर्स में शुमार हैं।जो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं।अब अरशद वारसी ने बताया है की आख़िर उन्हें ये फ़िल्म कैसी लगी है।
अब अरशद वारसी ने हिंदू धर्म पर बनी सबसे बड़ी फ़िल्म कल्कि को बेकार बताया है। कलयुग के देवता कल्कि पर बनी ये फ़िल्म अरशद वारसी को पसंद नहीं आई है।अरशद वारसी ने एक पॉडकास्ट में फ़िल्म कल्कि को बेकार बताया है और प्रभास को जोकर बता दिया है। हालाँकि एक्टर ने अमिताभ बच्चन की ज़रूर तारीफ़ की है….एक्टर ने पॉडकास्ट में लिखा की - मैंने कल्कि देखी, मुझे तो अच्छी नहीं लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है जब अमित जी दिमाग उड़ा देने वाली आवाज में बोल रहे थे। मैं उस आदमी को समझ नहीं पा रहा हूं। मैं कसम खाता हूं कि अगर उनकी ताकत हमें मिल जाए तो लाइफ बन जाए। वह कमाल हैं।'
अरशद वारसी ने आगे कहा की - प्रभास, मैं वास्तव में दुखी हूं, वो क्यों था…वह एक जोकर की तरह लग रहा था। क्यों? मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यू करते हो ऐसा मुझे नहीं समझ में आता।'
तो देखा आपने अरशद वारसी ने प्रभास को जोकर बताते हुए उनकी जमकर आलोचना की है।अब जिस तरह से अरशद वापसी ने फ़िल्म कल्कि पर रिएक्शन दिया है और प्रभास को जोकर बताया है। वो एक्टर के फैंस को पसंद नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने अरशद वापसी को ट्रोल कर दिया है।एक यूज़र ने लिखा की - अरशद वारसी की उपलब्धि क्या है - वह बोलिवडूडिया हैं
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Tu ye soch Kisiko gali dene se tu trend ho raha he tu Tere khud ke kam se to kabhi trend huva nahi
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Hai kaun yeh 2 rs ka actor jisko koi puchta hi nahi.
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - B grade movie karne walaon ko kalki Kyu pasand hogi land logic
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - वो फ़ेमस होना चाहता था लेकिन ये काम नहीं आया।चलिए मैं आपको बेवकूफ कहता हूं
तो देखा आपने फ़िल्म कल्कि और प्रभास के ख़िलाफ़ बोलना अरशद वापसी को भारी पड़ गया है।बता दें कि फिल्म कल्कि हिंदू धर्म पर बनी भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म है। इस फ़िल्म को 600 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। फ़िल्म में प्रभास bhairava और करण के रोल में दिखाई दिए हैं।वहीं फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अश्वथामा के किरदार में नज़र आए हैं। इसके अलावा फ़िल्म में दीपिका भी नज़र आई हैं। जिन्होंने sumathi का किरदार निभाया है। फ़िल्म में इनके अलावा कमल हसन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में नज़र आए हैं।लंबी चौड़ी स्टारकास्ट से सजी इस फ़िल्म में कई स्टार्स ने cameo भी किया है। जिसमे में मृणाल ठाकुर , vijay devrakonda और dulqeer Salman जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 1100 करोड़ का कारोबार कर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का जल्द ही दूसरा पार्ट आने वाले हैं।वैसे जिस तरह से अशरद वारसी ने फिल्न कल्कि और प्रभास की आलोचना की उसने फ़िल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है।