Govinda ने अस्पताल से बाहर आते ही हाथ जोड़कर कही ऐसी बात, इमोशनल हुए सब !
बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को पैर में गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था।एक्टर को व्हील चेयर पर बाहर लाया गया। इस दौरान एक्टर काफ़ी खुश होकर फैंस से मिले।एक्टर अस्पताल से बाहर आकर सबसे पहले मीडिया से रुबरू हुए।एक्टर ने हाथ जोड़कर सभी का आभार भी व्यक्त किया।
बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा की सेहत अब ठीक है। उन्हें अस्पताल ने छुट्टी मिल गई है।एक्टर पूरे चार दिन बाद घर पहुँच रहे हैं।एक्टर को पैर में गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था।एक्टर को व्हील चेयर पर बाहर लाया गया। इस दौरान एक्टर काफ़ी खुश होकर फैंस से मिले।एक्टर अस्पताल से बाहर आकर सबसे पहले मीडिया से रुबरू हुए।एक्टर ने हाथ जोड़कर सभी का आभार भी व्यक्त किया।गोविंदा ने इस दौरान कहा की - मैं सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। डॉक्टरों का, पुलिस का, प्रशासन का। हर उस शख्स का जिसने मेरे लिए दुआ की। देश के बड़े-बुजुर्गों का। उन सभी का आभार जो मुझे बहुत प्यार करते हैं। मैं अब ठीक हूं, सुरक्षित हूं'।
बता दें कि गोविंदा के बाहर आते ही फैंस और मीडिया ख़ुशी से झूठ उठे ।सभी ने जोर जोर से चिल्लाकर चीची भईया का स्वागत किया ।किसी ने बोला गोविंदा सर आई लव यूँ तो किसी ने एक्टर को हैप्पी नवरात्री कहा।अस्पताल के बाहर एक्टर के लिए लोगों में गजब की दीवानगी देखने को मिली है।
बता दें कि मंगलवार सुबह क़रीब 5 बजे गोविंदा को गोली लगी।जिसके बाद उन्हें CRIT अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।बता दें कि गोविंदा बंदूक को साफ़ कर अलमारी में रख रहे थे इसी दौरान बंदूक नींचे गिर गई और गोविंदा से मिसफायर हो गया और वो इसका शिकार हो गए ।जिसकी वजह से उनको CRIT अस्पताल में भर्ती कराया गया था । पुलिस के मुताबिक गोली चलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा के बंदूक को कब्जे में ले लिया था। जिसके बाद तुरंत पुलिस जांच में जुट गई थी ।
पुलिस ने बताया है की गोविंदा के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है। उसी लाइसेंस वाली रिवाल्वर से ये गोली गलती से चल गई। ये गोली जाकर सीधे गोविंदा के पैर में लगी।दावा ये भी किया जा रहा है कि रिवॉल्वर का लॉक खुला था। इसके नीचे गिरते ही गोली चल गई और गोविंदा इसके शिकार हो गए।वहीं इस मामले को लेकर गोविंदा के मैनेजर ने एक लीडिंग हाउस को बताया था की गोविंदा कोलकाता जानें की तैयारी कर रहे थे। वे लाइसेंस रिवॉल्वर को सफाई करके रख रहे थे इसी दौरान रिवाल्वर उनके हाथ से छूट गयी और गोली चलने की वजह से उनके घुटने के नीचे गोली लग गई और वो घायल हो गए। गोविंदा के मैनेजर ने मीडिया रिपोर्टर्स को बताते हुए कहा था की एक्टर की हालात खतरे से बाहर है। अभी उनकी गोली को निकाल दिया गया है।अब उनकी हालात ठीक है।लेकिन अभी वो अस्पातल में ही है। हालांकि चार दिन बाद गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है।बता दें कि जिस वक़्त गोविंदा के साथ ये घटना हुई उस वक़्त उनकी पत्नी सुनीता घर पर नहीं थी। बल्कि वो कोलकाता गई थी हुई थी। गोविंदा भी वहीं जा रहे थे। लेकिन पैर में गोली लगने के चलते वो नहीं जा पाए।
बता दें कि जब गोविंदा को गोली लगी थी। तब सबसे पहले उन्हें कश्मीरा शाह, आरती सिंह, गोविंदा के भांजे और उनके भाई मिलने पहुँचे थे।वहीं बॉलीवुड से रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और राजपाल यादव समेत कई स्टार्स गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुँचे थे।अब गोविंदा के सही सलामत डिस्चार्ज होने के बाद फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।