Bigg Boss 18 से बाहर होते ही ‘Viral Bhabhi’ Hema Sharma ने किए चौंकाने वाले खुलासे, Salman भी होंगे दंग !
बिग बॉस सीज़न 18 में इस बार वायरल बाबी के नाम से मशहूर हेमा शर्मा भी नज़र आई थीं, शो में जिस तरह से वो लोगों का एंटरटेनमेंट कर रही थीं,उसे देखकर लग रहा था की शो में आगे तक जाएँगी, लेकिन हेमा इस हफ़्ते शो से बाहर हो चुकी हैं। घर से बाहर होने के बाद हेमा ने आईएएनएस से बात करते हुए कई खुलासे भी किए।
सलमान खान के विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 ने फैंस का दिल जीतना शुरु कर दिया है, ये शो जबसे शुरु हुआ है, तभी से चर्चा में बना हुई है, शो के अंदर जमकर लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं, शो में इस बार वायरल बाबी के नाम से मशहूर हेमा शर्मा भी नज़र आई थीं, शो में जिस तरह से वो लोगों का एंटरटेनमेंट कर रही थीं,उसे देखकर लग रहा था की शो में आगे तक जाएँगी, लेकिन हेमा इस हफ़्ते शो से बाहर हो चुकी हैं।
घर से बाहर होने के बाद हेमा ने आईएएनएस से बात करते हुए कई खुलासे भी किए।बातचीत के दौरान हेमा शर्मा ने कहा कि- ईमानदारी से कहूं तो कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। इस रिजल्ट की मुझे या किसी को भी उम्मीद नहीं थी। यह मेरे प्रशंसकों के लिए बेहद निराशाजनक था। लेकिन मैंने इसे मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया। जिन्हें मुझसे बहुत उम्मीदें थी और वे मुझे मजबूत खिलाड़ी के रूप में देखते थे उनके लिए यह एक झटका है। मुझे यकीन है कि दूसरे प्रतियोगी भी इस रिजल्ट को लेकर यही सोचते होंगे कि मेरा बाहर होना सही नहीं था।
बिग बॉस के जेल में होने को लेकर हेमा शर्मा ने कहा कि- ‘जेल में सिर्फ तेजेंद्र सिंह बग्गा और मैं थे। मैं यहां बहुत एक्टिव थी, क्योंकि कैमरे हम पर ही थे। हालांकि, जब मैंने दूसरों को मौज-मस्ती करते और दोस्ती करते देखा तो मुझे लगा कि मैं अकेली हूं। जेल से बाहर आने के बाद मैं इस सोच में पड़ गई कि किस पर भरोसा किया जाए। दूसरों से जुड़ना मुश्किल हो गया।
हेमा शर्मा ने इस दौरान सलमान को लेकर भी बातें की उन्होंने कहा कि- मुझे अभी भी सलमान के साथ सेल्फी न ले पाने का अफसोस है। वह मेरे एलिमिनेशन के दौरान वहां नहीं थे और जब मैं अंदर गई तो उनसे मिलना मुश्किल था। मैं उनके साथ सेल्फी लेना चाहती हूं। शो के प्रति सलमान खान की प्रतिबद्धता गजब की है। वह ऐसे ही हैं। सलमान सर कहते भी हैं ‘एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर ली तो उसके बाद में अपने आप की भी नहीं सुनता। वास्तव में यह उनके समर्पण का उदाहरण है।
वहीं जब हेमा शर्मा से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि इस सीजन में बिग बॉस कौन जीतेगा? तो उन्होंने कहा कि- मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकती। बिग बॉस में कंटेंस्टेंट्स की किस्मत हर हफ्ते बदलती है। मेरे हिसाब से मैं पहले से ही विजेता हूं क्योंकि मैंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। मेरे पास ऐसे बैकग्राउंड से आने वाले प्रशंसक हैं, जिनके पास वोट देने का साधन नहीं है या उन्हें नहीं पता है कि वोट कैसे देना है। इसी वजह से मेरे वोटों की संख्या कम हुई।ऐसे कई प्रतियोगी हैं, जिन्होंने शो में ज्यादा काम नहीं किया है। फिर भी उन्हें ऑफर मिलते हैं। मैंने अपने दो हफ्तों के दौरान दर्शकों का मनोरंजन किया है इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे भी काम मिलेगा।
बता दें कि हेमा शर्मा एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने अपना करियर टिकटॉक पर हल्के-फुल्के कॉन्टेंट बनाकर शुरू किया, जहां उन्होंने दर्शकों का ध्यान ओर खिंचा । उनके चाहने वालों ने उन्हें "वायरल भाभी" का नाम दिया, और वो इसी नाम से जानी जाती हैं।हेमा की फेम और पहचान को देखते हुए, उनके फैंस अब ये जानने के लिए Excited हैं कि क्या उन्हें शो में वापस लाया जाएगा या नहीं।
बता दे कि हेमा के एविक्शन के बाद उनके फैंस ने इंटरनेट पर नाराजगी जताई है, क्योंकि वो उनके गेमप्ले को देखने के लिए और समय चाहते थे। बिग बॉस हाउस में कदम रखने के बाद, हेमा को अपनी Personality शो करने का मौका ही नहीं मिला ।अब इससे ये सवाल उठता है कि क्या बिग बॉस के मेकर्स हेमा के फैंस की नाराजगी को गंभीरता से लेंगे और उन्हें शो में वापस लाने पर विचार करेंगे। या हेमा शर्मा की कहानी यहीं खत्म होगी।