Ayesha Takia को प्लास्टिक सर्जरी कराना पड़ा भारी, लोगों ने बुरी तरह किया Troll !
आयशा टाकिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ख़ुद की फ़ोटो शेयर की थी। जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।आयशा ने जो फ़ोटो शेयर की हैं। उसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।बता दें कि आयशा ने पिंक टोन मेकअप के साथ एक फ़ोटो शेयर की है। जिसमें वो नीली और गोल्डन कलर की साड़ी पहने नज़र आ रही हैं ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया भले ही अब फ़िल्मों में ना दिखाई देती हैं। लेकिन एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आई ही जाती हैं। इस वक़्त आयशा टाकिया अपनी कुछ फ़ोटोज़ की वजह से चर्चाओं में आ गई हैं। दरअसल आयशा टाकिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ख़ुद की फ़ोटो शेयर की थी। जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।आयशा ने जो फ़ोटो शेयर की हैं। उसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।बता दें कि आयशा ने पिंक टोन मेकअप के साथ एक फ़ोटो शेयर की है। जिसमें वो नीली और गोल्डन कलर की साड़ी पहने नज़र आ रही हैं।इस फ़ोटो में आयशा टाकिया का चेहरा बिल्कुल अलग लग रहा है। एक्ट्रेस अब एक बार फिर से Plastic Surgery की वजह से लोगों के निशाने पर आ गईं हैं।लोग जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा - क्या जरुरत थी इसकी
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - ये क्या बना लिया
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - उसने अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बर्बाद कर दिया क्यों? बहुत बुरा लग रहा है
वहीं एक और यूज़र ने लिखा- Jo log theek theek dikhte hai wo ye sab karvate hai to chalo samjhe.. but jo pahele se achche dikhte hai unko kyun ye karvana hai???
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा- Achhi dikhti thi Surgery karwane ka nateeja h ye
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - उसने शादी कर ली और फिर उसने खुद को खो दिया
वही एक और यूज़र ने लिखा - Puri ki Puri plastic surgery hai
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Chiii Bhai kya jaroorat thi pastic surgery ki
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Batak lag rhi bilkul
तो देखा आपने लोग किस कदर आयशा टाकिया को ट्रोल कर हैं। सालो पहले आयशा टाकिया ने Plastic Surgery कराई थी।जिसकी वजह से उनका चेहरा बिल्कुल खराब हो गया है। जब भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती हैं। तो वो ट्रोल हो जाती हैं। लोगो का कहना है की उन्हें Surgery कराने की क्या जरुरत थी। जबकि वो पहले से ही काफी अच्छी दिखती थी।बता दें कि आयशा टाकिया बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में शुमार थी। उनकी लोगों में काफ़ी तगड़ी Fan Following थी। आयशा टाकिया एक टाइम पर खूबसूरती के मामले में ब़ॉलीवुड की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर दिया करती थी।लेकिन Plastic Surgery कराने के बाद एक्ट्रेस का चेहरा बिल्कुल ही बदल गया।लोग कई बार उन्हें इसके लिए ट्रोल कर चुके हैं।वहीं अब ट्रोलिंग से परेशान होकर एक्ट्रेस ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है।
बता दें कि आयशा टाकिया ने अपने करियर की शुरूआत साल 2004 में Taarzan: The Wonder Car नाम की फिल्म से की थी।आयशा ने अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों में छाप छोड़ दी थी।इस फिल्म के अलावा एक्ट्रेस ने Dil Maange More, Shaadi No.1, Fool N Final औॅर Paathshaala जैसी फिल्मो में काम किया था। लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें साल 2009 में आई फिल्म Wanted में पसंद किया गया था।इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी।एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म Mod में रिलीज आई थी।एक्ट्रेस ने साल 2009 में समाजवादी पार्टी के लीडर Abu Azim के बेटे Farhan Azim से शादी की थी।दोनों का एक बेटा भी है। वैसे जिस तरह से आयशा टाकिया को ट्रोल किया जा रहा है।ये पहली बार नही है।वो कई बार लोगों के निशाने पर आ जाती है।