PM Modi की विकसित भारत पहल से जुड़े Ayushmann Khurrana और PV Sindhu!
आयुष्मान और पीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर युवाओं से भारत के विकास और प्रगति में योगदान देने का आग्रह किया।राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 कार्यक्रम 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने ही रहते हैं। एक्टर कभी अपनी फ़िल्मों की वजह से खबरों में आ जाते हैं। तो कभी अपनों सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के एपिसोड में 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' की विशेषता वाले 'राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025' की घोषणा की। दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना भी राष्ट्र निर्माण पहल में जुड़ गए हैं।
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भारतीयों और खासकर युवाओं से देश को मजबूत बनाने में मदद करने के लिए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।आयुष्मान और पीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर युवाओं से भारत के विकास और प्रगति में योगदान देने का आग्रह किया। पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए, आयुष्मान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “क्विज खेलो, पीएम साहब से मिलो और विकसित भारत युवा नेता संवाद में एक मजबूत भारत के लिए अपने विचार साझा करो। 25 नवंबर से 'मेरा भारत प्लेटफॉर्म' पर विकसित भारत क्विज में भाग लें और विकसित भारत संवाद के लिए चुने जाने की अपनी यात्रा शुरू करें।”
Quiz Khelo, PM Saab se milo and share your ideas of a strong Bharat at the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue.
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 25, 2024
Participate in the Viksit Bharat Quiz from November 25 on the My Bharat Platform and start your journey to be selected for the Viksit Bharat Dialogue… https://t.co/XPuAHYwwHo
पीवी सिंधु ने भी अपने एक्स हैंडल पर भारतीयों से राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए आग्रह किया। आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु से पहले अभिनेत शरवरी वाघ ने भी इस पहल का समर्थन किया था।राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 कार्यक्रम 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए, 15-29 साल की आयु के युवाओं को विकसित भारत चैलेंज में भाग लेना होगा। चयनित टीमों को दिल्ली में पीएम मोदी के सामने विकसित भारत के लिए अपना विजन पेश करने का अवसर दिया जाएगा। क्विज में भाग लेने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है।
इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने राजनीति में किसी भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंध ना रखने वाले 1 लाख नए युवाओं को शामिल करने की घोषणा की थी।
बात करें आयुष्मान खुराना के work front की तो जल्द ही एक्टर सारा अली खान के साथ spy Comedy नाम की फिल्म में नजर आएंगे, इसके अलावा रश्मिका मंदाना के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म थंपा में दिखाई देंगे । इतना ही नहीं आयुष्मान जल्द ही अनन्या पांडे के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देंगे।एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में आई फिल्म विक्की डोनर से की थी । इस फिल्म में आयुष्मान के साथ यामी गौतम अहम रोल में नजर आई थी ।
बताते चलें की आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दी हैं। एक्टर ने बरेली की बर्फ़ी, बाला, बधाई हो, आर्टिकल 15 , ड्रीम गर्ल और अंधाधून जैसी हिट फ़िल्में दी हैं । वहीं अब वो राष्ट्र निर्माण पहल से जुड़कर फिर से चर्चाओं में आ गए हैं।