Kareena Kapoor Khan संग काम करने से Ayushmann ने किया इंकार,वजह जानकर उड़ेंगे होश !

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हटकर फ़िल्में करने के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया है। उन्होंने बधाई हो, अंधाधुन , ड्रीम गर्ल और बाला जैसी फ़िल्मों के जरीए लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ दी है।आयुष्मान खुराना ने अपनी एक्टिंग के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही मुक़ाम हासिल कर लिया है। अब एक्टर की बड़े बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बीच डिमांड भी बढ़ती जा रही है।वहीं इस बीच आयुष्मान खुराना को लेकर बेहद दी हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है।दरअसल आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ काम करने से मना कर दिया है।
दरअसल जानी मानी डायरेक्टर मेघना गुलदार दायरा नाम की फ़िल्म बना रही हैं। इस फ़िल्म के लिए मेघना खुलजार ने लीड एक्टर के तौर पर आयुष्मान खुराना को साइन किया था। वहीं फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए करीना कपूर खान को साइन किया गया था।इस फ़िल्म के जरीए करीना और आयुष्मान की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली थी। लेकिन लगता है ये जोड़ी बनते बनते रह गई।आयुष्मान खुराना ने इस फ़िल्म को छोड़ दिया है।मीडिया रिपोट्स की आयुष्मान ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस फ़िल्म को छोड़ दिया है।बता दें कि एक्टर इस साल काफ़ी बिजी हैं। फ़िलहाल उनके साथ मेघना गुलज़ार की फ़िल्म दायरा के लिए डेट्स नहीं है।सुनने में आ रहा है की एक्टर ने पूरी कोशिश की उनकी डेट इस फ़िल्म की डेट के साथ क्लैश ना हो, तमाम ही चीजें करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला है।लिहाज़ा एक्टर को इस फ़िल्म से किनारा करना पड़ा है।
बता दें कि मेघना गुलज़ार की फ़िल्म दायरा साल 2019 में हैदराबाद में हुए रेप केस पर बेस्ड होगी।करीना और आयुष्मान दोनों ही इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़ चुके हैं और दोनों को ये स्क्रिप्ट काफ़ी पसंद भी आई थी।लेकिन अब दोनों एक साथ फ़िल्म में नज़र नहीं आएंगे।अब मेघना खुलजार इस फ़िल्म के लिए नए एक्टर की तलाश कर रही हैं। जो फ़िल्म में करीना के साथ लीड रोल में नज़र आएगा।
बात करें दोनों स्टार्स के वर्क फ्रंट की तो पिछले साल आयुष्मान खुराना फ़िल्म ड्रीम गर्ल 2 में दिखाई दिए थे।फिल्म में उनके साथ अन्नया पांडे अहम रोल में नज़र आई थी। एक्टर की ये फ़िल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट । फ़िल्म में करीना के साथ साथ तब्बू और कृति सेनॉन भी अहम रोल में नज़र आए थे।ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।फ़िल्म ने Worldwide 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की करीना के साथ अब इस फ़िल्म में कौन नज़र आएगा।