Advertisement

Bigg Boss 18 में जाकर बाबा Aniruddhacharya ने की बड़ी गलती, अब मांग रहे माफ़ी

अनिरुद्धाचार्य ने सलमान के शो का ऑफ़र ठुकराने की बात कही थी और इसे शो को सनातन धर्म के ख़िलाफ़ बताया था। लेकिन जब बाबा शो के प्रीमियर में पहुँचे तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था । सलमान खान संग उनकी फ़ोटो काफ़ी वायरल हुई थी।अनिरुद्धाचार्य के भक्तों ने भी उनसे इस शो में ना जाने की कही थी।लेकिन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भक्तों की बात भी नहीं मानी और वो बिग बॉस के प्रीमियर पर पहुंच गए थे।
Bigg Boss 18 में जाकर बाबा Aniruddhacharya ने की बड़ी गलती, अब मांग रहे  माफ़ी
बिग बास सीज़न 18 में जबसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज होकर आए हैं। तभी से वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज इस वक्त बिग बॉस सीजन 18 को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर पहले ही ऐसी कहा जा रहा था की अनिरुद्धाचार्य सलमान के शो बिग बॉस 18 में नज़र आएंगे। लेकिन बाबा बार बार बोलते रहे की उन्हें शो का ऑफ़र आया हैं। लेकिन वो इस शो में नहीं जाएँगे। 

बाबा ने सलमान ख़ान के शो की आलोचना करते हुए इसे कुत्ते बिल्ली का शो बताया था।इतना ही नहीं अनिरुद्धाचार्य ने सलमान के शो का ऑफ़र ठुकराने की बात कही थी और इसे शो को सनातन धर्म के ख़िलाफ़ बताया था। लेकिन जब बाबा शो के प्रीमियर में पहुँचे तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था । सलमान खान संग उनकी फ़ोटो काफ़ी वायरल हुई थी।अनिरुद्धाचार्य  के भक्तों ने भी उनसे इस शो में ना जाने की कही थी। लेकिन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भक्तों की बात भी नहीं मानी और वो बिग बॉस के प्रीमियर पर पहुंच गए थे।

सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने के बाद अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लोगों से माफ़ी माँगी की है।सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं।जिसमें उन्होंने कहा था - यदि मेरे उस बिग बॉस में जाने से अगर किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दास सारे सनातनियों से श्रमा मांगता है। आप जरूर श्रमा कीजिएगा क्योंकि मेरे वहां जाने का उपदेश सिर्फ सनातन का प्रचार करना था।और मैं एक बार फिर आप से कह दूं, करोड़ों बार आप से श्रमा मांगूंगा, लेकिन एक बात फिर कहूंगा कि मैंने कहा था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा मैं बिग बॉस में नहीं गयाबिग बॉस के जो भीतर जाने वाले अतिथि हैं 18, मैं उनका हिस्सा नहीं रहा। मैंने अतिथि के रूप में सिर्फ आशीर्वाद दिया ।

अनिरुद्धाचार्य  ने आगे कहा  की - अतिथि के रूप में जाकर मैंने सबको गीता के बारे में बताया। मैंने वहां अच्छी बातें कीं। यदि मेरे वहां गीता देने से, यदि गीता का प्रचार करने से... जितने लोग वहां आए सबने राधे-राधे कहा, यदि राधे-राधे बोलने से, यदि मेरे द्वारा गीता देने से, किसी सनातनी की भावनाएं आहत हुई हैं तो बार-बार, करोड़ों बार ये दास क्षमा प्रार्थी है। आप निश्चिंत रहें, जब तक ये सांस रहेगी न तब तक सतानत की ही बात करूंगा।

तो देखा आपने अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लोगों से अब माफ़ी माँगी की ली है।  बता दें कि बिग बॉस के शुरु होने से पहले  अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने शो में जाने की ख़बरों खारीज कर दिया था।दरअसल NMF news को दिए इंटरव्यू में उन्होनें बताया था की उन्हें शो का ऑफर आया था, बार बार उनके पास फोन आ रहे हैं। लेकिन उन्होंने शो में जाने से मना कर दिया था।उन्होंने तमाम भक्तों के सामने कह दिया था की वो बिग बॉस में नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं भक्तों ने भी सीधा सीधा मना कर दिया था की  अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को इस शो में नहीं जाना चाहिए।

बिग बॉस के सेट से वायरल हुई एक फ़ोटो मे अनिरुद्धाचार्य सलमान ख़ान को भगवत गीता देते नज़र आ रहे थे ।  अनिरुद्धाचार्य सलमान को भगवंत गीता की क़ॉपी गिफ़्ट करते नज़र आ रहे हैं। वहीं एक्टर ने इस पवित्र ग्रंथ को सम्मान के साथ लिया था।वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फ़ोटो को देख लोग जमकर अनिरुद्धाचार्य महाराज पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे । लेकिन अब मामला बढ़ता देख बाबा ने लोगों से माफ़ी माँग ली है...

बता दें कि 4 अक्टूबर को  अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को बिग बॉस सीज़न 18 के सेट पर स्पॉट किया गया था।इस दौरान महाराज जी ने पैपराजी को पोज भी दिए थे।सोशल मीडिया पर एक पैपराजी ने उनका वीडियो भी पोस्ट किया था ।जिसमें उन्होंने बताया था की अनिरुद्धाचार्य  वीकेंड का वार में नज़र आएँगे।सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे भी किए जा रहे थे जो सच भी साबित हुए । वैसे बाबा शो में गेस्ट के तौर पर नज़र आए थे और सभी को आशीर्वाद देने के लिए इस शो में पहुंचे थे। वैसे अब जिस तरह से बाबा ने माफ़ी माँग ली है,उसने सभी को चौंका दिया है।
Advertisement
Advertisement