Badshah ने अपने नए गए गाने Morni का Teaser किया रिलीज़, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज़ !
बादशाह ने अब ने अपने नए गाने "मोरनी" के आने की जानकारी फैंस को दी है।दरअसल इंस्टाग्राम पर बादशाह ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट की एक छोटी और क्रेज़ी करने वाली झलक के साथ फैंस को बताया है कि वो "मोरनी" के साथ उनके सामने आने के लिए तैयार हैं।
भारत के जाने माने सिंगर और रैपर बादशाह सालों से अपने गानों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, बादशाह के हर एक प्रोजेक्ट पर उनके फैंस की नजर रहती है।डीजे वाले बाबू, कर गई चुल, गेंदा फूल और lets nacho समेत कई सुपरहिट गाने देने वाले बादशाह अब नए गाने को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं….दरअसल बादशाह ने अब ने अपने नए गाने "मोरनी" के आने की जानकारी फैंस को दी है।
बादशाह ने किया नए गाने मोरनी का ऐलान
दरअसल इंस्टाग्राम पर बादशाह ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट की एक छोटी और क्रेज़ी करने वाली झलक के साथ फैंस को बताया है कि वो "मोरनी" के साथ उनके सामने आने के लिए तैयार हैं। गाने का एक टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर कर बादशाह ने कैप्शन में लिखा "एड्रेनालाईन।"
सारेगामापा म्यूजिक ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में राजस्थानी लोकगीत "मोरनी" बजता सुनाई दे रहा है, जहां गांव वाले भी साथ में बैठे हैं और गाने का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वीडियो के अंत में बादशाह का क्लोजअप दिखता है और वह रेत के बीच खड़े नजर आते हैं। वीडियो के अंत में "जल्द आ रहा है" लिखा होना रैपर के फैंस की exictment को बढ़ा दिया है ।
बादशाह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इससे पहले रैपर ने मां के साथ मजेदार वीडियो शेयर किया था। वीडियो में बादशाह की मां रसोई में खाना बनाती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां घुटने के दर्द से परेशान हैं, लेकिन ऑपरेशन नहीं करवा रही हैं। वीडियो में मां और बेटे का अटूट प्यार झलक रहा है। शेयर किए गए वीडियो में बादशाह और उनकी मां के बीच प्यारी और मजेदार नोकझोंक चल रही है।
बादशाह वीडियो में कह रहे हैं, "क्या बना रही हैं?" और वह जवाब देती हैं, "अरबी की सब्जी।"फिर बादशाह ने कहा, "आपको अपने घुटने कब ठीक कराने हैं?" इसके बाद उनकी मां कहती हैं, 'जब चाहो करवा देना'। बादशाह ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, "कल करवा दें फिर?" उनकी मां ने कहा, "ठीक है पक्का।"बादशाह ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मम्मी बहुत चालाक हैं, काफी टाइम से घुटनों में दर्द रहता है, लेकिन ऑपरेशन नहीं कराना है। अब कैमरे पर कह रही हैं कभी भी करा दो।"
बात करें बादशाह के वर्क फ़्रंट की तो बादशाह ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'खूबसूरत', 'बजरंगी भाईजान', 'सनम रे', 'कपूर एंड संस', 'सुल्तान', 'बार बार देखो', 'ऐ' दिल है मुश्किल', 'वीरे दी वेडिंग', 'लवयात्री', 'खानदानी शफाखाना', 'दबंग 3', 'स्ट्रीट डांसर 3डी', 'जवान', 'क्रू' और 'इश्क विश्क रिबाउंड' जैसी फिल्मों में शानदार गाने गाए हैं।