Modi के शपथ लेने से पहले Anupam Kher ने ऐसा बयान देकर फ़ज़ीहत करवा ली
नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, और नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ़ भी की जा रही है।वहीं इस बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने X अकाउंट के जरीए पीएम मोदी के लिए बेहद ही ख़ास मैसेज दिया है।अनुपम खेर ने इस बात पर भी ख़ुशी ज़ाहिर की है की पीएम मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करने जा रही हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है।लोकसभा चुनाव की 543 सीटों में से नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने 293 सीटें हासिल की हैं। जबकि इंडिया गठबंधन ने 232 सीटें अपने नाम की हैं।इसी के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री मंत्री बनने जा रहे हैं।नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, और नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ़ भी की जा रही है।वहीं इस बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने X अकाउंट के जरीए पीएम मोदी के लिए बेहद ही ख़ास मैसेज दिया है।
मोदी पर बोलकर बुरे फंसे अनुपम खेर
अनुपम खेर ने इस बात पर भी ख़ुशी ज़ाहिर की है की पीएम मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करने जा रही हैं।साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित सभी नये सांसदों को भी बधाई दी।अनुपम खेर ने पीएम मोदी के लिए अपनी पोस्ट पर लिखा - आदरणीय नरेंद्र मोदी जी! देश गार्वित है कि एक बार फिर आप हमारा नेतृत्व करेंगे. पिछले दस सालों में आप भारत को अलग अलग क्षेत्रों में सफलता की चोटियों तक ले गये हैं. आपका देश के प्रति प्रेम और लगन से कार्य करना प्रेरणात्मक है. प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे. ताकि अगले पांच सालों में आप राष्ट्र को सशक्ता के साथ सफलता की चरम सीमा तक ले जाने का प्रयत्न करते रहें. नवनिर्वाचित सभी नये सांसदों को मेरी शुभकामनाएं. जय भारत. जय हिन्द।
अनुपम खेर का उड़ रहा मज़ाक़
अब जिस तरह से अनुपम खेर ने पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पर बनने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है, उसपर लोग भी जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और अनुपम खेर को ही ट्रोल कर रहे हैं।एक और यूज़र ने लिखा - Tumne kya desh ka thheka le rakha hai. Sirf apni baat karoवहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - अनुपम खेर जैसा कोई दूसरा चापलूस आदमी नहीं है लगता है इनकी रीढ़ की हड्डी बचपन से ही नहीं है।इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - किसी और से डायलॉग लिखवाइए बहुत बोरिंग हों चुके है आप।वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Jab apko filme milna band ho jaye tab aapke baas chatukarita k elava kuch nhi bachta.वहीं एक और ने लिखा - अपनी फिलिंग को पूरे देश पर थोप दिया, इसे ही चाटुकारिता कहते हैं! पत्नी का टिकट छीन लिया तब तो भड़क गए!! माहौल देखते ही फिर मोदी जी की भक्ती शुरू कर दी!
अनुपम खेर पीएम मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं, उसे देख लोगों ने जमकर उनकी खिल्ली उड़ा दी है। कोई क़ह रहा है की अनुपम खेर अब चाटुकारिता कर रहे हैं।तो कोई कहा रहा है की अनुपम खेर जैसा कोई चापलूस आदमी नहीं है।पीएम मोदी की तारीफ़ करने से पहले अनुपम खेर ने नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को भी बधाई दी थी।बताते चले की अनुपम खुलकर मोदी का समर्थन करते थे, हालाँकि बीते कुछ महीनों से वो शांत थे, और कुछ नहीं बोल रहे थे, लेकिन अब जब मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। जो अनुपम खेर ने फिर से बोलना शुरू कर दिया है।अनुपम खेर ने पोस्ट के अलावा मोदी को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है।