Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: Kartik Aaryan की फिल्म ने दूसरे दिन किया कमाल , कमाए इतने करोड़ !

बता दें कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फ़िल्म ने दूसरे दिन भी उम्मीद से ज़्यादा का आँकड़ा पार कर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल भूल भुलैया ने दूसरे दिन दिन बॉक्स ऑफिस पर 38. 40 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फ़िल्म ने दो दिनों में 75 करोड़ की कमाई कर डाली है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: Kartik Aaryan की फिल्म ने दूसरे दिन किया कमाल , कमाए इतने करोड़ !
कार्तिक आर्यन , विद्या बालन और तप्ति डिमरी की फ़िल्म भूल भुलैया 3 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।  फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को इंतजार रहता रहता है उसके बॉक्स ऑफिस पर क्लैक्शन का,  सभी यही जानना चाहते हैं की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कैसी शुरुआत की है।  फिल्म ने पहले दिन बेहद ही शानदार कमाई करते हुए सभी को चौंका दिया था…वहीं अब दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

बता दें कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया ने दूसरे  दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फ़िल्म ने दूसरे दिन भी उम्मीद से ज़्यादा का आँकड़ा पार कर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल भूल भुलैया ने दूसरे दिन दिन बॉक्स ऑफिस पर 38. 40 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फ़िल्म ने दो दिनों में 75 करोड़ की कमाई कर डाली है। फ़िल्म की कमाई के आँकड़े की जानकारी जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने X अकाउंट पर दी है।तरण ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा की - भूलभुलैया3 ने दूसरे दिन [शनिवार] को जोरदार प्रदर्शन किया... महानगरों से लेकर गैर-महानगरों तक और मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक, #बीबी3 ने अपना सपना जारी रखा है।आज [रविवार] फिल्म ₹ 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है; दिन 3], इस बात की प्रबल संभावना है कि #बीबी3 *सप्ताह 1* के भीतर ही #भूलभुलैया2 के *लाइफटाइम बिज़* को पार कर सकता है।बेशक, बहुत कुछ सोमवार से शुरू होने वाली इसकी यात्रा पर निर्भर करेगा; हालाँकि, एक तरफ लागत और दूसरी तरफ नाटकीय राजस्व को देखते हुए, BB3 पहले से ही एक सफलता की कहानी है।भूलभुलैया3 [सप्ताह 1] शुक्रवार 36.60 करोड़, शनिवार 38.40 करोड़। कुल: ₹ 75 करोड़।भारत बिज़ | नेट बीओसी | #बॉक्स ऑफ़िस

बता दें कि भूल भुलैया 3 , कार्तिक आर्यन के क़रियर की सबसे बड़ी ओपनर फ़िल्म साबित हुई है। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने ऐसे टाइम पर इतनी ज़्यादा कमाई की है। जब उसके साथ बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन जैसी बड़ी फ़िल्म भी रिलीज़ हुई है।दोनों ही फ़िल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन उसके बाद भी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है।150 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने रिलीज़ होते ही साबित कर दिया है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों तक टिकने वाली है।

बता दें कि भूल भुलैया 3  को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है।  फ़िल्म ने  रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग के ज़रिए करोड़ों का कारोबार कर लिया था।अब ओपनिंग डे पर 36 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर फ़िल्म ने सभी को चौंका दिया है।वैसे आपको बता दें कि भूल भुलैया 3 रिलीज के पहले ही अपना बजट वसूल चुकी थी…बताया जा रहा है की फ़िल्म ने नॉन थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले ही अपना 90 % बजट वसूल लिया है।मीडिया रिपोट्स की माने तो भूल भुलैया 3 ने करोड़ों की डील साइन की है।बता दें कि भूल भुलैया  3 का बजट 150 करोड़ रूपये है और इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 135 करोड़ की कमाई कर डाली है।दरअसल इस फ़िल्म के डिजीटल राइटस् नेटफ्लिक्स ने ख़रीद लिए हैं।वही इसके सेटेलाइट राइट्स सोनी टीवी ने ख़रीदे हैं, इसके अलावा भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने इसके म्यूज़िक राइट्स ख़रीद लिए हैं।इसका मतलब फ़िल्म भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने इसके डिजीटल राइट्स, सेटेलाइट राइट्स  और म्यूज़िक राइट्स बेचकर 135 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

बता दें कि भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ साथ इस बार तृप्ति डिमरी की जोड़ी नज़र आई है। ये पहली बार है, जब दोनों किसी फ़िल्म में साथ नज़र आए हैं ।फिल्म में इन दोनों के अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में नज़र आईं हैं ।जो की फ़िल्म में मंजुलिका के किरदार में सबको डराती दिखी हैं ।भूल भुलैया 3 में इस बार रुह बाबा और मंजुलिका के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिली है ।ये फ़िल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है।फ़िल्म का दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज़ हुआ था। दूसरे पार्ट कार्तिक आर्यन के साथ साथ फ़िल्म में कियारा और तब्बू अहम रोल में नज़र आई थी ।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया कितने दिनों तक टिकी रहती हैं।
Advertisement
Advertisement