Bhool Bhulaiyaa 3 Public Review: जानिए जनता को Kartik Aryan की Horror Comedy कितनी पसंद आई !
'भूल भुलैया' दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी अहम रोल में नज़र आए हैं। भूल भुलैया की तीसरी किस्त के साथ मंजुलिका के रूप में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन दोनों नजर आए हैं । फ़िल्म को देख पब्लिक ने क्या कहा है।चलिए बताते हैं आपको।