Bigg Boss 18 में बड़ा धमाका: सीज़न की नई हॉट कंटेस्टेंट कन्फर्म
बिग बॉस 18 के सीज़न में एक नई और हॉट कंटेस्टेंट की एंट्री कन्फर्म हो गई है। इस बार शो में एक फेमस फीमेल सेलिब्रिटी शामिल होगी, जिसकी ग्लैमर और पॉपुलैरिटी के चर्चे हो रहे हैं। कौन है ये कंटेस्टेंट?
सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल और पॉपुलर शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों काफी चर्चा में है। शो के मेकर्स नए कंटेस्टेंट्स की तलाश में जुटे हुए हैं और सोशल मीडिया पर लगातार नए नाम सामने आ रहे हैं। अब एक बड़ी खबर ये आ रही है कि टीवी की एक मशहूर और हॉट एक्ट्रेस की एंट्री शो में लगभग पक्की हो गई है।
हम बात कर रहे हैं निया शर्मा की, जो जमाई राजा में रवि दुबे के साथ अपने इंटीमेट सीन के लिए जानी जाती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, निया शर्मा को बिग बॉस 18 के लिए लगभग कन्फर्म किया गया है। उन्हें शो के लिए मुंह मांगी कीमत मिल रही है और उन्होंने शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया है। वैसे पहले निया शर्मा बिग बॉस के कई सीज़न को रिजेक्ट कर चुकी थीं, लेकिन इस बार उन्होंने एक अच्छी कीमत मिलने पर शो का हिस्सा बनने का फैसला किया है।
हालांकि, इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन निया के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं और उन्हें शो में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें निया शर्मा फिलहाल कॉमेडी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स और सुहागन चुड़ैल में नजर आ रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने नागिन 4,झलक दिखला जा सीजन 10, और खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 जैसे शो में भी हिस्सा लिया है।
बात करे बिग बॉस 18 के बाकी कॉन्टेस्ट्स की तो इस बार धीरज धूपर और उर्फी जावेद की बहनों के नाम भी चर्चा में हैं। साथ ही बता दें शो का पहला प्रोमो जल्द ही जारी हो सकता है, और इस बार शो का थीम टाइम ट्रैवल रखा गया है। वैसे सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि सलमान खान इस सीज़न को होस्ट करेंगे।क्योंकि इससे पहले खबरें थी को वो अपने health issue कि वजह से होस्ट नहीं करेंगे , लेकिन अब इन सारी खबरों पर विराम लग चुका है।
फिलहाल कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स इस बार शो में नजर आएंगे और कौन किस पर भारी पड़ेगा, इसका खुलासा शो शुरू होने के बाद ही होगा।