Badshah और Honey Singh के बीच की पुरानी दुश्मनी: दोस्ती की नई शुरुआत?
हनी सिंह और बादशाह के बीच का विवाद बॉलीवुड में चर्चा का विषय रहा है। सालों से इन दोनों सिंगर्स की अनबन की खबरें आती रही हैं। हनी सिंह ने हाल ही में कहा कि वे भविष्य में बादशाह के साथ काम नहीं करेंगे, जबकि बादशाह ने कहा कि वो अब अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं और दोस्ती का हाथ बढ़ाया है।
बादशाह (Badshah) और हनी सिंह (Honey Singh) के बीच का विवाद बॉलीवुड में काफी चर्चा में रहा है। सालों से इन दोनों सिंगर्स की अनबन की खबरें आती रही हैं।दोनों के बीच की जुबानी जंग लोगों को अक्सर देखने को मिलती है ।कभी बादशाह अपने Live Performance के दौरान यो यो हनी सिंह की धज्जियां उड़ा देते है , तो कभी हनी सिंह अपने Interview में बादशाह को जमकर लताड़ देते है ।कई बार हनी सिंह के कमबैक पर तो बादशाह ने निशाना साधा है ।लेकिन इस बार मामला कुछ और है ।अब जो खबर आई है उससे लगता है कि रैपर बादशाह हनी सिंह के साथ अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं।
दरअसल रिसेंटली हनी सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है , जिकसे Promotion में वो जुटे हुए है ।वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोल रहे हैं।हाल ही में हनी सिंह ने 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि वो Future में कभी भी बादशाह के साथ काम नहीं करेंगे। इस पर अब बादशाह ने अपना रिएक्शन दिया है । उन्होंने कहा, 'मैंने खुद पर बेवजह का बोझ उठा रखा था।'
बादशाह ने आगे कहा कि वो बाहरी लोगों की वजह से हनी सिंह के साथ दोस्ती नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने तय कर लिया है कि वो अपनी दुश्मनी को छोड़ देंगे।बादशाह ने एक पॉडकास्ट में कहा, 'जब ये सब हुआ, तो मेरे लिए यह मानसिक रूप से काफी कठिन था। मैंने 10 साल तक इसे अपने अंदर ही रखा, लेकिन अब और नहीं। मैं अब अंदर से दुश्मनी नहीं रख सकता। मैंने हनी सिंह के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया।'
बादशाह ने यह भी बताया कि कई लोगों ने उनके और हनी सिंह के बीच सुलह कराने की बजाय आग में घी डालने का काम किया, जिससे मामला और बिगड़ गया।बादशाह की बात सुनकर ये साफ नजर आ रहा है कि वो अब हनी सिंह के साथ दोस्ती करना चाहते हैं और रिश्ते को ठीक करना चाहते हैं।खेर अगर ऐसा होता है तो दोंनो के फैंस को काफी खुशी होगी ।
बात करें हनी सिंह और बादशाह के बीच विवाद की तो इन दोनों की कंट्रोवर्सी उस वक्त से चल रही है जब दोनों ने मिलकर एक बैंड बनाया था। दोनों ने मिलकर माफिया मुंडीर नाम का एक बैंड बनाया था, जो साल 2012 में टूट गया था। बैंड टूटने के बाद उन्हें कभी एक साथ नहीं देखा गया। बादशाह ने इंटरव्यू में कहा था कि हनी सिंह ने उन्हें धोखा दिया था और फोन उठाना बंद कर दिया था, जिसके बाद से ही दोनों के बीच की दरार कायम है।