Bigg Boss 18: Rajat Dalal - Avinash Mishra में हुई भयंकर हाथपाई, बीच बचाव में Eisha को लगी चोट !
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में रजत और विवियन की बहस के बीच अविनाश बीच में कूद पड़ते हैं। जिसके बाद रजत दलाल, अविनाश पर अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे हैं।शो के एक नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें घरवाले झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं।प्रोमो में रजत और अविनाश एक भयंकर लड़ाई में उलझे हुए दिखाई देते हैं और उन्हें ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी और अरफीन खान रोकते हैं।
बिग बॉस सीज़न 18 में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।जबसे ये शो शुरू हुआ है।तभी से शो में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में हर दूसरे दिन घरवालों का पारा चढ़ गया है। जैसे जैसे शो आगे बढ़ता जा रहा है। सभी घरवाले एक दूसरे के साथ बदतमीज़ी करने पर उतर गए हैं। शो में रजत और विवियन की ज़ोरदार लड़ाई देखने को मिली है। इनकी लड़ाई में अविनाश बीच में कूद पड़े। जिसके बाद घर में रजत दलाल और अविनाश के बीच हाथा पाई तक हो गई।
दरअसल बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में रजत और विवियन की बहस के बीच अविनाश बीच में कूद पड़ते हैं। जिसके बाद रजत दलाल, अविनाश पर अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे हैं।शो के एक नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें घरवाले झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं।प्रोमो में रजत और अविनाश एक भयंकर लड़ाई में उलझे हुए दिखाई देते हैं और उन्हें ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी और अरफीन खान रोकते हैं। लड़ाई तब शुरू होती है जब विवियन रजत से पूछते हैं कि जेल में रहने के दौरान उन्होंने सभी घरवालों के बीच बराबर खाना क्यों नहीं बांटा।जिसके बाद रजत जवाब देते हुए कहते हैं की अपने दम बोला करो।फिर विवियन कहते हैं अरे भाई बोलता नहीं हूं, बजाता हूँ। जिसके बाद रजत को ग़ुस्सा आ जाता है और वो कहते हैं की तेरे को जो उखाड़ना है उखाड़ ले तेरे जैसे 36 आते हैं और जाते हैं, फिर विवियव कहते हैं - देख वहाँ तक छोड़ने जाऊँगा तुझसे मैं।
वहीं इस लड़ाई में अविनाश भी कूद पड़ते हैं और रजत दलाल को कहते हैं की इतना बड़ा शरीर लेकर आया है क्या उखाड़ लिया उसमे। इसके बाद रजत अविनाश को चेला कहकर बुलाते हैं । अविनाश फिर कहता है कि रजत उससे डरता है और दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है। दिग्विजय, अरफीन और ईशा झगड़े को रोकने के लिए बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं। ईशा फर्श पर गिर जाती है और उन्हें चोट लगती है। बिग बॉस का लेटेस्ट एपिसोड काफ़ी धमाकेदार होने वाला है।
वहीं प्रोमो के लास्ट में विवियन को ये कहते हुए सुना जाता है कि जो लोग सभ्य तरीके से व्यवहार नहीं कर सकते वे शो छोड़ सकते हैं और किसी को भी किसी के साथ दुर्व्यवहार करने की अनुमति नहीं है।
बता दें कि 'बिग बॉस 18' के नए एपिसोड में एक नॉमिनेशन टास्क भी होगा, जहां विवियन के पास उन नामों के लिए वोट करने का अधिकार होगा, जिन्हें वो बाहर करना चाहते हैं। प्रोमो के अनुसार, रजत, श्रुतिका, चाहत पांडे और सारा अरफीन खान उन आठ नामों में शामिल हैं जिन्हें वो नॉमिनेट करेंगे।
बता दें कि बिग बॉस सीजन 18 की शुरूआत 6 अक्टूबर को हुई थी, शो को लॉन्च हुए एक महीना हो चुका है, और बिग बॉस के घर से अब तक कई लोगों की बिदाई हो चुकी है। शो से शहजादा धामी, गुणरत्न सदावर्ते, हेमलता शर्मा, मुस्कान बामने और न्यारा बनर्जी जैसे प्रतियोगी बाहर हो चुके हैं।
फ़िलहाल शो के अंदर करण वीर मेहरा, अविनाश, चुम दारंग, चाहत पांडे, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, मिश्रा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन राज, शहजादा धामी, एलिस कौशिक और अरफीन खान बने हुए हैं।ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की इस बार सीजन 18 की ट्राफ़ी किसके हाथ लगती हैं।वैसे इस हफ़्ते ये देखना भी दिलचस्प होगा की वीकेंड का वार पर इस बार सलमान खान की किसकी फटकार लगाते हैं।