Advertisement

Bigg Boss 18: Salman को Aniruddhacharya Maharaj ने दी भगवत गीता, फिर जो हुआ…

दावा किया जा रहा था की वो बिग बॉस सीज़न 18 के प्रीमियर एपिसोड में नज़र आएँगे। सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे थे वो सभी सच होते दिख रहे हैं। दरअसल बिग बॉस सीज़न 18 का प्रीमियर एपिसोड पहले ही शूट किया जा चुका है। वहीं शो के प्रीमियर में आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य जी भी पहुँचे थे। जिसकी एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है। जिसमें वो सलमान ख़ान को भगवत गीता देते नज़र आ रहे हैं।
Bigg Boss 18: Salman को Aniruddhacharya Maharaj ने दी भगवत गीता, फिर जो हुआ…
धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य जी महाराज इस वक्त बिग बॉस सीजन 18 को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर ये हल्ला ज़ोरों शोरों से हो रहा था की अनिरुद्धाचार्य जी सलमान के शो बिग बॉस 18 में नज़र आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर बाबा की वीडियो भी वायरल हुई थी।  जिसमें वो बिग बॉस के सेट पर बाहर दिखाई दिए थे।  दावा किया जा रहा था की वो बिग बॉस सीज़न 18 के प्रीमियर एपिसोड में नज़र आएँगे।  सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे थे वो सभी सच होते दिख रहे हैं। दरअसल बिग बॉस सीज़न 18 का प्रीमियर एपिसोड पहले ही शूट किया जा चुका है।  वहीं शो के प्रीमियर में आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य जी भी पहुँचे थे। जिसकी एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है।  जिसमें वो सलमान ख़ान को भगवत गीता देते नज़र आ रहे हैं। 

दरअसल बिग बॉस के सेट से वायरल हुई एक फ़ोटो में  अनिरुद्धाचार्य सलमान को भगवंत गीता की क़ॉपी गिफ़्ट करते नज़र आ रहे हैं। वहीं एक्टर ने इस पवित्र ग्रंथ को सम्मान के साथ लिया था। जिस तरह से सलमान ने हाथ में भगवंत ली हुई है और अनिरुद्धाचार्य के साथ हंसते हुए पोज दे रहे हैं वो फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फ़ोटो देख लोग जमकर अनिरुद्धाचार्य महाराज पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - Kuch din pehle pravachn de rhe the ki gali galich wala show hai aise show mai mujhe crore denge to bhi nhi jaunga....aa gye akhir Salman khan ne khrid hi lia
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Apne aap ko baba ji kehte h ye Sab paise ka khel babu bhayya
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Paisa ka samne bik giya Bsba
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Inko bhi media me rhne ki chaht h, samjh se pre h?

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Future batate batate big boss pouch Gaya 

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - bollywood ko kosne ke baad Bollywood actor ke sath photo khichwane chale gaye.

तो देखा आपने लोग इस कदर बाबा  अनिरुद्धाचार्य को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि लेकिन  अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने शो में जाने की ख़बरों खारीज कर दिया था।दरअसल NMF news को दिए इंटरव्यू में उन्होनें बताया था की उन्हें शो का ऑफर आया था, बार बार उनके पास फोन आ रहे हैं। लेकिन उन्होंने शो में जाने से मना कर दिया था।उन्होंने तमाम भक्तों के सामने कह दिया था की वो बिग बॉस में नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं भक्तों ने भी सीधा सीधा मना कर दिया था की  अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को इस शो में नहीं जाना चाहिए।

वहीं अब लोग ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं की अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने अपने भक्तों की भी बात नहीं मानी हैं। बिग बॉस के ऑफ़र को सबके सामने रिजेक्ट करने वाले अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अब बिग बॉस में चल गए हैं।दरअसल 4 अक्टूबर को  अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को बिग बॉस सीज़न 18 के सेट पर स्पॉट किया गया था।इस दौरान महाराज जी ने पैपराजी को पोज भी दिए थे।सोशल मीडिया पर एक पैपराजी ने उनका वीडियो भी पोस्ट किया है।जिसमें उन्होंने बताया है की अनिरुद्धाचार्य जी महाराज वीकेंड का वार में नज़र आएँगे।सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे भी किए जा रहे थे। मीडिया रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा था की वो शो में गेस्ट के तौर पर नज़र आएँगे। ख़बरो की माने तो घर में जितने भी Contestants है वो उन सभा का भविष्य बताएँगे।वहीं कुछ रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा था की वो बतौर  Contestants शो में जाने वाले हैं।लेकिन अब कहा जा रहा है की वो गेस्ट के तौर पर शो में गए थे और सभी को आशीर्वाद देने के लिए इस शो में पहुंचे थे। 

बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 18 आज से शुरू होने वाल है। इस बार शो में Past, Present और Future की थीम रखी गई है।इस बार शो में  शहजादा धामी, चाहत शर्मा, नायरा बनर्जी , शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा समेत कई हस्तियां Contestants बनकर शो में एंट्री करने वाले हैं। वैसे जिस तरह से बिग ब़ॉस के प्रीमियर में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को देखकर लोग भड़क रहे हैं। उसने सभी को चौंका दिया है।
Advertisement
Advertisement