Bigg Boss 18: श्रुतिका अर्जुन के एविक्शन पर दर्शकों का गुस्सा, मेकर्स को घेरा
ईशा सिंह को लेकर भी उठे सवाल
🚨Exclusive🚨#ShrutikaArjun has been evicted from Bigg Boss House by public votes!! #BiggBoss18 pic.twitter.com/gy0PjCMCJk
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 8, 2025
#ShrutikaArjun has been evicted from #BiggBoss18, Shrutika was literally sacrificed to get the Shilpa Shirodkar in Top 6. There is not doubt about the fact that Shrutika is much much better contestant than Shilpa and even Chum.
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 8, 2025
Thanks for always making us laugh and cry through your emotions you were real in these fake house #ShrutikaArjun we are so proud of you
— Nyra_.Banerjee fan (@Nyrabanerjee11) January 8, 2025
क्या बिग बॉस 18 के मेकर्स हुए बायस्ड?
कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिखा, "बिग बॉस 18 बहुत पक्षपाती शो है। कम से कम ईशा सिंह को बाहर कर दिया जाए, ताकि दर्शकों को शांति मिले।"
बता दें श्रुतिका अर्जुन का एविक्शन कुछ दर्शकों के लिए इस सीजन का सबसे अनफेयर फैसला बनकर सामने आया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेकर्स इस पर रिएक्ट करते है कि नहीं ?
वैसे बिग बॉस 18 के फिनाले तक इस तरह की हलचलें और भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर है और दर्शकों की पसंद भी बदल सकती है।