Advertisement

Bigg Boss 18 Confirm Contestants List: ये 18 बड़ी हस्तियां शो में आएंगी नजर,Salman लगाएंगे क्लास !

बिग बॉस 18 की फ़ाइनल लिस्ट सामने आ गई है। मेकर्स ने कई बड़े टीवी स्टार्स को शो के लिए साइन किया है । बताया जा रहा है की लास्ट Moment पर कई लोगों के नाम बदल गए हैं, निया शर्मा , धीरज धूपर , शोहएब इब्राइम समेत जैसी कई हस्तियों ने शो के शुरु होने से पहले अपने नाम वापस ले लिए हैं। ऐसे में अब बिग बॉस 18 के Contestants की नई लिस्ट जारी की गई है। चलिए आपको बताते हैं की बिग बॉस सीजन 18 में कौन कौन से सितारे एंट्री करने वाले हैं।
Bigg Boss 18 Confirm Contestants List: ये 18 बड़ी हस्तियां शो में आएंगी नजर,Salman लगाएंगे क्लास  !
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।ये शो जब जब टीवी पर आता है।टीआरपी में धमाल मचा देता है। हर साल बड़े ही ज़ोरों शोरों से इस शो का आग़ाज़ किया जाता है।सलमान खान की होस्टिंग को देखने के लिए फैंस काफ़ी बेताब रहते है। अब बिग बॉस 18 की फ़ाइनल लिस्ट सामने आ गई है। मेकर्स ने कई बड़े टीवी स्टार्स को शो के लिए साइन किया है । बताया जा रहा है की लास्ट Moment पर कई लोगों के नाम बदल गए हैं, निया शर्मा , धीरज धूपर , शोहएब इब्राइम समेत जैसी कई हस्तियों ने शो के शुरु होने से पहले अपने नाम वापस ले लिए हैं। ऐसे में अब बिग बॉस 18 के Contestants की नई लिस्ट जारी की गई है। चलिए आपको बताते हैं की  बिग बॉस सीजन 18 में  कौन कौन से सितारे एंट्री करने वाले हैं। 

1: Shilpa Shirodkar : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की सालीं और जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी बिग बॉस सीज़न 18 में नज़र आएंगी….मीडिया रिपोट्स की माने तो मेकर्स ने उन्हें नए सीज़न के लिए तगड़ा ऑफ़र दिया था ।एक्ट्रेस का शो में एंट्री करने वाला प्रोमो भी रिलीज़ कर दिया गया है ।

2: Avinash Mishra : टीवी के हैंडसम हंग अविनाश मिश्रा  को भी बिग बॉस सीज़न 18 का ऑफ़र आया है। मेकर्स काफ़ी टाइम से अविनाश को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं।लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की इस बार वो सलमान के शो में खिलाड़ी के तौर पर एंट्री कर सकते हैं। एक्टर की फैंस में अच्छी खासी फ़ैन  फ़ॉलोइंग है।अविनाश कई टीवी शोज़ में काम कर लोगों का दिल जीत चुके हैं। उनका नाम भी फ़ाइनल बताया जा रहा है…

3: Chahat Pandey : आप आदमी पार्टी के लिए चुनाव लड़ चुकीं चाहत पांडे इनदिनों टीवी शोज़ में काम कर रही हैं।  अपनी ख़ूबसूरती से हर किसी को दीवाना बनाने वाली चाहत पांडे को भी बिग बॉस 18 का ऑफ़र आया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो वो सलमान खान के शो की कन्फर्म  कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं। 

4: Karanveer Mehra: खतरो के खिलाड़ी सीज़न 14 का ख़िताब अपने नाम करने वाले करणवीर मेहरा भी बिग बॉस सीज़न 18 के कन्फर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं। ख़तरों के खिलाड़ी के बाद अब वो सलमान खान के शो में भी धमाल मचाने वाले हैं। 

5: Shehzada Dhami: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरीए घर घर में पहचान बनाने वाले शहज़ादा धामी भले ही इस शो से बाहर हो गए हो।  लेकिन सुनने में आ रहा है की एक्टर सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नज़र आने वाले हैं। शो से जुड़ा उनका प्रोमो भी जारी किया चुका है।  जिसके बाद ये साफ़ हो गया है की वो बिग बॉस 18 में नज़र आएँगे ।  

5: Nayra Banerjee : टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी सलमान खान के शो में नजर आएंगी।  पिचाश्चनी और दिव्य दष्टि जैसे शोज में काम कर चुकी नायरा की फैंस के बीच अच्छी खासी फ़ैन  फ़ॉलोइंग है। वहीं वो रोहित शेट्टी के शो खतरो के खिलाड़ी सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं। वही अब सुनने में आ रहा है की नायरा का नाम भी शो के लिए फाइनल माना जा रहा है। 

6: Vivian Dsena : टीवी के हैंडसम हंग Vivian   को भी बिग बॉस सीज़न 18 का ऑफ़र आया है। मेकर्स काफ़ी टाइम से Vivian  को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं।लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की इस बार वो सलमान के शो में खिलाड़ी के तौर पर एंट्री कर सकते हैं। एक्टर की फैंस में अच्छी खासी फ़ैन  फ़ॉलोइंग है। Vivian कई टीवी शोज़ में काम कर लोगों का दिल जीत चुके हैं। उनका नाम भी फ़ाइनल बताया जा रहा है…

7: Alice Kaushik: पाड्ंया स्टोर जैसे शो से हर किसी का दिल जीतने वाली Alice भी बिग बॉस के घर में धमाल मचाने वाली है।मेकर्स ने उन्हें भी शो के लिए अप्रोच किया था और एक्ट्रेस ने शो के लिए हाँ कह दी है। Alice का नाम भी शो के लिए फ़ाइनल बताया जा रहा है।

8: Muskaan Bamne: टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगूली की बेटी पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान भी बिग बॉस 18 में धमाल मचाने वाली है। एक्ट्रेस का नाम भी शो के लिए फाइनल बताया जा रहा है।

9: Eisha Singh: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस Eisha Singh भी बिग बॉस के घर में एंट्री कर रही हैं। इश्क़ सुभान अल्लाह जैसे शो के ज़रिए लोगों का दिल जीतने नाली ईशा भी इस शो में चार चांद लगाने आ रही है।उनका नाम भी शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है ।

इन हस्तियों  के अलावा Rajat Dalal, Tanjinder Singh Bagga , Chum Darang, Arfeen Khan, Sana Afreen Khan, Hema Sharma Viral Aunty और Shrutika Arjun भी शो में नज़र आ सकते हैं। शो के लिए पहले धीरज धूपर और निया शर्मा का नाम भी सामने आया था।  लेकिन अब ऐसी ख़बरें आ रही हैं की दोनों ने आख़िरी मौक़े पर शो से हाथ पीछे खींच लिए हैं। बता दें कि इस बार बिग बॉस की थीम भूत, वर्तमान और भविष्य पर बेस्ड होगी। सलमान खान का ये शो 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देगा। 
Advertisement
Advertisement