Bigg Boss 18: घर में हुआ Double Eviction, Muskan - Nayra हुईं शो से बाहर !
अनुपमा शो में नज़र आ चुकीं मुस्कान बामने बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं। बिग बॉस के घर में शुरु से ही मुस्कान कुछ ख़ास नहीं कर रही थीं। मेकर्स ने उन्हें confession रुम में बुलाकर भी समझाया था। लेकिन उसके बाद भी उनके गेम में कोई सुधार नहीं आया था। घरवालो ने ही मुस्कान ही शो से छुट्टी कर दी है।वहीं ये भी सुनने में आ रहा है की मुस्कान के अलावा शो से एक और हसीना की Exit हो गई है। मीडिया रिपोट्स की माने तो शो से मुस्कान के अलावा नायरा बनर्जी भी बाहर हो गई हैं।
बिग बॉस सीज़न 18 ने शुरु होते ही धमाल मचाना शुरु कर दिया है। शो को शुरु हुए लगभग एक महीना पूरा हो चुका है। वहीं शो में हर दूसरे दिन कोई ना कोई बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में अब दो ग्रुप बन गए हैं। जहां एक तरफ़ कुछ लोग अविनाश के ग्रुप में हैं। तो वहीं कुछ घरवाले करण वीर मेहरा के ग्रुप में दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी ख़बरें आई थी की इस बार बिग बॉल के घर में डबल इविक्शन होने वाला है।
वहीं अनुपमा शो में नज़र आ चुकीं मुस्कान बामने बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं। बिग बॉस के घर में शुरु से ही मुस्कान कुछ ख़ास नहीं कर रही थीं। मेकर्स ने उन्हें confession रुम में बुलाकर भी समझाया था। लेकिन उसके बाद भी उनके गेम में कोई सुधार नहीं आया था। घरवालो ने ही मुस्कान ही शो से छुट्टी कर दी है।
वहीं ये भी सुनने में आ रहा है की मुस्कान के अलावा शो से एक और हसीना की Exit हो गई है। मीडिया रिपोट्स की माने तो शो से मुस्कान के अलावा नायरा बनर्जी भी बाहर हो गई हैं। पहले ही ऐसी ख़बरें आई थी की इस हफ़्ते डबल इविक्शन होने वाला है और अब दावा किया जा रहा है की नायरा शो से आउट हो गई हैं।नायरा के शो से बाहर होने की ख़बर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फैंस को यक़ीन नहीं हो रहा है की नायरा की शो से छुट्टी हो गई है।
नायरा को शो में काफ़ी पसंद किया जा रहा था, वो खुलकर शो में दिखने लगी थी। लेकिन एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई हैं। नायरा टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पिचाश्नी और दिव्य दृष्टि जैसे शो में काम कर लोगों का दिल जीत लिया है।
बता दें कि बिग बॉस के घर से सबसे पहले हेमा शर्मा आउट हुई थीं,वहीं अब शो दो और हसीनाएँ आउट हो गई हैं।फ़िलहाल अब शो में अब शो में केवल 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। जिनमें विवियन डीसेना , करणवीर मेहरा , श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, अरफीन खान, सारा अरफीन, रजत दलाल, तजिंदर पाल सिंह बग्गा शो में बचे हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौन-से पांच कंटेस्टेंट्स टॉप 5म में अपनी जगह बना पाते हैं।