Advertisement

Bigg Boss 18: Ekta Kapoor ने Chahat Pandey के बर्ताव पर उठाए सवाल- बोलीं - किसी पर पानी फेकोगी तो…

इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्ममेकर एकता कपूर नज़र आएँगी।दरअसल इस बार एकता कपूर 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान ‘बिग बॉस 18’ के घरवालों, खासकर चाहत पांडे, को ‘समानता’ और ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ के बीच का अंतर सिखाती नजर आएंगी।
Bigg Boss 18: Ekta Kapoor ने Chahat Pandey के बर्ताव पर उठाए सवाल- बोलीं - किसी पर पानी फेकोगी तो…
बिग बॉस सीजन 18 में ज़मकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो को शुरु हुए एक महीने से ऊपर हो चुका है, अब घर में जमकर देखने को मिल रहा है, वहीं इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्ममेकर एकता कपूर नज़र आएँगी।दरअसल इस बार एकता कपूर 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान ‘बिग बॉस 18’ के घरवालों, खासकर चाहत पांडे, को ‘समानता’ और ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ के बीच का अंतर सिखाती नजर आएंगी।

शो के होस्ट सलमान खान 'वीकेंड का वार' में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं फिल्ममेकर  रोहित शेट्टी शो की मेजबानी करते नजर आएंगे। हालांकि, एकता एक सेगमेंट में आएंगी और अपनी आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रचार करेंगी।

चैनल की तरफ़ से  इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में एकता घरवालों से बात करती नजर आ रही हैं और उन्हें समानता का मतलब बता रही हैं।वह कहती हैं, "मैं इस विषय को उठाना चाहती हूं जो मुझे बहुत परेशान कर रहा है। यहां कुछ लड़कियां कहती हैं कि हमें आपका सम्मान करना चाहिए क्योंकि हम महिलाएं हैं। सम्मान और स्पेशल ट्रीटमेंट में अंतर है। स्पेशल ट्रीटमेंट समानता नहीं है। समानता का मतलब है कि आप और मैं समान हैं।"

चाहत ने जेल में बंद अविनाश मिश्रा पर पानी फेंका था। इस घटना के बारे में एकता ने कहा, "अगर आप किसी पर पानी फेंकते हैं, तो आपको जवाब मिलेगा।एक बात बता दूं चाहत, तुम यहां एक खिलाड़ी हो। किसी को किसी भी तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट देना या उससे इसकी उम्मीद करना उस समानता पर सवाल उठाता है, जिसके लिए तुम और मैं इस देश में हर दिन लड़ती हैं और इसे हासिल करती हैं।"

फिर उन्होंने कहा, "यदि कोई तुम्हें जवाब देता है तो तुम इसे पुरुषों और महिलाओं के बीच की समस्या नहीं बना सकती, तुम सभी महिलाओं के लिए बात करो। उन महिलाओं को छोड़कर जो तुम्हारे साथ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, तुम अपने लिए क्यों लड़ रही हो?" "तुम एक लड़की हो, लेकिन तुम एक प्रतियोगी भी हो। तुम एक इंसान हो और तुम एक खिलाड़ी भी हो।"

बता दे कि शो से अब तक इस लोग बाहर हो चुके हैं। पिछले हफ़्ते शो से शहज़ादा धामी आउट हुए थे।शहज़ादा से पहले  मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया था। वहीं, एक और दिलचस्प ख़बर  ये है कि गुणरत्न सदावर्ते को किसी जरूरी मामले के चलते बाहर कर दिया गया है। लेकिन खबरें आ रही हैं कि वो फिर से शो में वापस आ सकते हैं। इतना ही नहीं ये भी सुनने में आ रहा है की इस हफ़्ते शो से अरफीन खान को बाहर किया जा सकता है।देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस के घर में आने वाले दिनों में क्या क्या नया ड्रामा होता है।
Advertisement
Advertisement