Advertisement

Bigg Boss 18: विवियन और अविनाश के बॉन्ड से ईशा सिंह को हो रही है टेंशन, क्या इससे होगा उनकी गेम पर असर?

Bigg Boss 18 में इस हफ्ते ईशा सिंह अपने दोस्त अविनाश मिश्रा से खुलकर अपनी भावनाएं साझा करती हैं। ईशा का मानना है कि अविनाश और विवियन डीसेना उनके साथ साइडलाइन कर रहे हैं और दोनों के बीच बढ़ती दोस्ती से वह खुद को पीछे महसूस कर रही हैं।
Bigg Boss 18: विवियन और अविनाश के बॉन्ड से ईशा सिंह को हो रही है टेंशन, क्या इससे होगा उनकी गेम पर असर?
बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के एपिसोड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सलमान खान अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते वीकेंड का वार के एपिसोड में नजर नहीं आएंगे। उनके जगहे पर फराह खान शो को होस्ट करती हुई दिखाई देंगी। फराह इस बार सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगी और शो में मस्ती का तड़का लगाएंगी। लेकिन इस बार शो में सिर्फ होस्ट का ही नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स के बीच भी एक नई ड्रामा और विवाद देखने को मिल रहा है।

ईशा और अविनाश की बढ़ती दूरी?


बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच एक दिलचस्प बातचीत देखने को मिली, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ईशा ने अपने क्लोज फ्रेंड अविनाश से इस बात का खुलासा किया कि उन्हें लग रहा है कि अविनाश और विवियन उन्हें साइडलाइन कर रहे हैं। इस दौरान, ईशा ने ये भी कहा कि वो खुद को पीछे महसूस कर रही हैं और ये बात उनके लिए काफी मुश्किल हो रही है।

ईशा ने गार्डन एरिया में अविनाश से अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर वो और विवियन दोनों साथ हैं, तो वो हमेशा विवियन को अपनी प्रायोरिटी देंगी। इसके अलावा, वो अविनाश से कहती हैं कि यदि वो अकेली हों और ट्रॉफी के लिए अविनाश उनके सामने खड़े हों, तो वो कभी भी उन्हें झटका दे देंगी। इस बातचीत में ईशा ने अपनी परेशानियों का खुलासा किया और कहा कि वो अक्सर महसूस करती हैं कि अविनाश और विवियन एक-दूसरे के बहुत करीब होते जा रहे हैं, और वो बीच में कहीं न कहीं पीछे रह जाती हैं।

ईशा के इन आरोपों का अविनाश ने जवाब दिया और कहा कि "तुम्हें नहीं पता कि हम लोग आपस में क्या बातें करते हैं।" लेकिन, ईशा ने फिर कहा, "तुम लोग मुझे शामिल नहीं करते हो।" इस पर अविनाश ने कहा, "हां, क्योंकि वहां तुम्हारी जरूरत नहीं होती।"


कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती तकरार

यहां पर ये सवाल उठता है कि क्या ईशा को अब ये लगने लगा है कि वो अविनाश और विवियन की दोस्ती के बीच एक रुकावट बन रही हैं? क्या उनका ये दिलचस्प सफर शो के आगे बढ़ने के साथ और भी जटिल होता जाएगा?

अब देखना ये होगा कि बिग बॉस 18 के अगले एपिसोड्स में इस तकरार का क्या असर पड़ता है। क्या ईशा और अविनाश की दोस्ती में दरार आएगी? क्या फराह खान के होस्टिंग के दौरान और भी बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे? बिग बॉस 18 का अगला हफ्ता कई सारे चौंकाने वाले मोड़ लेकर आ सकता है।बिग बॉस 18 के लेटेस्ट अपडेट्स और स्पॉइलर्स के लिए हमसे जुड़े रहें >


Advertisement
Advertisement