Bigg Boss 18: Kamaya Punjabi ने खोली मेकर्स की पोल, Vivian Desena को जीताना चाहते शो !
वहीं अब सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे वो शो के मेकर्स की पोल खोलती दिख रही हैं। काम्या पंजाबी वायरल हो रही वीडियो में बोलती दिख रही हैं की उन्हें शो में जानबूझकर भेजा गया था । इतना ही नहीं ये भी दावा किया जा रहा है की मेकर्स विवियन डीसेना को जिताना चाहते हैं।
08 Jan 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
09:11 AM
)
Follow Us:
बिग बॉस सीज़न 18 में इन दिनों जमकर हाइट वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जल्द ही सलमान खान के इस शो का फिनाले होने वाला है। घर में बचे सभी घरवाले फिनाले में पहुँचने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में शो की ex contestant और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी पहुँची थी। वीकेंड का वार काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना को उनके सुस्त गेम के लिए फटकार लगाई थी। काम्या की ये बातें ना सिर्फ़ विवियन बल्कि उनके फैंस को भी पसंद नहीं आई थी, सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी को काफ़ी ट्रोल किया था । काम्या ने शो में जिस तरह से विवियन को फटकार लगाई थी, वो कई टीवी स्टार्स को भी पसंद नहीं आया था ।
वहीं अब सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे वो शो के मेकर्स की पोल खोलती दिख रही हैं। काम्या पंजाबी वायरल हो रही वीडियो में बोलती दिख रही हैं की उन्हें शो में जानबूझकर भेजा गया था । इतना ही नहीं ये भी दावा किया जा रहा है की मेकर्स विवियन डीसेना को जिताना चाहते हैं।
बता दें कि काम्या पंजाबी ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस की पोल खोलते हुए कहा की - "वो जमाना गया, जब राहुल रॉय बनकर आप बैठे रहोगे और जीत जाओगे। अब चैनल जो चाहता था, वो जिताना चाहते थे उसको तो भेज दिया मुझे कि भाई जाकर हिला दे उसे। कम से कम ट्रॉफी को जस्टिफाई तो कर दें कि हां आखिरी के दो सप्ताह में इसकी गेम बदल गई। अब तो यही विजेता है।"
अब काम्या पंजाबी के इस बयान से तो ऐसा ही लग रहा है की वो मेकर्स की पोल खोलती नज़र आ रही हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के शो पर सवाल उठाए गए हो। इससे पहले भी कई बार बिग बॉस पर सवाल उठ चुके हैं। शो पर कई बार scripted होने का भी आरोप लग चुका है। लेकिन अब क़ाम्या के इस बयान से हंगामा मच गया है।
बता दें कि काम्या पंजाबी कलर्स के शो शक्ति अस्तित्व एहसास की में विवियन डीसेना की माँ का किरदार निभा चुकी हैं। दोनों ने साथ में कई सालों तक काम किया है। बता दें कि शो में हाल ही में चुम और विवियन के बीच टिकट टू फीनाले को लेकर जंग हुई थी । जिसमें विवियन ने जीत हासिल कर टिकट टू फिनाले जीत लिया है और शो के Finalist बन गए हैं।
बता दें कि सलमान खान के शो बिग ब़ॉस सीज़न 18 का ग्रेंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। फ़िलहाल शो में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा , रजत दलाल, चुम , ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, Shrutika और Shilpa Shirodkar बने हुए हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की ये शो कौन जीतता है ।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें