Bigg Boss 18: ‘स्त्री 2’ के सरकटे को शो में लाने के लिए मेकर्स ने बनाया बड़ा TRP प्लान
सलमान खान का विवादित शो ‘बिग बॉस 18’ जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने 'स्त्री 2' के सरकटे सुनील कुमार को भी शामिल करने की कोशिश की है। सुनील ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें शो में शामिल होने का न्योता मिला है।
सलमान खान (Salman Khan ) का कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ जल्द ही दस्तक देने वाला है, अब कुछ ही समय बचा है, ऐसे में इस सीज़न को खास बनाने के लिए शो के मेकर्स ने कई कदम उठाए हैं। हाल ही में, ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने कई टीवी स्टार्स को शो में शामिल होने का इनविटेशन भेजा है। इस बार शो को हर हाल में हिट बनाने के लिए मेकर्स ने कई फेमस चेहरों को कांटेक्ट किया है, और इनमें से एक नाम है 'स्त्री 2' के सरकटे का है ।जी हां ऐसा हमारा नहीं बल्कि खुद सरकटे का कहना है यानी की सुनील कुमार का ।हाल ही में सुनील कुमार ने अपने एक Interview में इस बात का खुलासा किया है।
सुनील कुमार ने कहा - मुझे बिग बॉस की तरफ से कॉल आई है। मुझे अक्टूबर में बिग बॉस ज्वाइन करने के लिए बोला गया है। अब मैं बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने के बारे में सोच रहा हूं।इस समय मैं पुलिस फोर्स में काम कर रहा हूं। ऐसे में बिग बॉस के लिए समय निकाल पाना मेरे लिए काफी कठिन होगा। मुझे इस बारे में पहले मेकर्स से बात करनी पड़ेगी।
सुनील कुमार, जो ‘स्त्री 2’ के लीड एक्टर हैं, ने बताया कि वो इस वक्त पुलिस में काम कर रहे हैं, तो ‘बिग बॉस 18’ के लिए टाइम निकालना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।लेकिन अगर वो शो में आते है तो शो काफी दिलचस्प हो जाएगा।
फिलहाल, सुनील कुमार की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, और दर्शक इसे देखने के लिए लम्बी कतारों में खड़े हैं। इस Success को देखते हुए, ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स भी सुनील कुमार यानी सरकटे को शो में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ सीज़न के बाद से, ‘बिग बॉस’ का कोई भी नया सीज़न दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया है । इसलिए मेकर्स इस बार शो को नए अंदाज़ में पेश करने और उसे हिट बनाने के लिए हर तरीका अपना रहा है।