Advertisement

Bigg Boss 18: BJP नेता Tajinder Bagga को Rajat Dalal ने दी धमकी, बोले - तेरा भूत बना दूंगा

बिग बॉस के घर में जाते ही सभी घरवालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है।दरअसल सोशल मीडिया पर बिग बॉस के एक नया प्रोमो काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमे YouTuber रजत दलाल और तजिंगर बग्गा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता दिख रहा है। शो शुरु होते ही घर में लड़ाई झगड़े भी शुरू हो गए हैं।दरअसल शो के प्रोमो में दिखाया गया है की रजत दलाल और तजिंदर बग्गा साथ में बैठकर बात करते दिख रहे हैं।इस दौरान तजिंगर बग्गा रजत दलाल के एक पुराने विवाद का ज़िक्र छेड़ देते हैं। बिग ब़ॉस के घर में तजिंदर बग्गा ने बाइक इंसीडेंट का मुद्दा उठा दिया। जिसके बाद रजत दलाल ने उन्हें धमकी दे डाली ।
Bigg Boss 18: BJP नेता Tajinder Bagga को Rajat Dalal ने दी धमकी, बोले -  तेरा भूत बना दूंगा
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 का आग़ाज़ हो चुका है। बीते एपिसोड में सलमान ने देश की जनता  को बिग बॉस के 18 में नज़र आने वाले सभी हस्तियों ने रुबरू कराया था।स्टेज पर सलमान ने सभी के काफ़ी हंसी मज़ाक़ किया था। इस बार शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए हैं।लेकिन बिग बॉस के घर में जाते ही सभी घरवालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है।दरअसल सोशल मीडिया पर बिग बॉस का एक नया प्रोमो काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें YouTuber रजत दलाल और तजिंदर बग्गा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता दिख रहा है। शो शुरु होते ही घर में लड़ाई झगड़े भी शुरू हो गए हैं।

तजिंदर बग्गा - रजत दलाल में हुआ झगड़ा !

दरअसल शो के प्रोमो में दिखाया गया है की रजत दलाल और तजिंदर बग्गा साथ में बैठकर बात करते दिख रहे हैं।इस दौरान तजिंगर बग्गा रजत दलाल के एक पुराने विवाद का ज़िक्र छेड़ देते हैं। बिग ब़ॉस के घर में तजिंदर बग्गा ने बाइक इंसीडेंट का मुद्दा उठा दिया। दरअसल रजत दलाल कहते हैं की- चार दिन में चार केस लगे थे मेरे परतभी तजिंदर बग्गा कहते है की- और जो गाड़ी वाला केस हुआ था।इसके बाद रजत ने कहा -पूरे भारत ने वीडियो देखी आपने बाइक गिरते देखी।इसके बाद तजिंदर बग्गा ने कहा - बाइक गिरते देखा ना।तजिंदर बग्गा की ये बात सुनकर ही रजत दलाल का पारा हाइ हो जाता है और वो ग़ुस्से में कहते हैं -मैं बहुत बड़ा गंवार हूं लेकिन प्यार से बात करता हूं. इसलिए प्यार से रहो। तभी तजिंदर बग्गा ने जवाब देते हुए कहा - ऐसा है सारे देश में चला की बाइक गिरी

वहीं ये बात सुनकपर YouTuber का खून इस कदर खौल उठता है की वो तजिंदर बग्गा धमकी तक दे देते हैं।रजत दलाल  इस दौरान बग्धा को धमकी देते हुए कहते हैं - यहां सब देख रहे हैं हिसाब से बात करो,2 मिनट में मैं तेरा भूत बना दूंगा.

बता दें कि कुछ टाइम पहले रजत दलाल का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो 140 की स्पीड से कार से एक बाइकर को टक्कर मार देते हैं और उन्हें इस बात का अफ़सोस तक नहीं हुआ।वायरल हुई वीडियो में कार में उनके साथ एक लड़की भी बैठी थी जो वीडियो बना रही थी और उसने रजत को बताया कि उनकी कार से किसी लड़के को टक्कर लगी। अपनी गलती मानने की बजाय उन्होंने कहा कि ये उनका रोज़ का काम है।रजत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर रजत दलाल को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।अब जब बिग बास के घर में रजत का ये मुद्दा उठाया गया तो उनका पारा हाइ हो गया और इस दौरान भी रजत ने कहा की उनकी कार से बाइकर नहीं गिरा था।

बता दें कि जिस तरह से बिग बॉस सीजन 18 में जमकर बवाल कट रहा है। उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की आने वाले दिनों में शो जमकर हंगामा होने वाला है। बता दें कि इस बार शो की थीम टाइम का तांडव है। इस बार बिग बॉस सभी का Future देख सकेंगे।शो के पहले दिन ही बिग बॉस ने दो Finalist का खुलासा कर दिया है। Alice और Vivian Dsena को मेकर्स ने अभी से Finalist बता दिया है। अब शो में आगे बिग ब़स कौनसे Twist & Turns लेकर आएँगे। वो वाकेई में देखने लायक़ होगा।वैसे फ़िलहाल तो तजिंदर बग्गा और रजत दलाल के झगड़े ने शो का तापमान गर्म कर दिया है।
Advertisement
Advertisement