Bigg Boss 18: Salman Khan इस सीज़न को नहीं करेंगे होस्ट - जानिए वजह
Bigg Boss 18 में सलमान खान इस बार होस्ट नहीं करेंगे। जानें इसके पीछे की वजह और शो की ताज़ा अपडेट्स।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों खबरों में बना हुआ है, और वो इसलिए क्योंकि शो जल्द ही दस्तक देने वाला है। फैंस इस कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, खबरें हैं कि इस बार सलमान खान शो होस्ट नहीं करेंगे। जैसा कि आप जानते हैं, ये रियलिटी टीवी शो हमेशा ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहा है, और इसका एक बड़ा कारण है सलमान खान । तभी तो कई फैंस इस शो को सिर्फ भाईजान के लिए ही देखते हैं। ऐसे में ये खबर फैंस के लिए काफी शॉकिंग है।
बता दें हाल ही में, बिग बॉस OTT 3 खत्म हुआ है और सना मकबूल ने शो जीता। इस बार शो के होस्ट अनिल कपूर थे, लेकिन कई फैंस को सलमान खान की कमी काफी खली। सलमान खान इस बार शो के OTT वर्शन को होस्ट नहीं कर सके क्योंकि वो शूटिंग में Busy थे।उनके बिना ये शो काफी Flop रहा ,लोग सलमान खान को ही शो के होस्ट के रूप में देखना चाहते है।लेकिन अब ये सुनना कि सलमान खान बिग बॉस 18 को भी होस्ट नहीं करेंगे, उनके फैंस के लिए ये बहुत Disappointing है।
हालांकि, अब भी सभी लोगों को उम्मीद है कि सलमान खान बिग बॉस 18 के होस्ट के रूप में लौटेंगे। लेकिन हाल की खबर ने सबको परेशान कर दिया हैं।बता दें सलमान खान को हाल ही में सर्जरी करवानी पड़ी है और फिलहाल उन्हें चलने-फिरने में Problem हो रही हैं। तभी खबरें आ रही है कि वो शो के होस्ट के रूप में नजर नहीं आ पाएंगे। हालांकि, अगर वो समय पर ठीक हो जाते हैं, तो हो सकता है कि वो शो में वापस आ सकें। फिलहाल बिग बॉस 18 के प्रोडक्शन टीम के साथ उनकी बातचीत चल रही है।सलमान खान का शो में वापस आना अभी तय नहीं है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो शो में लौटेंगे कि नहीं।
शो के बारे में बात करें तो, मेकर्स शो को Interesting बनाने के लिए काफी कुछ कर रहे है ।वो कई बड़े - बड़े टीवी स्टार्स को अप्रोच कर रहे है जैसे कि अनीता हस्सनंदानी, सुरभि ज्योति, कनिका मान, शाहीर शेख, समीरा रेड्डी और स्त्री 2 के एक्टर सुनील कुमार को भी संपर्क किया है।बात करे शो के On air डेट कि तो, सलमान खान का शो बिग बॉस 18 इस साल 5 अक्टूबर 2024 को कलर्स टीवी पर प्रीमियर होगा।